HBSE Class 9 Physical Education SAT-2 Question Paper 2025 Answer Key

Haryana Board (HBSE) Class 9 Physical Education SAT-2 Question Paper 2025 Answer Key

Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-5) carry 1 mark each.
• Question (6) carry 2 marks.
• Question (7) carry 3 marks.
• Question (8) carry 5 marks.

1. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट से
(b) फुटबॉल से
(c) वॉलीबॉल से
(d) बैडमिंटन से
उत्तर – (b) फुटबॉल से

2. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(a) कबड्डी
(b) खो-खो
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
उत्तर – (d) हॉकी

3. विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 31 मई
(b) 31 जून
(c) 31 जुलाई
(d) 31 नवंबर
उत्तर – (a) 31 मई

4. तंबाकू में कौन-सा पदार्थ पाया जाता है?
उत्तर – निकोटीन

5. एनसीसी (NCC) का क्या अर्थ है?
उत्तर – नेशनल कैडेट कोर (NATIONAL CADET CORPS)

6. मोच किसे कहते हैं? इसके प्रकार लिखो।
उत्तर – किसी जोड़ के बंधन तंतुओं (Ligaments) के खिंच जाने या फट जाने को मोच कहते हैं।
मोच के तीन प्रकार होते हैं: नरम मोच, दरमियां मोच, प्रचंड मोच।

अथवा

अस्थि भंग किसे कहते हैं? अस्थि भंग के प्रकारों का नाम लिखो।
उत्तर – हड्डी के टूट जाने या उसमें दरार आ जाने को अस्थि भंग (Fracture) कहते हैं।
• अस्थि भंग के प्रमुख प्रकार हैं: सरल अस्थि भंग, जटिल अस्थि भंग, ग्रीन-स्टिक अस्थि भंग, चूर्णित अस्थि भंग।

7. टूर्नामेंट किसे कहते हैं? टूर्नामेंट कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर – टूर्नामेंट वह खेल प्रतियोगिता होती है जिसमें कई खिलाड़ी या टीमें एक निश्चित नियम के अंतर्गत भाग लेती हैं।
• सामान्यतः टूर्नामेंट के चार प्रकार होते हैं:
(i) नॉक-आउट टूर्नामेंट
(ii) लीग या राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट
(iii) कॉम्बिनेशन टूर्नामेंट
(iv) चैलेंज टूर्नामेंट

अथवा

नॉक आउट टूर्नामेंट से क्या अभिप्राय है?
उत्तर – नॉक-आउट टूर्नामेंट वह प्रतियोगिता है जिसमें हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाती है और जीतने वाली टीम अगले चक्र में प्रवेश करती है।

8. मादक पदार्थों का खिलाड़ियों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर – मादक पदार्थों का सेवन खिलाड़ियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डालता है।
• इनके प्रमुख प्रभाव निम्नलिखित हैं :
(i) शरीर की मांसपेशियाँ कमजोर हो जाती हैं।
(ii) हृदय गति तथा रक्तचाप बढ़ जाता है।
(iii) यकृत और गुर्दे खराब होने लगते हैं।
(iv) स्मरण शक्ति में कमी आ जाती है।
(v) पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों में हार्मोनल असंतुलन हो जाता है।
(vi) खिलाड़ी शीघ्र थकान महसूस करने लगते हैं।
(vii) खेल प्रदर्शन में गिरावट आती है।

अथवा

प्राथमिक सहायता किसे कहते हैं? प्राथमिक चिकित्सक के गुणों का वर्णन कीजिए।
उत्तर – दुर्घटना या चोट लगने पर चिकित्सक के आने से पहले दी जाने वाली तात्कालिक सहायता को प्राथमिक सहायता कहते हैं।
• एक अच्छे प्राथमिक चिकित्सक के गुण :
(i) धैर्यवान और साहसी होना
(ii) सूझ-बूझ और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता
(iii) प्राथमिक उपचार का ज्ञान
(iv) घायल व्यक्ति को मानसिक संबल देना