Haryana Board (HBSE) Class 9 Science SAT-1 Question Paper 2025 PDF Download. SAT (Students Assessment Test). HBSE Class 9 Science SAT Question Paper 2025. Haryana Board Class 9 Science Students Assessment Test 2024. HBSE Class 9th Science SAT 2025 Answer. Haryana Board Class 9 Students Assessment Test. Haryana Board Class 9 Science SAT Paper 2025 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 9 विज्ञान SAT पेपर 2025.
HBSE Class 9 Science SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-11) carry 2 marks each.
• Questions (12-13) carry 3 marks each.
• Questions (14-15) carry 5 marks each.
1. कोई गैस द्रव में बदल सकती है :
(a) दाब के बढ़ने से और तापमान के घटने से
(b) दाब के घटने से और तापमान के घटने से
(c) दाब के बढ़ने से और तापमान के बढ़ने से
(d) दाब के घटने से और तापमान के बढ़ने से
उत्तर – (a) दाब के बढ़ने से और तापमान के घटने से
A gas can change into a liquid :
(a) due to increase in pressure and decrease in temperature
(b) due to decrease in pressure and decrease in temperature
(c) due to increase in pressure and increase in temperature
(d) due to decrease in pressure and increase in temperature
Answer – (a) due to increase in pressure and decrease in temperature
2. मान लीजिए कि एक लड़का गोल घूमने वाले झूले का आनंद ले रहा है जो 10 m/s की समान गति से चल रहा है, इसका तात्पर्य है कि लड़का :
(a) विराम अवस्था में है
(b) किसी त्वरण से गति नहीं कर रहा
(c) त्वरित गति में है
(d) समान वेग से गति कर रहा है
उत्तर – (c) त्वरित गति में है
Suppose a boy is enjoying a ride on a merry-go-round which is moving with a constant speed of 10 ms/s. It implies that the boy is :
(a) at rest
(b) moving with no acceleration
(c) in accelerated motion
(d) moving with uniform velocity
Answer – (c) in accelerated motion
3. किस कोशिकांग को ‘कोशिका का बिजलीघर’ कहा जाता है?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) राइबोसोम
(c) लाइसोसोम
(d) न्यूक्लियस
उत्तर – (a) माइटोकॉन्ड्रिया
Which cell organelle is known as powerhouse of cell?
(a) Mitochondria
(b) Ribosome
(c) Lysosome
(d) Nucleus
Answer – (a) Mitochondria
4. कोशिका में प्रोटीन का निर्माण किस कोशिकांग में होता है?
उत्तर – राइबोसोम
In which cell organelle, Protein synthesis takes place?
Answer – Ribosomes
5. जब दिए गए तापमान पर विलयन में और अधिक विलय नहीं घोला जा सकता है, तो उसे ………….. विलयन कहा जाता है।
उत्तर – संतृप्त
When no more solute can be dissolved in solution at given temperature is called ………….. solution.
Answer – Saturated
6. एरोसोल के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर – कोहरा और धुआं
Give two examples of Aerosols.
Answer – Fog and smoke
7. पादप कोशिका की सबसे बाहरी झिल्ली/परत ………… होती है।
उत्तर – कोशिका भित्ति
Outermost membrane of plant cell is …..
………
Answer – cell wall
8. अभिकथन (A) : किसी वस्तु का विस्थापन शून्य हो सकता है भले ही उसके द्वारा तय की गई दूरी शून्य न हो।
कारण (R) : विस्थापन प्रारंभिक और अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी है।
उत्तर – अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही है तथा कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।
Assertion (A) : Displacement of an object may be zero even if the distance covered by it is not zero.
Reason (R) : Displacement is the shortest distance between the initial and final position.
Answer – Both Assertion (A) and Reason (R) are true and Reason (R) is the correct explanation of Assertion (A).
