Road Safety (Sadak Surksha) Paper. सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता पेपर (Level – I, II, III, IV)
Exam Date : 20 Nov 2025
1. यातायात के नियमों व कानूनों का क्या उद्देश्य है?
(क) सड़कों / मार्गों को और अधिक सुरक्षित बनाना व दुर्घटनाओं में कमी लाना
(ख) गैर जिम्मेदार चालकों में अनुशासन की भावना पैदा करना
(ग) दोनों (क) एवं (ख)
(घ) चालकों को बेवजह परेशान करना
उत्तर – (ग) दोनों (क) एवं (ख)
2. आपके माता-पिता द्वारा गाड़ी चलाते समय निम्नलिखित में से क्या करना चाहिए?
(क) बच्चों को हमेशा पिछली सीट पर बैठायें
(ख) हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें
(ग) फस्ट एड किट वाहन में रखें
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
3. अपने माता-पिता के साथ गाड़ी में सफर करते समय आप–
(क) गाड़ी की खिड़की से शरीर का कोई अंग बाहर ना निकाले
(ख) सीट बैल्ट का प्रयोग न करें
(ग) चॉकलेट न खायें
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (क) गाड़ी की खिड़की से शरीर का कोई अंग बाहर ना निकाले
4. निम्नलिखित में से क्या प्रतिबन्धित है?
(क) प्रैशर हॉर्न का
(ख) चालक द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग
(ग) मोटर साईकिल चलाते हुए हैलमेट का प्रयोग
(घ) दोनों (क) एवं (ख)
उत्तर – (घ) दोनों (क) एवं (ख)
5. बहुत गर्म मौसम में सड़क की सतह नरम हो जाती है जो कि निम्नलिखित में किसे ज्यादा प्रभावित करेगी?
(क) सस्पैन्शन
(ख) सटियरिंग व ब्रेक
(ग) निकासी व्यवस्था
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (ख) सटियरिंग व ब्रेक
6. आपको आदेशात्मक चिन्हों का हमेशा पालन करना चाहिये। ये चिन्ह ज्यादातर निम्नलिखित आकृति में होते है :
(क) हरे आयताकार
(ख) लाल तिकोना
(ग) नीला आयताकार
(घ) लाल गोलाकार
उत्तर – (घ) लाल गोलाकार
7. मिरर सामान्यतः उत्तल क्यों होते हैं? क्योंकि
(क) ये ज्यादा दृष्टि क्षेत्र प्रदान करते हैं।
(ख) ये ब्लाईंड स्पॉट को पूर्णतः कवर कर लेते हैं।
(ग) इनसे हमें पीछे आने वाले वाहनों की गति का आसानी से अन्दाजा हो जाता है।
(घ) ये पीछे आने वाले वाहनों को बड़ा करके दिखाते हैं।
उत्तर – (क) ये ज्यादा दृष्टि क्षेत्र प्रदान करते हैं।
8. कवर नोट निम्नलिखित में से कौन-से दस्तावेज से पहले जारी किया जाता है?
(क) ड्राईविंग लाईसैन्स
(ख) बीमा प्रमाण-पत्र
(ग) पंजीकरण दस्तावेज
(घ) वाहन टैक्स प्रमाण-पत्र
उत्तर – (ख) बीमा प्रमाण-पत्र
9. सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का उद्देश्य क्या है?
(क) बच्चों का मनोरंजन करना
(ख) बच्चों के माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना
(ग) बच्चों पर अतिरिक्त पाठ्यक्रम का बोझ डालना
(घ) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर – (ख) बच्चों के माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना
10. निम्नलिखित में से किस वाहन को रास्ते का अधिकार प्राप्त है?
(क) फौजी ट्रक
(ख) स्कूल बस
(ग) एम्बुलैस
(घ) दोनों (क) एवं (ख)
उत्तर – (ग) एम्बुलैस
11. मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय एक चालक को क्या करना चाहिए?
(क) सतर्क रहे
(ख) आती हुई ट्रेन से पहले निकलनें की कभी कोशिश ना करें
(ग) दोनों (क) एवं (ख)
(घ) गति बढ़ाकर ट्रेन से पहले पार करें
उत्तर – (ग) दोनों (क) एवं (ख)
12. बच्चों को पैदल स्कूल जाते समय हमेशा–
(क) फूटपाथ पर चलना चाहिए
(ख) सड़क पर कभी भी दौड़ना नहीं चाहिए
(ग) जैबरा क्रासिंग का प्रयोग करना चाहिए तथा यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
13. आप अपने मम्मी-पापा के साथ गाड़ी में जा रहें है तो आप गाड़ी को ट्रैफिक सिग्नल पर कहां रोकेगें?
