HBSE Class 10th Hindi Solved Question Paper 2022
HBSE Class 10 Hindi Previous Year Question Paper with Answer. HBSE Board Solved Question Paper Class 10 Hindi 2022. HBSE 10th Question Paper Download 2022. HBSE Class 10 Hindi Paper Solution 2022. Haryana Board Class 10th Hindi Question Paper 2022 Pdf Download with Answer.
Q1. अनुप्रास अलंकार का उदाहरण दीजिए।
Ans.
चारु चन्द्र की चंचल किरणें, खेल रही थी जल-थल में।
तथा
कल कानन कुंडल मोरपखा उर पा बनमाल बिराजती है।
Q2. ‘पीपर पात सरिस मन डोला’ में ………. अलंकार है।
Ans. उपमा
Q3. ‘एक और एक ग्यारह’ मुहावरे का अर्थ बताइए।
Ans. एकता में शक्ति
Q4. ‘दशानन’ – विग्रह करके समास का नाम लिखिए।
Ans. दस आनन है जिसके या दसमुख वाला (रावण), बहुब्रीहि समास
Q5. ‘यथाशक्ति’ – विग्रह करके समास का नाम लिखिए।
Ans. शक्ति के अनुसार (अव्ययीभाव समास)
Q6. ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची शब्द लिखिए।
Ans. पट, वस्त्र, परिधान, पोशाक, चीर तथा लिबास
Q7. ‘चंद्र’ का पर्यायवाची शब्द लिखिए।
Ans. चंद्रमा, सारंग, कलानिधि, विधु, विभाकर, इन्दु, शशि तथा शशांक
Q8. संधि किसे कहते हैं ?
Ans.
सन्धि (सम् + धि) शब्द का अर्थ है ‘मेल’ या जोड़। दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो विकार (परिवर्तन) होता है वह संधि कहलाता है। संस्कृत, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं में परस्पर स्वरो या वर्णों के मेल से उत्पन्न विकार को सन्धि कहते हैं। जैसे – सम् + तोष = संतोष
Q9. ‘जगन्नाथ’ शब्द का संधि-विच्छेद कीजिए।
Ans. जगत् + नाथ
Q10. ‘उपरि + उक्त’ की संधि कीजिए।
Ans. उपर्युक्त
Q11. अल्पायु का विलोम शब्द लिखिए।
Ans. दीर्घायु तथा चिरायु
Q12. उत्थान का विलोम शब्द लिखिए।
Ans. पतन
Q13. ‘अभि’ – उपसर्ग लगाकर शब्द रचना कीजिए।
Ans. अभिमान, अभिशाप तथा अभियान
Q14. दुस्साहस – उपसर्ग छाँटिए।
Ans. दुस्
Q15. अक – प्रत्यय लगाकर शब्द रचना कीजिए।
Ans. पाठक, चालक तथा धावक
Q16. कड़वाहट – प्रत्यय छाँटिए।
Ans. आहट
Q17. गोपियों के मन को कौन चुराकर ले गया ?
(i) बलराम
(ii) कृष्ण
(iii) उद्धव
(iv) भँवरा
Ans. (ii) कृष्ण
Q18. सूरदास के आराध्य कौन हैं ?
(i) श्रीराम
(ii) शक्ति
(iii) शिव
(iv) श्रीकृष्ण
Ans. (iv) श्रीकृष्ण
Q19. उद्धव गोपियों को कौन-सा संदेश देते हैं ?
(i) प्रेम का
(ii) भक्ति का
(iii) योग साधना का
(iv) मोक्ष साधना का
Ans. (iii) योग साधना का
Q20. ‘खर कुठार मैं अकरुन कोही’ – में ‘कोही’ का अर्थ क्या है ?
(i) कोई
(ii) कोढ़ी
(iii) क्रोधी
(iv) काला
Ans. (iii) क्रोधी
Q21. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ तुलसीदास जी के कौन-से ग्रंथ से लिया गया है ?
(i) विनयपत्रिका
(ii) गीतावली
(iii) रामचरितमानस
(iv) कवितावली
Ans. (iii) रामचरितमानस
Q22. ‘भृगुकुलकेतु’ किसे कहा गया है ?