9. कारण बताएं :
(a) हम हवा में आसानी से अपना हाथ चला सकते हैं लेकिन ठोस लकड़ी के टुकड़े में चलाने के लिए हमें कराटे में दक्ष होना पड़ेगा।
उत्तर – हवा के कणों के बीच में आकर्षण बल बहत कम होता है, (लगभग नगण्य)। इसलिए हवा के अणु आसानी से काटे जा सकते हैं और हवा में हाथ आसानी से चला सकते हैं जबकि लकड़ी के कणों के बीच में आकर्षण बल अधिक होता है तथा लकड़ी के कण पास-पास होते हैं। अतः हाथ चलाने के लिए कराटे में दक्ष होना चाहिए।
(b) नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ बिना कोई ठोस पदार्थ छोड़े अदृश्य हो जाती है।
उत्तर – नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है क्योंकि नैफ्थलीन एक ऊर्ध्वापातित पदार्थ है जो ठोस से सीधा ही गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।
Give reasons :
(a) We can easily move our hand in air but to do the same through a solid block of wood we need a karate expert.
Answer – The force of attraction between air particles is very low (almost negligible). Therefore air molecules can be easily cut and hands can be easily moved through the air. Whereas the force of attraction between the wood particles is high and the wood particles are close together. Therefore, one must be proficient in karate to use one’s hands.
(b) Naphthalene balls disappear with time without leaving any solid.
Answer – If naphthalene is left to be stored, it disappears with time without leaving any solid substance because naphthalene is a sublimated substance which directly transforms from solid to gaseous state.
10. (a) किस अवस्था में किसी वस्तु के औसत वेग का परिमाण उसकी औसत चाल के बराबर होगा?
उत्तर – जब एक वस्तु अपनी दिशा में बिना कोई परिवर्तन किए एक सीधे पथ पर गति करती है, तब वस्तु के औसत वेग का परिमाण उसकी औसत चाल के बराबर होगा।
Under what condition is the magnitude of average velocity of an object equal to its average speed?
Answer – When an object moves on a straight path without any change in its direction, then the magnitude of the average velocity of the object will be equal to its average speed.
(b) एक गाड़ी का ओडोमीटर क्या मापता है?
उत्तर – तय की गई दुरी
What does the odometer of an automobile measure?
Answer – Distance
11. किन्हीं दो कोशिकांगों के नाम लिखिए जिनका अपना आनुवंशिक पदार्थ होता है।
उत्तर – माइटोकॉन्ड्रिया और क्लोरोप्लास्ट
Name any two cell organelles that have their own genetic material.
Answer – Mitochondria and Chloroplast
12. कोशिका झिल्ली का निर्माण करने वाले लिपिड और प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है?
उत्तर – खुरदरी अंतर्द्रव्यी जालिका पर राइबोसोम लगे होते हैं जो प्रोटीन का संश्लेषण करते हैं। चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका लिपिड का संश्लेषण करती है।
Where are lipids and proteins synthesized that form the cell membrane?
Answer – Ribosomes are attached to the rough endoplasmic reticulum which synthesized the proteins. Smooth endoplasmic reticulum synthesized the lipid.
13. एक गेंद को 20 मीटर की ऊंचाई से गिराया जाता है। यदि उसका वेग 10 m/s2 के एकसमान त्वरण की दर से बढ़ता है तो यह किस वेग से धरातल से टकराएगी? कितने समय पश्चात ये धरातल से टकराएगी?
उत्तर : प्रारंभिक वेग (u) = 0, दूरी (S) = 20 m, त्वरण (a) = 10 m/s2, v = ?, t = ?
v2 – u2 = 2aS
v2 – (0)2 = 2 × 10 × 20
v2 = 400
v = 20 m/s
अब लीजिए, v = u + at
t = (v–u)/a = (20–0)/10 = 2 सेकेंड
अत: गेंद 2 सेकेंड बाद 20 m/s की गति से धरातल से टकराएगी।
A ball is gently dropped from a height of 20 m. If its velocity increases uniformly at the rate of 10 m/s2, with what velocity will it strike the ground? After what time will it strike the ground?