(क) स्टाप लाईन से पहले
(ख) स्टाप लाईन के बाद
(ग) जेबरा क्रासिंग पर
(घ) स्टॉप लाइन से आधा आगे आधा पहले
उत्तर – (क) स्टाप लाईन से पहले
14. पैदल सड़क पार करने का सही तरीका निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(क) बिना देखे दौड़कर
(ख) सावधानीपूर्वक दाहिने, बायें व फिर दाहिने देखकर
(ग) वाहनों के बीच में से
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (ख) सावधानीपूर्वक दाहिने, बायें व फिर दाहिने देखकर
15. आपको गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन कब प्रयोग करना चाहिये?
(क) जब आप सुरक्षित स्थान पर रुकें हों
(ख) जब आप धीमी गति से चल रहे हों
(ग) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाहन
(घ) कम यातायात में
उत्तर – (क) जब आप सुरक्षित स्थान पर रुकें हों
16. निजी वाहनों में नम्बर प्लेट पर नम्बर किस पृष्ठभूमि पर व किस रंग में लिखे होने चाहिए।
(क) काले नम्बर सफेद पृष्ठभूमि पर
(ख) सफेद नम्बर काली पृष्ठभूमि पर
(ग) काले नम्बर पीली पृष्ठभूमि पर
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (क) काले नम्बर सफेद पृष्ठभूमि पर
17. किसी आपातकालीन वाहन के सायरन की आवाज सुनने पर आपको क्या करना चाहिए?
(क) हॉर्न बजाना चाहिए
(ख) वाहन को बांयी तरफ रखें जब तक आपातकालीन वाहन निकले
(ग) आपातकालीन वाहन को जाने दें व नजदीक से इसका पीछा करें
(घ) तुरन्त अपना वाहन रोकें
उत्तर – (ख) वाहन को बांयी तरफ रखें जब तक आपातकालीन वाहन निकले
18. निम्नलिखित में क्या-क्या वाहन के रुकने की दूरी को प्रभावित करते हैं?
(क) बाहन की गति
(ख) वाहन के टायर
(ग) मौसम
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
19. आप कोहरे में ड्राईव कर रहे है और आपके पीछे आ रहा वाहन काफी नजदीक है ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए?
(क) अपने वाहन की खतरातूचक बत्तियाँ बुझा देनी चाहिए
(ख) खतरासूचक बत्तियाँ जलाएँ एवं सुरक्षा हेतु ज्यादा सतर्क रहें
(ग) अपने वाहन की रफ्तार तेज करके आगे निकल जाएं
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (ख) खतरासूचक बत्तियाँ जलाएँ एवं सुरक्षा हेतु ज्यादा सतर्क रहें
20. निम्नलिखित में से किस दोपहिया वाहन चालक को हैल्मेट पहनने की छूट है?
(क) पगड़ी धारी सिख
(ख) सिपाही
(ग) फौजी
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (क) पगड़ी धारी सिख
21. निम्मलिखित में से सड़क दुर्घटनाओं का सबसे प्रबल कारण कौन-सा है?
(क) चालकों की लापरवाही या गलती
(ख) वाहन की खराबी
(ग) खराब सड़क व मौसम के कारण
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (क) चालकों की लापरवाही या गलती
22. ड्राइविंग तीन बातों का योग है। इनका सही कम क्या है?
(क) सोचें, करें और देखें
(ख) देखें, सोचें और करें
(ग) करें, सोचें और देखें
(घ) देखें, करें और सोचें
उत्तर – (ख) देखें, सोचे और करें
23. आपकी गाड़ी रिवर्स नहीं करनी चाहिए–
(क) व्यस्त मार्ग पर
(ख) एक तरफा मार्ग पर
(ग) गोल चक्कर पर
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
24. 16-20 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्ति कौन-सा वाहन नहीं चला सकते?
(क) कार
(ख) ट्रक
(ग) मोपेड
(घ) स्कूटर
उत्तर – (ख) ट्रक
25. ओवरटेक करने की कोशिश न करे, यदि–
(क) आपके सामने वाला वाहन धीरे चल रहा हो
(ख) रात में पूर्ण रोशनी वाली सड़क पर
(ग) मुख्य मार्गों पर
(घ) पीछे वाले वाहन ने आपको ओवरटेक करना शुरू कर दिया हो
उत्तर – (घ) पीछे वाले वाहन ने आपको ओवरटेक करना शुरू कर दिया हो
26. यदि आप बिना वैद्य ड्राइविंग लाइसैंस के बिना वाहन चला रहे है तथा आपका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है, तो बीमा कम्पनी आपको–
(क) नुकसान का आंशिक बीमा देगी
(ख) नुकसान का पूर्ण बीमा देगी
(ग) कोई बीमा नहीं देगी
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (ग) कोई बीमा नहीं देगी
27. निम्नलिखित में से सड़क संकेत के प्रकार कौन-से हैं?
