Class 12 Physical Education Half Yearly Question Paper 2023 Answer Key

Class 12 Physical Education Half Yearly Question Paper 2023 Answer Key (NCERT Based)

Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-15) carry 1 mark each.
• Questions (16-18) carry 2 marks each.
• Questions (19-21) carry 3 marks each.
• Questions (22-23) carry 5 marks each.

1. भार प्रशिक्षण किस आयु-वर्ग में आरंभ करना चाहिए?
(a) 11 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 14 वर्ष
उत्तर – (c) 13 वर्ष

2. खिचाव किसकी चोट है?
(a) अस्थि की
(b) लिगामेंट की
(c) मासपेशी की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c) मासपेशी की

3. स्कूल स्वास्थ्य प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्राथमिक मुद्दा क्या है?
(a) स्कूल का प्रबंधन
(b) बच्चो का स्वास्थ
(c) बच्चो की पढ़ाई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (b) बच्चो का स्वास्थ

4. एथलेटिक का अन्य नाम क्या है?
(a) दौड़
(b) पैदल चाल
(c) ट्रेक और फील्ड
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (c) ट्रेक और फील्ड

5. जिम्नास्टिक द्वारा शारीरिक पुष्टि के किस घटक में वृद्धि होती है?
(a) लचक
(b) गति
(c) शक्ति
(d) सहनशीलता
उत्तर – (a) लचक

6. ऑक्सिजन की उपस्थिती में किया जाने वाला शारीरिक अभ्यास क्या कहलाता है?
(a) एरोबिक अभ्यास
(b) एनरोबिक अभ्यास
(c) आइसोमेट्रिक अभ्यास
(d) आइसोकाइनेटिक अभ्यास
उत्तर – (a) एरोबिक अभ्यास

7. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जेनेवा
(d) लंदन
उत्तर – (c) जेनेवा

8. ऑस्टियोपोरोसिस के कारण किस प्रकार की चोट लग सकती है?
(a) खिचाव
(b) मोच
(c) रगड़
(d) अस्थि भंग
उत्तर – (d) अस्थि भंग

9. समाजशास्त्र का पिता किसे कहा जाता है?
(a) मिचेल
(b) अगस्टे कामटे
(c) मेकाइवर व पेज
(d) रोबर्ट बीर स्टीड
उत्तर – (b) अगस्टे कामटे

10. “समाज के बिना मनुष्य पशु है या देवता।” ये शब्द किसके है?
(a) अरस्तू
(b) रोजर
(c) थॉमस
(d) वुड्स
उत्तर – (a) अरस्तू

11. प्राथमिक सहायता में ABC का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – Airway (वायुमार्ग), Breathing (श्वास), Circulation (परिसंचरण)

12. विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर – 7 अप्रैल

13. परिधि प्रशिक्षण विधि का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर – मॉर्गन व एडम्सन

14. जैवलीन थ्रो तथा डिस्कस थ्रो में कौनसी शक्ति प्रयोग होती है?
उत्तर – मांसपेशीय बल (Muscular Power)

15. प्रोटीन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
उत्तर – जे. जे. मूल्डर

16. विस्फोटक शक्ति क्या है?
उत्तर – व्यक्ति की वह योग्यता जिसमें वह किसी प्रतिरोध के विरूद्ध तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम होता है। वह उसकी विस्फोटक शक्ति कहलाती है।

17.