(i) राम को
(ii) लक्ष्मण को
(iii) परशुराम को
(iv) विश्वामित्र को
Ans. (iii) परशुराम को
Q23. कवि ‘देव’ ने बसंत को किस रूप में चित्रित किया है ?
(i) बालक के
(ii) वृद्ध के
(iii) युवती के
(iv) युवक के
Ans. (i) बालक के
Q24. श्रीकृष्ण किंकिनि कहाँ पहने हुए हैं ?
(i) पाँव में
(ii) कटि में
(iii) माथे पर
(iv) गले में
Ans. (ii) कटि में
Q25. ‘उत्साह’ कविता के रचयिता कौन हैं ?
(i) नागार्जुन
(ii) जयशंकर प्रसाद
(iii) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(iv) ऋतुराज
Ans. (iii) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
Q26. ‘अट नहीं रही है’ – कविता में किस मास का वर्णन है ?
(i) कार्तिक
(ii) सावन
(iii) आषाढ़
(iv) फागुन
Ans. (iv) फागुन
Q27. ‘कन्यादान’ कविता में किसके अनुभवों की पीड़ा की प्रामाणिक अभिव्यक्ति की गई है ?
(i) माँ
(ii) भाई
(iii) पिता
(iv) बेटा
Ans. (i) माँ
Q28. ‘कन्यादान’ कविता में किसे ‘शाब्दिक भ्रम’ कहा गया है ?
(i) वस्त्र और आभूषण को
(ii) शब्दों के जाल को
(iii) सौंदर्य को
(iv) धुंधले प्रकाश को
Ans. (i) वस्त्र और आभूषण को
Q29. ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ का लेखक कौन है ?
(i) स्वयं प्रकाश
(ii) यशपाल
(iii) रामवृक्ष बेनीपुरी
(iv) मन्नू भण्डारी
Ans. (i) स्वयं प्रकाश
Q30. मूर्ति को चश्मा कौन पहनाता है ?
(i) हालदार
(ii) पानवाला
(iii) कैप्टन
(iv) चायवाला
Ans. (iii) कैप्टन
Q31. बालगोबिन भगत किसके पदों का गायन करते थे ?
(i) सूरदास
(ii) कबीर
(iii) मीरा
(iv) तुलसीदास
Ans. (ii) कबीर
Q32. नेताजी की प्रतिमा बनाने वाले मास्टर का क्या नाम था ?
(i) मोतीलाल
(ii) चम्पक लाल
(iii) रामलाल
(iv) शामलाल
Ans. (i) मोतीलाल
Q33. बालगोबिन भगत के बेटे का अंतिम संस्कार किसने किया ?
(i) बालगोबिन भगत ने
(ii) गाँव वालों ने
(iii) उनकी पुत्रवधू
(iv) पड़ोसियों ने
Ans. (iii) उनकी पुत्रवधू
Q34. बालगोबिन भगत के कितने पुत्र थे ?
(i) एक
(ii) दो
(iii) तीन
(iv) चार
Ans. (i) एक
Q35. ‘लखनवी अंदाज़’ किस प्रकार की रचना है ?
(i) व्यंग्यात्मक
(ii) संस्मरणात्मक
(iii) आत्मकथात्मक
(iv) नाटकीय
Ans. (i) व्यंग्यात्मक
Q36. नवाब साहब खाने की कौन-सी वस्तु तौलिए पर रखकर बैठे थे ?
(i) रोटी
(ii) सेब
(iii) खीरा
(iv) केला
Ans. (iii) खीरा
Q37. लेखक ने फादर कामिल बुल्के की तुलना किस वृक्ष से की है ?
(i) वटवृक्ष
(ii) पीपल
(iii) देवदारु
(iv) नीम
Ans. (iii) देवदारु
Q38. ‘फादर कामिल बुल्के’ पाठ के रचयिता कौन हैं ?
(i) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(ii) यशपाल
(iii) मन्नू भण्डारी
(iv) यतींद्र मिश्र
Ans. (i) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
Q39. फ़ादर कामिल बुल्के की मृत्यु कैसे हुई ?
(i) बुखार से
(ii) जहरबाद से
(iii) गिरने से
(iv) कैंसर से
Ans. (ii) जहरबाद से
Q40. फादर कामिल बुल्के कहाँ के रहने वाले थे ?
