HBSE Class 7 Drawing Half Yearly Question Paper 2025 Answer Key

Haryana Board (HBSE) Class 7 Drawing Half Yearly Question Paper 2025 Answer Key

निर्देश :
• सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
• प्रश्न (1-10) प्रत्येक एक अंक का है।
• प्रश्न (11-13) प्रत्येक दो अंक का है।
• प्रश्न (14) चौबीस अंक का है।

1. कोलम का संबंध किस राज्य से है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) केरल
(D) पंजाब
उत्तर – (C) केरल

2. अखबार का गुलदस्ता बनाते समय उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री क्या है?
(A) कट्टर / कैंची
(B) अखबार
(C) गोंद
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

3. पक्षियों की पूंछ का चित्रण किस आकृति में किया जाता है?
(A) आयताकार
(B) गोलाकार
(C) शंकुकार
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर – (C) शंकुकार

4. झाड़ियों के तने की संरचना किस प्रकार की होती है?
(A) नरम
(B) सख्त
(C) सीधा
(D) सख्त व टेड़ा-मेडा
उत्तर – (D) सख्त व टेड़ा-मेडा

5. कव्वे की चोंच होती है :
(A) छोटी
(B) मोटी
(C) पैनी और कठोर
(D) सुंदर व नरम
उत्तर – (C) पैनी और कठोर

6. काला तीतर हिमाचल राज्य का राजकीय पक्षी है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – असत्य

7. सात भुजाओं वाली आकृति को सप्तभुज कहते है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य

8. पक्षियों के शरीर को मुख्यतः चार भागों में बांटा गया है? (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य

9. ……………. मानव चित्रण की सबसे कठिन विधि मानी जाती है।
उत्तर – चित्रांकन

10. वस्तु चित्रण में …………… से उभार व गोलाई दिखाई जाती है।
उत्तर – छायांकन (शेडिंग)

11. चाय के कप का चित्र बना कर पेंसिल से शेडिंग करे।
उत्तर –

12. सामान्य दृष्टिक्रम परिभाषा लिखो।
उत्तर – जब किसी घन / घनाभ का एक खड़ा तल पिक्चर प्लेन के समानान्तर होता है तो उसके निचले व ऊपरी तल के किनारे दूर एक बिंदु की ओर दृष्टि स्तर पर झुके हुए मिलते प्रतीत होते हैं।

13. एक आयत बनाए जिसकी भुजाये e 5 सेंटीमीटर और f 7 सेंटीमीटर दी गई हो।
उत्तर –

रचना :
• सर्वप्रथम AB रेखाखण्ड f के समान खींचें।
• बिन्दु A और B पर e के समान AD और BC लम्ब खींचें।
• बिन्दु C तथा D को मिलाएँ।
• ABCD एक अभीष्ट आयत है।

14. 15 से० मी० लम्बाई और 15 से० मी० चौड़ाई वाले वर्ग में अपनी पसंद की ज्यामितिक डिजाइन वाली रंगोली बना कर माध्यमिक रंगो से सजाओ।
उत्तर – स्वयं करे।