Haryana Board (HBSE) Class 9 Science SAT-2 Question Paper 2024 PDF Download. SAT (Student Assessment Test). HBSE Class 9 Science SAT Question Paper 2024. Haryana Board Class 9 Science Students Assessment Test 2024. HBSE Class 9th Science SAT 2024 Answer. Haryana Board Class 9 Students Assessment Test. Haryana Board Class 9 Science SAT Paper 2024 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 9 विज्ञान SAT पेपर 2024.
HBSE Class 9 Science SAT-2 Question Paper 2024 Answer Key
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-11) carry 2 marks each.
• Questions (12-13) carry 3 marks each.
• Questions (14-15) carry 5 marks each.
1. डाल्टन का परमाणु सिद्धांत किन नियमों पर आधारित था?
(a) भौतिक संयोजन
(b) रासायनिक संयोजन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) जैविक संयोजन
उत्तर – (b) रासायनिक संयोजन
On what rules was Dalton’s atomic theory based?
(a) Physical combination
(b) Chemical combination
(c) Both (a) and (b)
(d) Biological combination
Answer – (b) Chemical combination
2. परमाणु त्रिज्या को किस में मापा जाता है?
(a) नैनोमीटर (nm)
(b) सेंटीमीटर (cm)
(c) डेकामीटर (dm)
(d) पिकोमीटर (pm)
उत्तर – (d) पिकोमीटर (pm)
What is atomic radius measured in?
(a) Nanometer (nm)
(b) Centimeter (cm)
(c) Decameter (dm)
(d) Picometer (pm)
Answer – (d) Picometer (pm)
3. रदरफोर्ड का अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग किसकी खोज के लिए उत्तरदायी था?
(a) परमाणु केंद्रक
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन
उत्तर – (a) परमाणु केंद्रक
Rutherford’s alpha particle scattering experiment was responsible for whose discovery?
(a) Atomic nucleus
(b) Electron
(c) Proton
(d) Neutron
Answer – (a) Atomic nucleus
4. एल्युमिनियम ऑक्साइड का सूत्र ………….. होता है।
उत्तर – Al2O3
The formula of aluminum oxide is …………..
Answer – Al2O3
5. आयोडीन के रेडियोधर्मी समस्थानिक का इस्तेमाल ………….. बनाने में होता है। इसका उपयोग दवा के रूप में होता है।
उत्तर – आयोडीन-131
Radioactive isotope of iodine is used to make …………. . It is used as medicine.
Answer – Iodine-131
6. जल का आण्विक द्रव्यमान बताओ।
उत्तर – H2O = (2×1) + (1×16) = 18 u
Tell the molecular mass of water.
Answer – H2O = (2×1) + (1×16) = 18 u
7. कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं?
उत्तर – ऊर्जा
What is the ability to work called?
Answer – Energy
8. अभिकथन (A) : ओजोन (O3) की परमाणुकता तीन है।
कारण (R) : ओजोन के एक अणु में तीन परमाणु है।
(a) कथन A और कारण R दोनों सत्य है तथा R, A को सही व्याख्या है।
(b) कथन A और कारण R दोनों सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सत्य है परन्तु R असत्य है।
(d) A असत्य है परन्तु R सत्य है।
उत्तर – (a) कथन A और कारण R दोनों सत्य है तथा R, A को सही व्याख्या है।
Assertion (A) : The atomicity of ozone (O3) is three.
Reason (R) : There are three atoms in one molecule of ozone.
(a) Both statement A and reason R are true and R is the correct explanation of A.
(b) Both statement A and reason R are true and R is not the correct explanation of A.
(c) A is true but R is false.
(d) A is false but R is true.
Answer – (a) Both statement A and reason R are true and R is the correct explanation of A.
9. औसत शक्ति को परिभाषित कीजिए।
उत्तर – औसत शक्ति, कुल किए गए कार्य और कुल लिए गए समय के अनुपात को कहते हैं। औसत शक्ति को मापने की SI इकाई वाट है। औसत शक्ति का सूत्र P = ΔW / ΔT
Define average power.
Answer – Average power is the ratio of total work done and total time taken. The SI unit of measuring average power is the watt. Formula of average power P = ΔW / ΔT
10. एक लैंप 1000 J विद्युत ऊर्जा 10 s में व्यय करता है। इसकी शक्ति कितनी है?
उत्तर – शक्ति = कार्य / समय
P = W / T = 1000 / 10 = 100 वाट
A lamp consumes 1000 J of electrical energy in 10 s. What is its power?
Answer – Power = Work / Time
P = W / T = 1000 / 10 = 100 watts
11. 12 gm ऑक्सीजन को मोल में परिवर्तित कीजिए।
उत्तर – ऑक्सीजन के 1 मोल का द्रव्यमान = मोलर द्रव्यमान (M) = 2 × 16 = 32 g
ऑक्सीजन के मोल (n) = m / M = 12 / 32 = 0.375 मोल
Convert 12 gm oxygen into moles.
Answer – Mass of 1 mole of oxygen = Molar mass (M) = 2 × 16 = 32 g
Moles of oxygen (n) = m / M = 12 / 32 = 0.375 mole
12. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा क्या होती है? किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा के लिए व्यंजक लिखो।
उत्तर – गतिज ऊर्जा वह ऊर्जा है जो किसी वस्तु में उसकी गति के कारण होती है। किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा एक निश्चित वेग से गति करने के लिए आवश्यक प्रयास के बराबर होती है। किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को गतिज ऊर्जा कहते हैं।
गतिज ऊर्जा = 1/2 mv2
जहाँ, m = वस्तु का द्रव्यमान
v = वस्तु की चाल या वेग
What is the kinetic energy of an object? Write an expression for the kinetic energy of an object.
Answer – Kinetic energy is the energy that an object possesses due to its motion. The kinetic energy of an object is equal to the effort required to move it at a certain velocity. The energy contained in an object due to its motion is called kinetic energy.
Kinetic Energy (KE) = 1/2 mv2
Where, m = mass of the object
v = speed or velocity of the object
13. समस्थानिक किसे कहते हैं? हाइड्रोजन के समस्थानिक भी लिखो।
उत्तर – जिन परमाणुओं का परमाणु क्रमांक एक जैसा होता है, लेकिन उनका परमाणु भार अलग-अलग होता है, उन्हें समस्थानिक कहते हैं. हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक हैं: प्रोटियम (1H1), ड्यूटेरियम (2H1 या D), ट्रिटियम (3H1 या T)
What is called isotope? Also write the isotopes of hydrogen.
Answer – Atoms which have the same atomic number but have different atomic weights are called isotopes. Hydrogen has three isotopes : protium (1H1), deuterium (2H1 or D), tritium (3H1 or T)
14. इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के गुणों की तुलना कीजिए।
Compare the properties of electron, proton and neutron.
Answer –
15. निम्न के सूत्र लिखिए :
Write the formula for the following :
(i) सोडियम ऑक्साइड (Sodium oxide)
Answer : Na2O
(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड (Aluminum chloride)
Answer : AlCl3
(iii) सोडियम सल्फाइड (Sodium sulphide)
Answer : Na2S
(iv) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (Magnesium hydroxide)
Answer : Mg(OH)2
(v) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
Answer : NaCl