HBSE Class 12th Physical Education Solved Question Paper 2020
HBSE Class 12 Physical Education Previous Year Question Paper with Answer. HBSE Board Solved Question Paper Class 12 Physical Education 2020. HBSE 12th Question Paper Download 2020. HBSE Class 12 Physical Education Paper Solution 2020. Haryana Board Class 12th Physical Education Question Paper 2020 Pdf Download with Answer.
SET-A
Q1. सन् 2028 में ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित होंगे ?
Ans. लॉस एंजिलिस
Q2. ‘‘योग कामधेनु है।’’ यह किसका कथन है ?
Ans. डॉ. सम्पूर्णानंद
Q3. किस राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है ?
Ans. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
Q4. सन् 1980 ई0 के उपरान्त शारीरिक पुष्टि का कौन-सा घटक नहीं माना जाता है ?
Ans. एजिलिटी
Q5. बच्चा सामाजिकता का प्रथम पाठ कहाँ से सीखता है ?
Ans. परिवार
Q6. लिगामेंट्स की चोट कौन-सी होती है ?
Ans. मोच
Q7. कुम्भक का क्या अर्थ है ?
Ans. श्वास को रोक कर रखना
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा उदाहरण नियम का नहीं है ?
(A) शौच
(B) तप
(C) सत्य
(D) सन्तोष
Ans. (C) सत्य
Q9. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था ?
(A) 1965 में
(B) 1975 में
(C) 1985 में
(D) 1995 में
Ans. (C) 1985 में
Q10. ‘‘किशोरावस्था बड़े दबाव व तनाव, तूफान व विरोध की अवस्था है ?’’ यह किसका कथन है ?
(A) वाट्सन
(B) क्रो एवं क्रो
(C) क्लार्क एवं क्लार्क
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शारीरिक पुष्टि का घटक नहीं है ?
(A) शक्ति
(B) गति
(C) लचक
(D) हृदयवाहिका सहन क्षमता
Ans. (D) हृदयवाहिका सहन क्षमता
Q12. परिधि प्रशिक्षण विधि का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) माॅर्गन व स्टेनले
(B) माॅर्गन व एडम्सन
(C) हिल
(D) थाॅम्पसन व डेवरिस
Ans. (B) माॅर्गन व एडम्सन
SET-B
Q1. आधुनिक ओलम्पिक खेलों को शुरू करने का श्रेय किसे जाता है ?
Ans. पियरे बैरन डी. कोबरटीन
Q2. ओलम्पिक झण्डे में छल्ले कितने महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
Ans. पाँच
Q3. घर, परिवार, विद्यालय व महाविद्यालय किस प्रकार के संगठन हैं ?
Ans. सामाजिक संगठन
Q4. कौन-सी क्रिया में शरीर का तापमान सामान्य हो जाता है ?
Ans. कूलिंग डाउन या लिंबरिंग डाउन
Q5. ओलम्पिक झण्डे का रंग कैसा होता है ?
Ans. सफेद
Q6. शक्ति को किस इकाई में मापा जाता है ?
Ans. पाउंड्स या डायन्स
Q7. किस प्रकार के व्यायामों में गति स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं पड़ती है ?
Ans. आइसोमेट्रिक व्यायाम
Q8. ‘‘स्वास्थ्य प्रथम पूँजी है।’’ यह किसका कथन है ?
(A) आर0 डब्ल्यू0 इमर्सन
(B) विलियम वर्डस्वर्थ
(C) अरस्तू
(D) गोस्टा होमर
Ans. (A) आर0 डब्ल्यू0 इमर्सन
Q9. निम्नलिखित में से पुष्टि के विकास का साधन कौन-सा है ?
(A) खेलकूद
(B) जाॅगिंग
(C) तालबद्ध व्यायाम
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D) उपरोक्त सभी
Q10. आइसोकाइनेटिक व्यायामों को किसने विकसित किया था ?
(A) वाट्सन
(B) गोस्टा होमर
(C) पेरीन
(D) डिल्लन
Ans. (C) पेरीन
Q11. वह कौन-सा अस्थि भंग है जिसमें टूटी हुई अस्थि आन्तरिक अंग या अंगों को भी हानि पहुँचा देती है ?