(क) अनिवार्य संकेत
(ख) चेतावनी संकेत
(ग) सूचक संकेत
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
28. निम्नलिखित में से किसको रास्ते का अधिकार नहीं है?
(क) मुख्य मार्ग पर चलने वाला वाहन
(ख) आपातकालीन वाहन
(ग) छोटी सड़क से मुख्य मार्ग पर आने वाला वाहन
(घ) जेबरा पार पथ पर चलने वाला व्यक्ति
उत्तर – (ग) छोटी सड़क से मुख्य मार्ग पर आने वाला वाहन
29. मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार प्रशिक्षु लाईसेंस की वैद्यता कितनी है?
(क) 20 साल
(ख) 6 महिने
(ग) 3 महिने
(घ) 18 साल
उत्तर – (ख) 6 महिने
30. किसी अनियन्त्रित चौराहे पर आगे बढ़ने को किसे प्राथमिकता है?
(क) बड़े वाहन को
(ख) छोटे वाहन को
(ग) बायीं तरफ से आ रहे वाहनों को
(घ) दायीं तरफ से आ रहे वाहनों को
उत्तर – (घ) दायीं तरफ से आ रहे वाहनों को
Exam Date : 15 Oct 2025
1. बस स्टॉप पर एक बस आपसे आगे खड़ी है और उसका दाँया इन्डीकेटर जल रहा है तो आप
(क) अपने वाहन की हैड लाईट जलायेगें, बुझायेगें और रफतार तेज करेगें
(ख) हॉर्न बजायेगें एवं उस बस के ड्राईवर को रूकने का संकेत देगें
(ग) रफतार कम करेंगे, हॉर्न बजायेगें एवं रूकने के लिए तैयार रहेगें
(घ) हॉर्न बजायेगें और साथ ही उसी गत्ति से आगे बढ़ते रहेगें
उत्तर – (ग) रफतार कम करेंगे, हॉर्न बजायेगें एवं रूकने के लिए तैयार रहेगें
2. लम्बे सफर में नींद आने की दशा में आप क्या करेंगे?
(क) गाड़ी चलाते रहेंगे
(ख) सुरक्षित जगह पर गाड़ी रोककर उतरे, हाथ पैरों को धोड़ा आराम दें
(ग) गाड़ी के बाहर इधर-उधर देखकर ध्यान बँटाऐंगे
(घ) बार-बार हॉर्न बजाएंगे
उत्तर – (ख) सुरक्षित जगह पर गाड़ी रोककर उतरे, हाथ पैरों को धोड़ा आराम दें
3. रात के समय बिना रोशनी वाली सड़क पर धीमी गति से चल रहे वाहन का पीछा कर रहे चालक को क्या करना चाहिए?
(क) डिप हैड लाईट का प्रयोग करना चाहिए
(ख) हैड लाईट फ्लैश करनी चाहिए
(ग) लाईट बन्द कर देनी चाहिए
(घ) हैड लाईट को हाई बीम पर कर लेना चाहिए
उत्तर – (क) डिप हैड लाईट का प्रयोग करना चाहिए
4. क्या सड़क पर वाहन का दरवाजा खोलते समय आपकी कोई जिम्मेदारी होती है?
(क) ड्राइवर जब चाहे अपना दरवाजा खोल सकता है
(ख) हां, आपको दरवाजा नहीं खोलना चाहिए, यदि सड़क पर चलने वाले या पीछे से आने वाले यातायात के लिए खतरे की संभावना हो
(ग) नहीं, पीछे से आने वाले यातायात को रूकना जरूरी है यदि बीच में दरवाजा खुला हो
(घ) नहीं, इस स्थिति के लिए कोई नियम नहीं है
उत्तर – (ख) हां, आपको दरवाजा नहीं खोलना चाहिए, यदि सड़क पर चलने वाले या पीछे से आने वाले यातायात के लिए खतरे की संभावना हो
5. गाड़ी की रफ्तार कब कम कर लेनी चाहिए?
(क) स्कूल के नजदीक आते वक्त
(ख) यदि सड़क गीली हो
(ग) किसी मोड़ पर या पहाड़ी से उतरते वक्त
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
6. कुछ चीजें जो आपकी गाड़ी के अंदर के भागों में लटकी होती है, वे ड्राईविगं में ………..
(क) सुधार लाती है
(ख) आपके ध्यान को भंग कर सकती है
(ग) आपके दृष्टि क्षेत्र को बढ़ाती है
(घ) आपकी एकाग्रता को बढ़ाती है
उत्तर – (ख) आपके ध्यान को भंग कर सकती है
7. आपके आगे चल रही गाड़ी पर ‘L’ का मार्क है, इसका क्या अर्थ है?
