HBSE Class 11 Economics Question Paper 2021 Answer Key
HBSE Class 11 Economics Previous Year Question Paper with Answer. HBSE Board Solved Question Paper Class 11 Economics 2021. HBSE 11th Question Paper Download 2021. HBSE Class 11 Economics Paper Solution 2021. Haryana Board Class 11th Economics Question Paper 2021 Pdf Download with Answer.
Q1. न्यादर्श की विश्वसनीयता मुख्य रूप से किस बात पर निर्भर करती है ?
(A) न्यादर्श के आकार पर
(B) प्रगणकों के प्रशिक्षण पर
(C) न्यादर्श की विधि पर
(D) उपरोक्त सभी पर
Ans. (D) उपरोक्त सभी पर
Q2. विभाजन मूल्य का एक प्रकार है:
(A) माध्यिका
(B) चतुर्थक
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) दोनों (A) तथा (B)
Q3. संचयी आवृत्ति वक्र की रचना की जा सकती है:
(A) ‘से कम’ विधि द्वारा
(B) ‘से अधिक’ विधि द्वारा
(C) दोनों (A) तथा (B) द्वारा
(D) से कोई नहीं
Ans. (C) दोनों (A) तथा (B) द्वारा
Q4. अनुसंधान की विधि द्वारा मौलिक रूप से इकट्ठे आँकड़े कहलाते हैं:
(A) प्राथमिक आँकड़े
(B) द्वितीयक आँकड़े
(C) तृतीयक आँकड़े
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (A) प्राथमिक आँकड़े
Q5. औपनिवेशिक शासन के समय, भारत की जनांकिकीय विशेषता थी:
(A) उच्च जन्म दर
(B) उच्च मृत्यु दर
(C) उच्च शिशु दर
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D) उपरोक्त सभी
Q6. उच्च सहसम्बन्ध की स्थिति में, सहसम्बन्ध गुणांक (r) होगा:
(A) 0 < r ≤ 0.25
(B) 0.25 < r ≤ 0.50
(C) 0.50 < r ≤ 0.75
(D) 0.75 < r
Ans. (D) 0.75 < r
Q7. कृषि साख के मुख्य साधन हैं:
(A) व्यापारिक बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) कृषि सहकारी साख समितियाँ
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D) उपरोक्त सभी
Q8. ‘सार्वजनिक क्षेत्र का संकुचन’ एक उपाय है:
(A) निजीकरण का
(B) उदारीकरण का
(C) वैश्वीकरण का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) निजीकरण का
Q9. शहरी क्षेत्र में पाई जाने वाली बेरोजगारी है:
(A) औद्योगिक बेरोजगारी
(B) शिक्षित बेरोजगारी
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) उपरोक्त दोनों
Q10. धारणीय विकास का प्रतिपादन किस रिपोर्ट में किया गया ?
(A) आवर वर्ल्ड
(B) आवर काॅमन फ्यूचर
(C) सेव द वर्ल्ड
(D) डेवलपमेन्ट
Ans. (B) आवर काॅमन फ्यूचर
Q11. द्वितीयक आँकड़े मौलिक होते हैं।
Ans. नहीं
Q12. जनगणना हेतु भारत में प्रतिदर्श विधि प्रयोग की जाती है।
Ans. नहीं
Q13. आँकड़ों को सारणी में प्रदर्शित किया जा सकता है।
Ans. हां
Q14. समान्तर माध्य ज्ञात करने का सूत्र Xbar = ∑X/N है ।
Ans. हां
Q15. सहसम्बन्ध गुणांक का मूल्य ऋणात्मक नहीं होता है।
Ans. नहीं
Q16. भावी पीढ़ी के कल्याण हेतु धारणीय विकास उत्तरदायी है। Ans. हां
Q17. ऐच्छिक बेरोजगार को बेरोजगार नहीं माना जाता है।
Ans. हां
Q18. नई आर्थिक नीति 24 जुलाई, 1991 से लागू की गई।
Ans. हां
Q19. SIDBI बैंक, लघु उद्योगों को ऋण प्रदान करता है।
Ans. हां
Q20. विशुद्ध बचतों से आर्थिक संवृद्धि को मापा जाता है।
Ans. नहीं
Q21. प्रत्यक्ष अनुसंधान अपेक्षाकृत ……… महंगी विधि है। (कम/अधिक)
Ans. अधिक
Q22. सारणी का एक अनिवार्य ……….. भाग है। (शीर्षक/चित्र)
Ans. शीर्षक
Q23. …………, विभाजन मूल्य का एक प्रकार है। (माध्य/माध्यिका)
Ans. माध्यिका
Q24. …………, आँकड़ों को चार बराबर भागों में बाँटता है। (चतुर्थक/दशमक)
Ans. चतुर्थक
Q25. ………….. ने श्रेणी सहसम्बन्ध गुणांक का निर्माण किया। (कार्ल पियर्सन/स्पीयरमैन)
Ans. स्पीयरमैन
Q26. हम ………… क्षेत्रक को तृतीयक क्षेत्र में शामिल करते हैं। (कृषि/बीमा)
Ans. बीमा
Q27. नई आर्थिक नीति में …………… को शामिल किया जाता है। (निजीकरण/चुनावों)
Ans. निजीकरण
Q28. मौसमी बेरोजगारी सामान्यतः …………. में पाई जाती है। (कृषि/उद्योग)
Ans. कृषि
Q29. आर्थिक विकास तथा धारणीय विकास में ………… जाता है। (अन्तर पाया/अन्तर नही पाया)
Ans. अन्तर पाया
Q30. भारत में पंचवर्षीय योजनाएँ ……….. से प्रारम्भ की गईं। (1950/1951)
Ans. 1951
Q31. भारत की पहली औद्योगिक नीति –
Ans. 1948
Q32. विभाजन मूल्य –
Ans. चतुर्थक
Q33. गणितीय औसत –
Ans. समांतर माध्य
Q34. सहसम्बन्ध गुणांक –
Ans. कार्ल पियर्सन
Q35. MRTP एक्ट में छूट –
Ans. उदारीकरण
Q36. चकबंदी –
Ans. सुधार भूमि
Q37. कृषि साख –
Ans. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Q38. निवेश –
Ans. आर्थिक क्रिया
Q39. सरल दण्ड आरेख –
Ans. आंकड़ों का चित्रीय प्रदर्शन
Q40. कैलोरी मापदण्ड –
Ans. निर्धनता का माप