HBSE Class 10 Science SAT-2 Question Paper 2024 Answer Key

Haryana Board (HBSE) Class 10 Science SAT-2 Question Paper 2024 PDF Download. SAT (Student Assessment Test). HBSE Class 10 Science SAT Question Paper 2024. Haryana Board Class 10 Science Student Assessment Test 2024. HBSE Class 10th Science SAT 2024 Answer. Haryana Board Class 10 Students Assessment Test. Haryana Board Class 10 Science SAT Paper 2024 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान SAT पेपर 2024.

HBSE Class 10 Science SAT-2 Question Paper 2024 Answer Key

Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-11) carry 2 marks each.
• Questions (12-13) carry 3 marks each.
• Questions (14-15) carry 5 marks each.

1. कैरोसीन में किस धातु को रखा जाता है?
(a) पोटेशियम
(b) सोडियम
(c) दोनों (a) और (b)
(d) एल्‍यूमिनियम
उत्तर – (c) दोनों (a) और (b)

Which metal is kept in kerosene?
(a) Potassium
(b) Sodium
(c) Both (a) and (b)
(d) Aluminum
Answer – (c) Both (a) and (b)

2. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक क्या है?
(a) एम्पियर
(b) जुल
(c) वाट
(d) कूलाम
उत्तर – (d) कूलाम

What is the S.I. unit of electric charge?
(a) Ampere
(b) Joule
(c) Watt
(d) Coulomb
Answer – (d) Coulomb

3. कार्बन का अपररूप बताए, जो विद्युत का सुचालक है।
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) दोनों
(d) कोई नही
उत्तर – (b) ग्रेफाइट

Explain the allotrope of carbon, which is a good conductor of electricity.
(a) Diamond
(b) Graphite
(c) Both
(d) None
Answer – (b) Graphite

4. एल्डिहाइड का सूत्र है :
(a) >C=O
(b) –CHO
(c) –OH
(d) –COOH
उत्तर – (b) –CHO

The formula of aldehyde is :
(a) >C=O
(b) –CHO
(c) –OH
(d) –COOH
Answer – (b) –CHO

5. 1 kWh = ……… जूल
(a) 3600000
(b) 3600
(c) 360
(d) 0.36000000
उत्तर – (a) 3600000

1 kWh = ……… joule
(a) 3600000
(b) 3600
(c) 360
(d) 0.36000000
Answer – (a) 3600000

6. कक्ष ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाने वाली धातु का नाम बताइए।
(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) सोडियम
(d) लिथियम
उत्तर – (b) पारा

Name the metal found in liquid state at room temperature.
(a) Bromine
(b) Mercury
(c) Sodium
(d) Lithium
Answer – (b) Mercury

7. विद्युतधारा को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है?
उत्तर – एमीटर

By which instrument is electric current measured?
Answer – Ammeter

8. अभिकथन (A) : आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विद्युत का चालन करते हैं।
कारण (R) : जल में मिलने अथवा पिघलने पर आयनिक यौगिक आयन देते हैं और विद्युत का चालन करते हैं।
(a) A और R दोनों सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सत्य हैं परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सत्य है परंतु R असत्य है।
(d) A असत्य है परंतु R सत्य है।
उत्तर – (d) A असत्य है परंतु R सत्य है।

Assertion (A) : Ionic compounds conduct electricity in the solid state.
Reason (R) : When mixed or melted in water, ionic compounds give ions and conduct electricity.
(a) Both A and R are true and R is the correct explanation of A.
(b) Both A and R are true but R is not the correct explanation of A.
(c) A is true but R is false.
(d) A is false but R is true.
Answer – (d) A is false but R is true.

9. धातुओं की अम्ल से अभिक्रिया करने पर क्या होता है? एक उदाहरण दीजिए।
उत्तर – धातुओं की अम्ल से अभिक्रिया करने पर हाइड्रोजन गैस का उत्सर्जन होता है और लवण बनता है। सभी धातुएं अम्ल से इस प्रकार की अभिक्रिया नहीं करतीं।
धातु + तनु अम्ल → लवण + हाइड्रोजन
उदाहरण: Zn + 2HCl → ZnCl2 + H2

What happens when metals react with acid? Give an example.
Answer – When metals react with acid, hydrogen gas is emitted and salt is formed. Not all metals react in this way with acids.
Metal + dilute acid → salt + hydrogen
Example: Zn + 2HCl → ZnCl2 + H2

10. निम्न यौगिक का नाम लिखें :
(i) CH3COOH
Answer – Acetic Acid

(ii) C2H6
Answer – Ethane

11. कार्बन के दो गुणधर्म कौन-से है?
उत्तर – (i) कार्बन परमाणु श्रंखलान – कार्बन के अन्य परमाणुओं के साथ बंधन बनाने की क्षमता को श्रृंखलन कहते हैं। इस गुण की वजह से कार्बन यौगिकों में लंबी श्रृंखलाएं हो सकती हैं।
(ii) कार्बन परमाणु की चतु: संयोजकता – कार्बन की संयोजकता चार होती है, यानी यह चार अन्य परमाणुओं के साथ बंधन बना सकता है।

What are the two properties of carbon?
Answer – (i) Carbon atom Catenation – The ability of carbon to form bonds with other atoms is called catenation. Because of this property carbon compounds can have long chains.
(ii) Tetravalency of carbon atoms – The valency of carbon is four, that is, it can form bonds with four other atoms.