Answer : Initial velocity (u) = 0, distance (S) = 20 m, acceleration (a) = 10 m/s2, v = ?, t = ?
v2 – u2 = 2aS
v2 – (0)2 = 2 × 10 × 20
v2 = 400
v = 20 m/s
Now take, v = u + at
t = (v–u)/a = (20–0)/10 = 2 seconds
Hence, after 2 seconds the ball will hit the ground at a speed of 20 m/s.
14. (a) मिश्रण एवं यौगिक में अंतर स्पष्ट करें ।
उत्तर –
मिश्रण | यौगिक |
1. मिश्रण किसी भी अनुपात में एक साथ बंधे हुए पदार्थों का भौतिक संयोजन है। | 1. यौगिक तत्वों का रासायनिक संयोजन है, जो विशिष्ट अनुपात में एक साथ बंधे होते हैं। |
2. मिश्रण अशुद्ध पदार्थ है। | 2. यौगिक एक शुद्ध पदार्थ है। |
3. उदाहरण: रेत और पानी मिश्रण | 3. उदाहरण: पानी और कार्बन डाइऑक्साइड। |
Differentiate between mixture and compound.
Answer –
Mixture | Compound |
1. The mixture is the physical combination of substances, bonded together in any proportion. | 1. The compound is the chemical combination of elements, bonded together in specific proportion. |
2. The mixture is an impure substance. | 2. The compound is a pure substance. |
3. Example: sand and water |
(b) एक विलयन के 320 g विलायक जल में 40 g साधारण नमक विलेय है। विलयन की सांद्रता का परिकलन करें।
उत्तर – विलेय का द्रव्यमान = 40 g
विलायक का द्रव्यमान = 320 g
विलयन का द्रव्यमान = 320 + 40 = 360 g
विलयन का द्रव्यमान % (सांद्रता) = 40/360 × 100 = 100/9 = 11.1 %
A solution contains 40 g of common salt in 320 g of water. Calculate the concentration in terms of mass By mass percentage of the solution.
Answer – Mass of solute = 40 g
Mass of solvent = 320 g
Mass of solution = 320 + 40 = 360 g
Mass of solution % (concentration) = 40/360 × 100 = 100/9 = 11.1 %
OR
(a) वाष्पीकरण की दर को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं?
उत्तर – तापमान, आद्रता (नमी), हवा की गति, सुतही क्षेत्र
What are the factors affecting the rate of evaporation?
Answer – Temperature, humidity, wind speed, surface area
(b) निम्नलिखित को रासायनिक या भौतिक परिवर्तनों में वर्गीकृत करें :
पेड़ों को काटना, दूध का दही में बदलना, मक्खन का पिघलना, अलमारी में जंग लगना
उत्तर : भौतिक परिवर्तन – पेड़ो का काटना, मक्खन का पिघलना
रासायनिक परिवर्तन – अलमारी में जग लगना, दूध का दही में बदलना
Classify the following as chemical or physical changes :
Cutting trees, turning milk into curd, melting butter, rusting of almirah.
Answer : Physical changes – cutting of trees, melting of butter
Chemical change – Rusting in almirah, milk turning into curd
Answer : Physical changes – Cutting of trees, melting of butter
Chemical change – Rusting in almirah, milk turning into curd
15. (a) पादप कोशिका और जंतु कोशिका के बीच अंतर बताएं।
Differentiate between plant cell and animal cell.
(b) कोशिका को जीवन की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई क्यों कहा जाता है?
Why is cell known as structural and functional unit of life?
OR
(a) प्रोकैरियोटिक और यूकेरियोटिक कोशिका के बीच अंतर बताएं।
Differentiate between Prokaryotic and Eukaryotic Cell.
(b) कोशिका झिल्ली को चयनात्मक पारगम्य क्यों कहा जाता है?
Why is cell membrane known as selectively permeable?