(क) गाड़ी पुरानी है
(ख) भारी वाहन है
(ग) प्रशिक्षु चालक गाड़ी चला रहा है
(घ) चालक बुजुर्ग व्यक्ति है
उत्तर – (ग) प्रशिक्षु चालक गाड़ी चला रहा है
8. यदि एक लग्बा व भारी सामान से भरा हुआ ट्रक आपकी कार को ओवरटेक करने में समय लगा रहा है तो आप क्या करेगें?
(क) अपनी कार की गति बढ़ायेगें
(ख) अपनी कार की गति धीमी करे
(ग) अपनी कार की गति बनाये रखेगें
(घ) अपनी कार की दिशा बदलेगें
उत्तर – (ख) अपनी कार की गति धीमी करे
9. कोई अन्य ड्राईवर जब अपनी गाड़ी की हैडलाइट आप की तरफ फ्लैश करे तो इसका क्या अर्थ है?
(क) आगे स्पीड लिमिट को चैक करने के लिए कोई पुलिस अधिकारी है
(ख) वह आपको रास्ता दे रहा है
(ग) वह सड़क पर अपनी स्थिति या मौजूदगी की चेतावनी देना चाहता है
(घ) आपकी गाड़ी की किसी खराबी पर इशारा कर रहा है
उत्तर – (ग) वह सड़क पर अपनी स्थिति या मौजूदगी की चेतावनी देना चाहता है
10. चौराहे पर लाल यातायात बत्ती का अर्थ है-
(क) आपको सफेद ‘स्टॉप लाइन’ से पीछे ही रुकना है
(ख) आप सीधे जा सकते है
(ग) आप दाँये मुड़ सकते है
(घ) आपको धीमे होना है
उत्तर – (क) आपको सफेद ‘स्टॉप लाइन’ से पीछे ही रुकना है
11. निम्नलिखित में किस परिस्थिति में वाहन नहीं चलाना चाहिए?
(क) बहुत ज्यादा थकान होने पर
(ख) बीमारी या घायल अवस्था में
(ग) बहुत ज्यादा गुस्से या विचलित अवस्था में
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
12. गोलचक्कर से सीधे जाने के लिए किस लेन में रहना चाहिए?
(क) किसी भी लेन में
(ख) दाईं लेन में
(ग) बीच की लेन में
(घ) बाईं लेन में
उत्तर – (ग) बीच की लेन में
13. निम्नलिखित में कौन-सी सतह / सड़क पर ब्रेकिंग दूरी सामान्य की अपेक्षा कई गुणा होती है?
(क) बर्फ वाली सड़क पर
(ख) गीली सड़क पर
(ग) तेलीय सतह पर
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
14. 18-20 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्ति कौन-सा वाहन नहीं चला सकते?
(क) कार
(ख) ट्रक
(ग) मोपेड
(घ) स्कूटर
उत्तर – (ख) ट्रक
15. किसी भी ट्रक / ट्रेलर के पीछे नजदीक रहकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए क्योंकि-
(क) आपका दृष्टिक्षेत्र सीमित हो जायेगा
(ख) आपके मुँह पर उसका धुंआ आयेगा
(ग) आपको नींद आ सकती है
(घ) आपको ब्रेक लगाने में दिक्कत हो सकती है
उत्तर – (क) आपका दृष्टिक्षेत्र सीमित हो जायेगा
16. ढ़लान पर गाड़ी कौन से गियर में होनी चाहिए?
(क) न्यूट्ल
(ख) टॉप गियर
(ग) जिस गियर में गाड़ी ऊपर चढ़ाई थी
(घ) पहला गियर
उत्तर – (ग) जिस गियर में गाड़ी ऊपर चढ़ाई थी
17. निम्नलिखित में से कहां पर आपको अपना वाहन कदापि बैक या रिवरर्स नहीं करना चाहिए?
(क) व्यस्त सड़क पर
(ख) एक तरफा मार्ग पर
(ग) गोल चक्कर पर
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी
18. जल भराव वाले मार्ग से गुजरने के बाद सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए?
(क) आपातकालीन ब्रेक लेनी चाहिए
(ख) ब्रेक चैक करने के लिए ब्रेक पैडल को नियमित अन्तराल पर दबायें
(ग) ब्रेक का इस्तेमाल न करें जब तक ब्रेक सूख न जायें
(घ) फुट ब्रेक को जोर से दबाएं जब किसी खतरे को सामने देखें
उत्तर – (ख) ब्रेक चैक करने के लिए ब्रेक पैडल को नियमित अन्तराल पर दबायें
19. आकार व बनावट की वजह से बड़े वाहन का क्या ज्यादा होगा?