12. विद्युत टोस्टरों तथा विद्युत इस्त्री के तापन अवयव शुद्ध धातु के न बनाकर किसी मिश्रधातु के क्यों बनाए जाते है?
उत्तर – विद्युत् टोस्टरों तथा विद्युत् इस्तरियों के तापन अवयव शुद्ध धातु के न बनाकर एक मिश्रधातु के बनाए जाते है
क्योंकि :
(i) मिश्रधातुओं की प्रतिरोधकता उनकी अवयवी धातुओं की अपेक्षा अधिक होती है।
(ii) इसका गलनांक अधिक होता है।
(iii) उच्च तापमान पर इनका ऑक्सीकरण (दहन) नहीं होता।

Why are the heating elements of electric toasters and electric irons made of some alloy instead of pure metal?
Answer – The heating elements of electric toasters and electric irons are not made of pure metal but of an alloy. Because :
(i) The resistance of alloys is higher than that of their constituent metals.
(ii) Its melting point is high.
(iii) They do not undergo oxidation (combustion) at high temperatures.

13. तीन प्रतिरोध 2 ओम, 3 ओम, 4 ओम है, इसका कुल प्रतिरोध ज्ञात कीजिये यदि ये जुड़े हो :
Three resistances are 2 ohm, 3 ohm, 4 ohm, find their total resistance if they are connected :
(i) श्रेणीक्रम (Series)
Answer : R = R1 + R2 + R3 = 2 + 3 + 4 = 9 ohm

(ii) समांतर (Parallel)
Answer : 1/R = 1/R1 + 1/R2 + 1/R3 = 1/2 + 1/3 + 1/4 = 13/12
R = 12/13 ohm

14. बिजली की तारों पर PVC की परत क्यों चढ़ाई जाती है?
उत्तर – बिजली की तारों पर PVC (Polyvinyl Chloride) की परत चढ़ाई जाती है क्योंकि :
(i) इन्सुलेशन – PVC तारों को विद्युत धारा से सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे यह इंसुलेटिव (अवरोधक) कार्य करता है और विद्युत का प्रवाह तार से बाहर नहीं होने देता। इस प्रकार, यह शॉर्ट सर्किट और अन्य विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव करता है।
(ii) जल और रासायनिक प्रतिरोध – PVC परत पानी और अधिकांश रासायनिक पदार्थों से प्रभावित नहीं होती, जिससे यह तारों को नमी, धूल, और अन्य पर्यावरणीय क्षति से बचाती है।
(iii) लचीलेपन और सुरक्षा – PVC तारों को लचीला बनाता है और उपयोग के दौरान तारों को तोड़ने से बचाता है। यह उच्च तापमान और आक्रामक परिस्थितियों में भी अपनी संरचना बनाए रखता है।
इसलिए, PVC की परत बिजली की तारों की सुरक्षा, कार्यक्षमता और दीर्घायु को बढ़ाती है।

Why is PVC coated on electrical wires?
Answer – PVC (Polyvinyl Chloride) layer is applied on electrical wires because :
(i) Insulation – PVC provides protection to the wires from electric current, due to which it acts as an insulative (barrier) and does not allow the flow of electricity to go out of the wire. Thus, it prevents short circuits and other electrical accidents.
(ii) Water and chemical resistance – The PVC layer is not affected by water and most chemicals, thus protecting the wires from moisture, dust, and other environmental damages.
(iii) Flexibility and safety – PVC makes the wires flexible and prevents the wires from breaking during use. It maintains its structure even under high temperatures and aggressive conditions.
Therefore, the PVC layer enhances the safety, functionality and longevity of the electrical cables.

15. धातुओं और अधातुओं को उनके भौतिक गुणों के आधार पर अंतर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर –

धातु अधातु
1. धातुएँ ऊष्मा और विद्युत की सुचालक होती हैं। 1. अधातुएँ सामान्यतः ऊष्मा और विद्युत की कुचालक होती हैं (ग्रेफाइट को छोड़कर)।
2. ये चमकदार एवं चमकीली होती हैं। 2. ये चमकदार नही होती एवं चमकीली भी नहीं होती हैं।
3. धातुएँ सामान्यतः आघातवर्ध्य एवं तन्य होती हैं। 3. अधातुएँ आम तौर पर भंगुर होती हैं और छोटे टुकड़ों में टूट सकती हैं।
4. धातुएँ बहुत कठोर होती हैं (सोडियम को छोड़कर)। 4. अधातुएँ नरम होती हैं (हीरे को छोड़कर)।
5. उदाहरण: तांबा, चांदी, सोना आदि। 5. उदाहरण: कार्बन, ऑक्सीजन, सल्फर आदि।

 

Differentiate between metals and non-metals on the basis of their physical properties.
Answer –

Metals Non metals
1. Metals are good conductors of heat and electricity. 1. Non metals are generally bad conductors of heat and electricity (except graphite).
2. These are shiny and lustrous. 2. These are not shiny and non lustrous.
3. Metals are generally malleable and ductile. 3. Non metals are generally brittle and can break down into smaller pieces.
4. Metals are very hard (except sodium). 4. Non metals are soft (except diamonds).
5. Example: Copper, silver, gold etc. 5. Example: Carbon, oxygen, sulphur etc.

 

Leave a Comment

error: