Class 11 Geography Half Yearly Question Paper 2023 Answer Key (NCERT Based)
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-15) carry 1 mark each.
• Questions (16-18) carry 2 marks each.
• Questions (19-21) carry 3 marks each.
• Questions (22-23) carry 5 marks each.
1. निम्नलिखित में कौन सी वस्तु की आकृति पृथ्वी की आकृति से मिलती जुलती है?
(a) क्रिकेट गेंद
(b) टेनिस गेंद
(c) संतरा
(d) सीताफल
उत्तर – (c) संतरा
2. निम्नलिखित में से किस शहर में दिन सबसे लंबा होता है?
(a) तिरुवंतपुरम
(b) चंडीगढ
(c) हैदराबाद
(d) नागपुर
उत्तर – (b) चंडीगढ
3. पोलर फ्लींग बल निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) पृथ्वी का परिक्रमण
(b) पृथ्वी का घूर्णन
(c) गुरुत्वाकर्षण
(d) ज्वारीय बल
उत्तर – (b) पृथ्वी का घूर्णन
4. मलबा अवधाव को निम्न में से किस श्रेणी में सम्मिलित किया जा सकता है?
(a) भूस्खलन
(b) मंद प्रवाही वृहद संचलन
(c) तीव्र प्रवाही वृहद संचलन
(d) अवतलन
उत्तर – (c) तीव्र प्रवाही वृहद संचलन
5. एक गहरी घाटी जिसकी विशेषता सीढीनुमा खड़े ढ़ाल होते हैं किस नाम से जानी जाती है?
(a) U-आकार की घाटी
(b) गॉर्ज
(c) अंधी घाटी
(d) कैनियन
उत्तर – (d) कैनियन
6. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में मौजूद है?
(a) ऑक्सीजन
(b) ऑर्गन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर – (c) नाइट्रोजन
7. निम्नलिखित में से वह प्रक्रिया कौन सी है जिसके द्वारा जल द्रव से गैस में बदल जाता है?
(a) संघनन
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) वाष्पीकरण
(d) अवक्षेपण
उत्तर – (c) वाष्पीकरण
8. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे छोटा महासागर है?
(a) हिंद महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
उत्तर – (b) आर्कटिक महासागर
9. महासागरीय जल की ऊपर व नीचे की गति को किस नाम से जाना जाता है :
(a) ज्वार
(b) धाराएं
(c) तरंग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a) ज्वार
10. निम्नलिखित में से कौन जैवमंडल में शामिल है ?
(a) केवल पौधे
(b) जैव व अजैव दोनों
(c) केवल प्राणी
(d) सभी जीवित जीव
उत्तर – (b) जैव व अजैव दोनों
11. पृथ्वी सम्मेलन ……….. में हुआ था। (मैक्सिको / ब्राजील)
उत्तर – ब्राजील
12. मानचित्र पर समान …………. वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएं समदाब रेखाएं कहलाती हैं। (तापमान / वायुदाब)
उत्तर – वायुदाब
13. पृथ्वी पर जीवन 3 अरब 80 करोड़ वर्ष पहले आरंभ हुआ था। (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य
14. टोपाज कठोरतम शैल है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – असत्य
15. मीथेन गैस एक ग्रीनहाउस गैस है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य
16. भूगर्भीय तरंगे क्या हैं?
उत्तर – भूगर्भीय तरंगें उद्गम केंद्र से ऊर्जा मुक्त होने के दौरान पैदा होती हैं और पृथ्वी के अंदरूनी भाग से होकर सभी दिशाओं में आगे बढ़ती हैं, इसलिए इन्हें भूगर्भिक तरंगें कहा जाता है। भूगर्भीय तरंगें दो प्रकार की होती हैं। इन्हें ‘P’ तरंगें व ‘S’ तरंगें कहा जाता है।
17. मरुस्थलीय क्षेत्रों में पवन अपना कार्य कैसे करती है?