(A) पच्चड़ी अस्थि भंग
(B) साधारण अस्थि भंग
(C) जटिल अस्थि भंग
(D) कच्ची अस्थि भंग
Ans. (C) जटिल अस्थि भंग
Q12. 2028 के ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए जाएँगे ?
(A) लाॅस एंजिलिस में
(B) पेरिस में
(C) टोकियो में
(D) बार्सिलोना में
Ans. (A) लाॅस एंजिलिस में
SET-C
Q1. ‘एडोलसेकर’ का क्या अर्थ है ?
Ans. परिपक्वता की ओर बढ़ना
Q2. ‘‘शिव और शक्ति के बारे में भेद ज्ञान ही योग है।’’ यह कथन किसका है ?
Ans. आगम
Q3. ‘रेचक’ का क्या अर्थ है ?
Ans. श्वास को बाहर निकालना
Q4. प्रथम प्राचीन ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए गए थे ?
Ans. ओलंपिया घाटी, एथेन्स
Q5. प्राचीन ओलम्पिक खेलों को किसने बन्द किया था ?
Ans. राजा थियोडोसियस
Q6. समूह की सबसे छोटी इकाई कौन-सी है ?
Ans. परिवार
Q7. परिधि प्रशिक्षण विधि का प्रतिपादन किस सन् में किया गया था ?
Ans. सन् 1957 में
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा अष्टांग योग के अंग का उदाहरण नहीं है ?
(A) यम
(B) नियम
(C) ध्यान
(D) योगनिद्रा
Ans. (D) योगनिद्रा
Q9. ओलम्पिक शपथ का सर्वप्रथम प्रयोग कौन-से ओलम्पिक खेलों में किया गया था ?
(A) 1916 में
(B) 1920 में
(C) 1924 में
(D) 1928 में
Ans. (B) 1920 में
Q10. अर्जुन पुरस्कार कब शुरू किया गया था ?
(A) 1951 में
(B) 1961 में
(C) 1971 में
(D) 1981 में
Ans. (B) 1961 में
Q11. किस खेल पुरस्कार को हरियाणा के राज्यपाल के द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(A) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(D) भीम पुरस्कार
Ans. (D) भीम पुरस्कार
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यालयी स्वास्थ्य कार्यक्रम का अंग है ?
(A) स्वास्थ्य पूर्ण विद्यालयी जीवन
(B) विद्यालयी स्वास्थ्य सेवाएँ
(C) स्वास्थ्य निर्देशन
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D) उपरोक्त सभी
SET-D
Q1. प्राचीन ओलम्पिक खेलों को किसने रोक दिया था ?
Ans. राजा थियोडोसियस
Q2. ‘फोर्टियस’ का क्या अर्थ है ?
Ans. अधिक शक्तिशाली
Q3. ‘युज’ शब्द का क्या अर्थ है ?
Ans. जोड़ना या मिलाना
Q4. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस वर्ष शुरू किया गया था ?
Ans. सन् 1985 में
Q5. जाॅगिंग के लिए सतह कैसी होनी चाहिए ?
Ans. समतल सतह
Q6. मांसपेशीय रेशे कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans. दो
Q7. पूरक का क्या अर्थ है ?
Ans. श्वास लेना
Q8. हरियाणा में भीम पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) खेल मन्त्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
Ans. (C) राज्यपाल
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गतिशील शक्ति का भाग नहीं है ?
(A) अधिकतम शक्ति
(B) शक्ति सहनक्षमता
(C) विस्फोटक शक्ति
(D) स्थिर शक्ति
Ans. (D) स्थिर शक्ति
Q10. सन् 2024 में ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए जाएँगे ?
(A) पेरिस
(B) लाॅस एंजिलिस
(C) टोकियो
(D) सिओल
Ans. (A) पेरिस
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग अष्टांग योग का नहीं है ?
(A) यम
(B) नियम
(C) प्रत्याहार
(D) परमात्मा
Ans. (D) परमात्मा
Q12. निम्न में से किसे मुलायम ऊतकों की चोटों में शामिल किया जाता है ?
(A) कंट्यूशन
(B) मोच
(C) रगड़
(D) उपरोक्त सभी
Other Questions (Coming Soon…)