(क) छोटे वाहन की तुलना में ब्लाईंड स्पॉट कम होगा
(ख) छोटे वाहन की तुलना में ब्लाईंड स्पॉट ज्यादा होगा
(ग) छोटे वाहन जितना ही ब्लाईंड स्पॉट होगा
(घ) कोई ब्लाईंड स्पॉट नहीं होगा
उत्तर – (ख) छोटे वाहन की तुलना में ब्लाईंड स्पॉट ज्यादा होगा
20. आप मुख्य सड़क पर वाहन चला रहे है। आप दाईं ओर की सड़क पर मुड़ना चाहते है। मुड़ने से तुरन्त पहले क्या करेंगें?
(क) अपनी दाईं तरफ से ओवरटेक कर रहे वाहनों के लिए देखेंगें
(ख) हैटलाईट फ्लैश करेंगें
(ग) गाड़ी बाईं तरफ ले जाएंगें
(घ) अन्दर वाले रियर व्यू मिरर को एडजैस्ट करेंगें
उत्तर – (क) अपनी दाईं तरफ से ओवरटेक कर रहे वाहनों के लिए देखेंगें
21. धुंध में गाड़ी चलाते समय आपको अपनी गाड़ी की रफ्तार क्यों कम कर लेनी चाहिए?
(क) क्योंकि ब्रेक ठीक तरह काम नहीं करते
(ख) क्योंकि आगे देखने में कठिनाई होती है
(ग) क्योंकि इंजन ठंडा हो जाता है
(घ) दोनों (क) एवं (ग)
उत्तर – (ख) क्योंकि आगे देखने में कठिनाई होती है
22. ड्राइविंग के दौरान निम्नलिखित किस परिस्थिति में आपके वाहन के रुकने की दूरी कहीं अधिक होगी?
(क) बरसात में
(ख) रात में
(ग) तेज हवाओं में
(घ) कोहरे में
उत्तर – (क) बरसात में
23. मोटर साईकिल/कार में आवश्यक प्रपत्र क्या-क्या होते है?
(क) प्रदूषण, बीमा, पैन कार्ड, डी०एल०
(ख) प्रदूषण, बीमा, आधार कार्ड, वोटर कार्ड
(ग) आर०सी, डी०एल, प्रदूषण, बीमा
(घ) इनमें से काई नही
उत्तर – (ग) आर०सी, डी०एल, प्रदूषण, बीमा
24. पैदल यात्रियों के लिए बने क्रॉसिंग पर अगर कोई पैदल यात्री खड़ा है तो आपको क्या करना चाहिए?
(क) हार्न बजाकर आगे चलेंगें
(ख) वाहन धीरे करके हार्न बजाकर आगे चले जायेंगे
(ग) जब तक पैदल यात्री सड़क पार न कर ले तब तक वाहन रोककर खड़े हो जायेंगे और उसके बाद आगे जायेंगे
(घ) तेजी से निकल जायेंगे।
उत्तर – (ग) जब तक पैदल यात्री सड़क पार न कर ले तब तक वाहन रोककर खड़े हो जायेंगे और उसके बाद आगे जायेंगे
25. अगर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और किसी व्यक्ति को चोट लगी हो तब आप क्या करेंगे?
(क) वाहन को नजदीक के पुलिस स्टेशन ले जाकर रिपोर्ट लिखायेंगे।
(ख) वाहन को वही छोड़कर पुलिस स्टेशन रिपोर्ट लिखायेंगे।
(ग) घायल व्यक्ति के इलाज के लिये हर संभव प्रयास और 24 घण्टे में पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करेंगे।
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर – (ग) घायल व्यक्ति के इलाज के लिये हर संभव प्रयास और 24 घण्टे में पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करेंगे।
26. रात्रि में वाहन साइड में रोकना हो तो क्या करें?
(क) वाहन को लॉक करें
(ख) ड्राइविंग लाइसेंस वाले व्यक्ति को सीट पर बैठा रहना चाहिए
(ग) वाहन की पार्किंग लाइट चालू रखनी चाहिए
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (ग) वाहन की पार्किंग लाइट चालू रखनी चाहिए
27. फॉग लैम्प का प्रयोग कब करना चाहिये?
(क) रात्रि के समय
(ख) वातावरण में धुंध छाया हो
(ग) सामने का वाहन जब डिम लाइट का प्रयोग न करे तब।
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (ख) वातावरण में धुंध छाया हो
28. मोड़ पर ओवरटेकिंग करना–
(क) ओवरटेकिंग करना मना है।
(ख) तेजी से ओवरटेक करें।
(ग) ओवरटेक करना मना नही है।
(घ) सावधानीपूर्वक ओवरटेक करें।
उत्तर – (क) ओवरटेकिंग करना मना है।
29. पीछे देखने का मिरर किस लिये होता है?