उत्तर – उष्ण मरुस्थलीय क्षेत्रों में पवन रेत के कण उड़ाकर अपने आस-पास की चट्टानों का कटाव-इँटाव करते हैं, जिससे कई स्थलाकृतियों का निर्माण होता है। मरुस्थलीय धरातल शीघ्र गर्म और ठंडे हो जाते हैं। ठंडी और गर्मी से चट्टानों में दरारें पड़ जाती हैं जो बाद में खंडित होकर पवनों द्वारा अपरदित होती रहती हैं।
18. पृथ्वी के तापमान के वितरण को प्रभावित वाले किन्हीं दो कारकों का नाम लिखिए।
उत्तर – ऊँचाई, स्थल व जल, अक्षांश
19. क्या आप अपने विद्यालय में वन महोत्सव समारोह का आयोजन करते हैं? हम इतना पौधारोपण क्यों करते हैं? वृक्ष किस प्रकार पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखते हैं?
उत्तर – हम अपने विद्यालय में वन-महोत्सव समारोह का आयोजन करते हैं, जिसमें पौधों को विद्यालय के प्रांगण में लगाने का अभियान चलाया जाता है। पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते हैं, जोकि पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखते हैं।
20. शैल से आप क्या समझते है? शैल के तीन प्रमुख प्रकार के नाम बताइए।
उत्तर – पृथ्वी की पर्पटी बनाने वाले खनिज पदार्थ के किसी भी प्राकृतिक पिंड को शैल कहते हैं। शैल विभिन्न रंग, आकार एवं गठन की हो सकती हैं। मुख्य रूप से शैल तीन प्रकार की होती हैं – आग्नेय शैल, अवसादी शैल एवं कायांतरित शैल।
21. पारिस्थितिकी से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – जीवधारियों का आपस में व उनका भौतिक पर्यावरण से अंतर्संबंधों का वैज्ञानिक अध्ययन ही पारिस्थितिकी है।
22. बिग बैंग सिद्धांत का विस्तार पूर्वक वर्णन करें।
उत्तर – बिग बैंग सिद्धान्त के अनुसार लगभग 13.7 अरब वर्ष पूर्व ब्रह्मांड सिमटा हुआ था। इसमें हुए एक विस्फोट के कारण इसमें सिमटा हर एक कण फैलता गया जिसके फलस्वरूप ब्रह्मांड की रचना हुई। यह विस्तार आज भी जारी है जिसके चलते ब्रह्मांड आज भी फैल रहा है। इस धमाके में अत्यधिक ऊर्जा का उत्सजर्न हुआ।
अथवा
महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत के पक्ष में दिए गए प्रमाणों का वर्णन करें।
उत्तर – महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत की मूलभूत मान्यता थी कि सभी महाद्वीप कार्बोनिफेरस युग में एक भूखंड के रूप में आपस में जुड़े हुए थे तथा यह भूखंड एक बड़े महासागर से घिरा हुआ था। उन्होंने इस बड़े महाद्वीप को पेंजिया नाम दिया, जिसका तात्पर्य है – संपूर्ण पृथ्वी, जबकि विशाल महासागर का पैथालासा कहा, जिसका अर्थ है – जल ही जल।
23. हमारी पृथ्वी भू आकृतिक प्रक्रियाओं के दो विरोधात्मक वर्गों के खेल का मैदान है। विवेचना कीजिए।
उत्तर – हिर्जात शक्तियाँ ऊंची भूमि को अपक्षय करके बेसिन या निचले क्षेत्रों को भरता है। तो हम कह सकते हैं कि आंतरिक बल भू-आकृतियों को ऊपर उठाने का काम करता है और बहिर्जात बल भू-आकृतियों को समतल करने का काम करता है ; इसलिए, हमारी पृथ्वी भू-आकृति प्रक्रियाओं के इन दो विरोधी समूहों का खेल का मैदान है।
अथवा
वायुमंडल की संरचना का चित्र खींच कर इसकी व्याख्या करे।
उत्तर – वायुमण्डल की संरचना के खींचे गए चित्र में वायुमण्डल को पाँच निम्नलिखित संस्तरों में विभक्त दिखाया गया है : क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल, बाह्यमण्डल।
