HBSE Class 12 Political Science Question Paper 2021 Answer Key
HBSE Class 12 Political Science Previous Year Question Paper with Answer. HBSE Board Solved Question Paper Class 12 Political Science 2021. HBSE 12th Question Paper Download 2021. HBSE Class 12 Political Science Paper Solution 2021. Haryana Board Class 12th Political Science Question Paper 2021 Pdf Download with Answer.
Q1. भारत का विभाजन कब हुआ ?
(A) 9 दिसम्बर, 1946 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 26 नवम्बर, 1949 को
(D) 26 जनवरी, 1950 को
Ans. (B) 15 अगस्त, 1947 को
Q2. निम्नलिखित में से किस नेता ने कांग्रेस को जन आंदोलन का रूप दिया ?
(A) पं0 जवाहरलाल नेहरू
(B) विनोबा भावे
(C) महात्मा गाँधी
(D) लोकमान्य तिलक
Ans. (D) लोकमान्य तिलक
Q3. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) सन् 2012 में
(B) सन् 2016 में
(C) सन् 2013 में
(D) सन् 2015 में
Ans. (D) सन् 2015 में
Q4. पंचशील समझौता किन देशों के मध्य हुआ ?
(A) भारत-अमेरिका
(B) भारत-चीन
(C) भारत-श्रीलंका
(D) भारत-रूस
Ans. (B) भारत-चीन
Q5. ‘आयाराम-गयाराम’ का मुहावरा निम्न से संबंधित है :
(A) दल-बदल
(B) जातिवाद
(C) सम्प्रदायवाद
(D) मिश्रित सरकार
Ans. (A) दल-बदल
Q6. भारत में सम्पूर्ण क्रांति का आह्नान निम्नलिखित में से किस नेता ने किया था ?
(A) चै0 चरण सिंह
(B) श्री मोरार जी देसाई
(C) श्री जयप्रकाश नारायण
(D) श्री राज नारायण
Ans. (C) श्री जयप्रकाश नारायण
Q7. पंजाब में ‘पंजाबी सूबे’ की माँग के लिये आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1956
(B) 1958
(C) 1960
(D) 1962
Ans. (A) 1956
Q8. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) अगस्त, 1993 को
(B) मार्च, 1992 को
(C) मई, 1993 को
(D) अगस्त, 1992 को
Ans. (A) अगस्त, 1993 को
Q9. परमाणु अप्रसार संधि (NPT) किस वर्ष हुई ?
(A) 1 जुलाई, 1968
(B) 1 जुलाई, 1970
(C) 1 मार्च, 1968
(D) 1 मार्च, 1970
Ans. (A) 1 जुलाई, 1968
Q10. शाॅक थेरेपी माॅडल निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्देशित था ?
(A) विश्व बैंक द्वारा
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(C) अमेरिका एवं पश्चिमी गुट द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D) उपरोक्त सभी
Q11. 9/11 की घटना के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था ?
(A) बिल क्लिंटन
(B) जिमी कार्टर
(C) जॉर्ज बुश
(D) निक्सन
Ans. (C) जॉर्ज बुश
Q12. भारत और चीन के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा कौन सी है ?
(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) नेहरू रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) मैकमोहन रेखा
Q13. सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्य राष्ट्रों की संख्या है।
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 15
Ans. (A) 5
Q14. फरक्का समस्या का संबंध किन देशों से है ?
(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-भूटान
(C) भारत-चीन
(D) भारत-बांग्लादेश
Ans. (D) भारत-बांग्लादेश
Q15. ‘वर्ल्ड सोशल फोरम’ की पहली बैठक किस जगह पर हुई ?
(A) मुंबई
(B) पोर्टो अलेगेरे
(C) नैरोबी
(D) मनीला
Ans. (B) पोर्टो अलेगेरे
Q16. ‘लौह पुरुष’ भारत में किसे कहा जाता है ?
Ans. सरदार पटेल
Q17. स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व भारत में किस दल ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
Ans. मुस्लिम लीग
Q18. भारत के किन्ही दो पड़ोसी देशों के नाम लिखिए ।
Ans. चीन, पाकिस्तान
Q19. ‘जय जवान – जय किसान’ का नारा किसने दिया था ?
Ans. लाल बहादुर शास्त्री
Q20. सन् 1977 में देश के प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans. मोरारजी देसाई
Q21. किस राज्य में बोडो आंदोलन चलाया, गया ?
Ans. असम
Q22. सन् 1984 में ‘ब्लू-स्टार ऑपरेशन’ किस राज्य में चलाया गया ?
Ans. पंजाब
Q23. बाबरी मस्जिद का विध्वंस कब हुआ ?
Ans. 6 दिसंबर 1992
Q24. बर्लिन की दीवार को कब गिराया गया ?
Ans. 9 नवंबर 1989
Q25. ‘कम्प्यूटर युद्ध’ किस युद्ध को कहा जाता है ?
Ans. प्रथम खाड़ी युद्ध
Q26. किस वर्ष नेपाल को एक ‘धर्म-निरपेक्ष राज्य’ घोषित किया गया ?
Ans. 20 सितंबर 2015
Q27. यूरोपीय संघ की मुद्रा को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. यूरो
Q28. UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
Ans. जेनेवा
Q29. भारत ने वैश्वीकरण को किस वर्ष अपनाया ?
Ans. 1991
Q30. दक्षेस (SAARC) का आठवां सदस्य किस देश को बनाया गया था ?
Ans. अफगानिस्तान
Q31. भारत में जनसंघ के संस्थापक ……….. थे ?
Ans. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Q32. भारत में साम्यवादी दल का विभाजन सन् ………… में हुआ।
Ans. 1964
Q33. वर्ष ………… में चीन ने भारत पर आक्रमण किया ।
Ans. 1962
Q34. भारत के पहले प्रधानमंत्री ……….. थे ।
Ans. जवाहर लाल नेहरू
Q35. दल बदल विरोधी अधिनियम वर्ष ……….. में पारित हुआ ।
Ans. 1985
Q36. वर्तमान में भारत में राज्यों की संख्या कुल ………… है ।
Ans. 28
Q37. भारत निशस्त्रीकरण का ……….. करता है ।
Ans. परमाणु अप्रसार संधि
Q38. भूतपूर्व सोवियत संघ का विघटन, वर्ष ……….. में हुआ ।
Ans. 1991
Q39. अमेरिका ………… को पेंटागन कहा जाता है ।
Ans. रक्षा मंत्रालय
Q40. संयुक्त राष्ट्र दिवस प्रतिवर्ष ……….. को मनाया जाता है।
Ans. 24 अक्टूबर