(क) पीछे सीट की सवारी को देखने के लिए
(ख) स्वयं का चेहरा देखने के लिए
(ग) पीछे से आ रहे वाहन को देखने के लिए
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (ग) पीछे से आ रहे वाहन को देखने के लिए
30. सीट पर लगे हेड रेस्ट किस प्रकार उपयोगी है?
(क) ड्राइविंग करते आराम मिलता है।
(ख) दुर्घटना के समय गर्दन की चोट से बचाता है।
(ग) सीट सुंदर दिखने के लिये होते हैं।
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (ख) दुर्घटना के समय गर्दन की चोट से बचाता है।
Exam Date : 14 Nov 2024
1. सड़क पार करने से पहले हमेशा क्या करना चाहिए?
(क) बिना देखे तेजी से चलें
(ख) रुकें, दोनों तरफ देखें और ट्रैफिक की आवाज सुनें
(ग) जितनी जल्दी हो सके दौड़ें
(घ) केवल तब पार करें जब कोई और पार कर रहा हो
उत्तर – (ख) रुकें, दोनों तरफ देखें और ट्रैफिक की आवाज सुनें
2. ट्रैफिक लाइट में कौन सा रंग ‘Go’ का संकेत देता है?
(क) रेड
(ख) येलो
(ग) ग्रीन
(घ) ब्लू
उत्तर – (ग) ग्रीन
3 ड्राइविंग करते समय ‘स्कूल ज़ोन’ साइन दिखाई दे तो क्या करना चाहिए?
(क) गति बढ़ाएँ
(ख) उसी गति से चलते रहें
(ग) गति कम करें और बच्चों के क्रॉसिंग का ध्यान रखें
(घ) साइन को नजरअंदाज करें
उत्तर – (ग) गति कम करें और बच्चों के क्रॉसिंग का ध्यान रखें
4. साइकिल या मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना क्यों महत्त्वपूर्ण है?
(क) स्टाइलिश दिखने के लिए
(ख) चेहरे पर हवा न लगने के लिए
(ग) दुर्घटना की स्थिति में सिर की सुरक्षा के लिए
(घ) अधिकांश जगहों पर यह कानून द्वारा अनिवार्य है
उत्तर – (ग) दुर्घटना की स्थिति में सिर की सुरक्षा के लिए
5. अगर पैदल यात्री लाइट रेड हो तो क्या करना चाहिए?
(क) सावधानी से पार करें
(ख) लाइट के ग्रीन होने तक प्रतीक्षा करें
(ग) केवल तब चलें जब कोई कार न हो
(घ) किसी से सहायता मांगें
उत्तर – (ख) लाइट के ग्रीन होने तक प्रतीक्षा करें
6. रोड़ साइन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(क) सड़कों को सजाने के लिए
(ख) दिशाओं और सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के लिए
(ग) ड्राइवर्स को भटकाने के लिए
(घ) ड्राइविंग को अधिक चुनौतीपूर्ण बनाने के लिए
उत्तर – (ख) दिशाओं और सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के लिए
7. अगर आपकी गाड़ी बीच सड़क में खराब हो जाए तो क्या करना चाहिए?
(क) गाड़ी को यहीं छोड़ दें
(ख) इसे सड़क के किनारे ले जाएँ और हैज़र्ड लाइट्स का उपयोग करें
(ग) इसे नजरअंदाज करें और मदद की प्रतीक्षा करें
(घ) तुरंत किसी को टो करने के लिए कहें
उत्तर – (ख) इसे सड़क के किनारे ले जाएँ और हैज़र्ड लाइट्स का उपयोग करें
8. ड्राइविंग करते समय निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य खतरनाक है?
(क) दोनों हाथों को स्टीयरिंग पर रखना
(ख) फोन पर बात करना
(ग) ट्रैफिक नियमों का पालन करना
(घ) लेन बदलते समय इंडिकेटर्स का उपयोग करना
उत्तर – (ख) फोन पर बात करना
9. यहाँ तक कि जब पैदल यात्री लाइट ग्रीन हो तो भी सड़क पार करने से पहले बाएँ और दाएँ क्यों देखना चाहिए?
(क) सिर्फ मजे के लिए
(ख) किसी भी वाहन को देखने के लिए जो रुक न सका हो
(ग) अन्य पैदल यात्रियों को प्रभावित करने के लिए
(घ) यदि लाइट ग्रीन है तो यह आवश्यक नहीं है
उत्तर – (ख) किसी भी वाहन को देखने के लिए जो रुक न सका हो
10. जब कोई फुटपाथ न हो तो पैदल यात्रियों को सड़क के किस ओर चलना चाहिए?
(क) ट्रैफिक की ओर
(ख) आने वाले ट्रैफिक के विपरीत दिशा में
(ग) सड़क के बीच में
(घ) किसी भी ओर चल सकते हैं
उत्तर – (ख) आने वाले ट्रैफिक के विपरीत दिशा में
11. यदि आप कार में हैं, तो कार के चलने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
(क) खिड़कियाँ नीचे करें
(ख) सीट बेल्ट बांधें
(ग) पिछली सीट पर बैठें
(घ) हेडफोन पहनें
उत्तर – (ख) सीट बेल्ट बांधें
12. स्कूल क्रॉसिंग गार्ड्स द्वारा ट्रैफिक रोकने के लिए कौन-सा संकेत उपयोग किया जाता है?
(क) रेड लाइट
(ख) फ्लैशिंग हेडलाइट्स
(ग) हाथ का संकेत या स्टॉप साइन
(घ) सीटी बजाना
उत्तर – (ग) हाथ का संकेत या स्टॉप साइन
13. रेलवे ट्रैक कब पार करना सुरक्षित है?
(क) जब आने वाली ट्रेन की कोई आवाज या दृश्य न हो
(ख) जब बैरियर अभी नीचे आ रहा हो
(ग) जैसे ही आप ट्रेन को दूर से देखते हैं
(घ) जब भी जल्दी पार करने की आवश्यकता हो
उत्तर – (क) जब आने वाली ट्रेन की कोई आवाज या दृश्य न हो
14. साइकिल चलाते समय किसे करने से बचना चाहिए?
(क) हेलमेट पहनना
(ख) मुड़ने से पहले हाथ के संकेत देना
(ग) हेडफोन का उपयोग करना
(घ) पैदल यात्रियों का ध्यान रखना
उत्तर – (ग) हेडफोन का उपयोग करना
15. बस से उत्तरने के बाद सड़क पार करने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?
(क) बस के ठीक सामने से क्रॉस करें
(ख) एक सुरक्षित स्थान पर जाएँ जहाँ से सड़क स्पष्ट दिखाई दे
(ग) बस के पीछे से क्रॉस करें
(घ) तब तक प्रतीक्षा करें जब तक बस न चली जाए
उत्तर – (ख) एक सुरक्षित स्थान पर जाएँ जहाँ से सड़क स्पष्ट दिखाई दे
16. अगर आप धुंध (foggy) वाले मौसम में ड्राइविंग कर रहे हैं तो हमेशा क्या करना चाहिए?
(क) हाई-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें
(ख) लो-बीम हेडलाइट्स या फॉग लाइट्स का उपयोग करें
(ग) तेजी से ड्राइव करें ताकि जल्दी निकल जाएँ
(घ) किसी अन्य वाहन के पीछे बहुत करीब से चलें
उत्तर – (ख) लो-बीम हेडलाइट्स या फॉग लाइट्स का उपयोग करें
17. चलती गाड़ी में सीट बेल्ट का क्या उद्देश्य है?’
(क) आपको सीधा बैठाए रखने के लिए
(ख) अचानक रुकावट या दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा के लिए
(ग) यात्रा के दौरान आराम में मदद के लिए
(घ) केवल हाईवे पर ही आवश्यक है
उत्तर – (ख) अचानक रुकावट या दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा के लिए
18. साइकिल से उतरते समय किस दिशा में उतरना चाहिए?
(क) किसी भी ओर
(ख) ट्रैफिक से दूर दाईं ओर
(ग) आगे से
(घ) पीछे से
उत्तर – (ख) ट्रैफिक से दूर दाईं ओर
19. व्यस्त सड़क के पास बस का इंतजार करते समय सुरक्षित कैसे रह सकते हैं?
(क) सड़क के किनारे के करीब खड़े हों
(ख) बस स्टॉप प्लेटफॉर्म पर, सड़क से दूर खड़े रहें
(ग) सड़क पर आगे-पीछे चलते रहें
(घ) सड़क के विपरीत दिशा में प्रतीक्षा करें
उत्तर – (ख) बस स्टॉप प्लेटफॉर्म पर, सड़क से दूर खड़े रहें
20. आपको खड़ी गाड़ियों के बीच सड़क पार करने से क्यों बचना चाहिए?
(क) यह बहुत धीमा है
(ख) ड्राइवर आपको आसानी से नहीं देख सकते हैं
(ग) सड़क पार करना आसान है
(घ) गाड़ियाँ कभी भी चल सकती हैं
उत्तर – (ख) ड्राइवर आपको आसानी से नहीं देख सकते हैं
21. रेड ट्रैफिक लाइट ड्राइवरों के लिए क्या संकेत देती है?
(क) जाने के लिए तैयार रहें
(ख) रुकें और प्रतीक्षा करें
(ग) सावधानी से ड्राइव करें
(घ) गति कम करें
उत्तर – (ख) रुकें और प्रतीक्षा करें
22. अगर आपको येलो ट्रैफिक सिग्नल दिखे तो क्या करना चाहिए?
(क) रेड होने से पहले तेजी से पार करें
(ख) गति धीमी करें और रुकने के लिए तैयार रहें
(ग) इसे नजरअंदाज करें और चलते रहें
(घ) हॉर्न बजाएँ और आगे बढ़ें
उत्तर – (ख) गति धीमी करें और रुकने के लिए तैयार रहें
23. यदि बिना संकेत दिए अचानक रुक जाए, तो किस प्रकार का वाहन सबसे अधिक दुर्घटना में शामिल हो सकता है?
(क) कार
(ख) साइकिल
(ग) बस
(घ) मोटरसाइकिल
उत्तर – (घ) मोटरसाइकिल
24. यदि कोई क्रॉसवॉक उपलब्ध न हो तो सड़क पार करने का सबसे सुरक्षित स्थान कौन-सा है?
(क) सड़क पर कहीं भी
(ख) एक कोने पर जहाँ से दोनों ओर ट्रैफिक दिखाई दे
(ग) सड़क के बीच में
(घ) खड़ी गाड़ी के ठीक सामने
उत्तर – (ख) एक कोने पर जहाँ से दोनों ओर ट्रैफिक दिखाई दे
25. ‘वन-वे’ रोड साइन का क्या अर्थ है?
(क) उस सड़क पर ट्रैफिक केवल एक दिशा में चलता है
(ख) आप किसी भी दिशा में ड्राइव कर सकते हैं
(ग) पार्किंग की अनुमति नहीं है
(घ) गाड़ियों के लिए दो लेन उपलब्ध हैं
उत्तर – (क) उस सड़क पर ट्रैफिक केवल एक दिशा में चलता है
26. ‘Give Way’ या ‘Yield’ साइन ड्राइवरों को क्या करने का निर्देश देता है?
(क) पूरी तरह से रुकें और फिर आगे बढ़ें
(ख) धीमा करें और यदि कोई वाहन आ रहा हो तो पहले उसे जाने दें
(ग) अन्य ट्रैफिक को नजरअंदाज करें और चलते रहें
(घ) केवल तभी रास्ता दें जब ट्रैफिक भारी हो
उत्तर – (ख) धीमा करें और यदि कोई वाहन आ रहा हो तो पहले उसे जाने दें
27. यदि आपको फ्लैशिंग पैदल यात्री सिग्नल दिखाई दे तो क्या करना चाहिए?
(क) तेजी से क्रॉसिंग पार करने के लिए गति बढ़ाएँ
(ख) रुकें और पैदल यात्रियों को सुरक्षित क्रॉसिंग करने दें
(ग) इसे नजरअंदाज करें क्योंकि यह वाहनों के लिए नहीं है
(घ) पैदल यात्रियों को सचेत करने के लिए हॉर्न बजाएँ
उत्तर – (ख) रुकें और पैदल यात्रियों को सुरक्षित क्रॉसिंग करने दें
28. सड़क पार करते समय ट्रैफिक की जाँच करने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?
(क) केवल उस दिशा में देखें जहाँ आप चल रहे हैं
(ख) बाएँ, दाएँ और फिर बाएँ देखें
(ग) चलते-चलते देखें
(घ) किसी और से जाँच करने के लिए प्रतीक्षा करें
उत्तर – (ख) बाएँ, दाएँ और फिर बाएँ देखें
29. यदि आप पैदल चल रहे हैं और एक लापरवाह ड्राइवर को देख रहे हैं तो सबसे अच्छा क्या करना चाहिए?
(क) चलते रहें और मान लें कि ड्राइवर आपको देखेगा
(ख) रुकें और सुनिश्चित करें कि ड्राइवर देख रहा है, फिर पार करें
(ग) जल्दी से पार करने के लिए तेज़ चलें
(घ) ड्राइवर का ध्यान आकर्षित करने के लिए हाथ हिलाएँ
उत्तर – (ख) रुकें और सुनिश्चित करें कि ड्राइवर देख रहा है, फिर पार करें
30. भारत में मोटर साइकिल या कार चलाने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(क) 16 वर्ष
(ख) 17 वर्ष
(ग) 18 वर्ष
(घ) 21 वर्ष
उत्तर – (ग) 18 वर्ष