(i) जर्मनी
(ii) फ्रांस
(iii) बेल्जियम
(iv) लंदन
Ans. (iii) बेल्जियम
SET-B (Objective Questions)
Q1. जिस समास में पहला पद …………. हो, उसे द्विगु समास कहते हैं।
Ans. संख्यावाचक
Q2. प्रेमसागर, दिनों-दिन – विग्रह कीजिए।
Ans. प्रेम रूपी सागर, हर दिन
Q3. स्वर सन्धि के …….. भेद हैं।
Ans. पांच
Q4. महोदय, नमस्ते – सन्धि-विच्छेद कीजिए।
Ans. महा + उदय, नम: + ते
Q5. प्रताप, संयोग – उपसर्ग छाँटिए ।
Ans. प्र, सम्
Q6. नैतिक, फूलदान – प्रत्यय छाँटिए ।
Ans. इक, दान
Q7. विकारी शब्द ………. प्रकार के होते हैं।
Ans. चार
Q8. अविकारी शब्दों को छाँटकर लिखिए: योग, कम, बच्चा, खूब।
Ans. कम, खूब
Q9. निर्मल के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।
Ans. शुद्ध, पवित्र, साफ तथा स्वच्छ
Q10. तामसिक, सभ्य – विलोमार्थी शब्द लिखिए।
Ans. सात्विक, असभ्य
Q11. मुद्रा के दो अनेकार्थी शब्द लिखिए।
Ans. मुहर, आकृति, सिक्का तथा धन
Q12. अर्थ की दृष्टि से वाक्य के ………… भेद हैं।
Ans. आठ
Q13. ‘सोने पर सुहागा’ मुहावरे का अर्थ लिखिए।
Ans. बेहतर होना या किसी अच्छें में और गुण आ जाना
Q14. ‘ओस चाटे प्यास नहीं बुझती’ लोकोक्ति का अर्थ लिखिए।
Ans. कम वस्तु से आवश्यकता पूरी नही होती
Q15. ‘मन की मन ही माँझ रही।’ – अलंकार का नाम लिखिए।
Ans. अनुप्रास अलंकार
Q16. ‘अपरस रहत सनेह तगा तैं।’ – अलंकार का नाम लिखिए।
Ans. रूपक अलंकार
Q17. ‘चाहति हुती गुहारि जितहिं तैं – यहाँ गुहारि का अर्थ है :
(i) हारा हुआ
(ii) गाली देना
(iii) रक्षार्थ पुकार
(iv) गुफा
Ans. (iii) रक्षार्थ पुकार
Q18. ‘उत्साह’ कविता में बादलों के हृदय में किस प्रकार की शोभा छिपी हुई है ?
(i) सुनहरी
(ii) बूंदों की
(iii) विद्युत की
(iv) झरनों की
Ans. (iii) विद्युत की
Q19. तुलसीदास ने ‘गाधिसूनु’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया है ?
(i) परशुराम
(ii) राम
(iii) लक्ष्मण
(iv) विश्वामित्र
Ans. (iv) विश्वामित्र
Q20. गोपियों के अनुसार किसका मन चंचल है ?
(i) स्वयं का
(ii) श्रीकृष्ण का
(iii) उद्धव का
(iv) सूरदास का
Ans. (ii) श्रीकृष्ण का
Q21. सवैया में श्रीब्रजदूलह ‘देव’ सहाई में देव शब्द का क्या अर्थ है ?
(i) देवता
(ii) श्रीकृष्ण
(iii) भाग्य
(iv) कवि देव
Ans. (iv) कवि देव
Q22. ‘गर्भन्ह के अर्भक दलन’ – यहाँ अर्भक का क्या अर्थ है ?
(i) शत्रु
(ii) बच्चा
(iii) क्षत्रिय
(iv) कायर
Ans. (ii) बच्चा
Q23. अट नहीं रही है कविता में ‘मंद-गंध-पुष्प-माल’ का धारक किसे कहा गया है ?
(i) भादों
(ii) कार्तिक
(iii) सावन
(iv) फागुन
Ans. (iv) फागुन
Q24. ‘कन्यादान’ कविता में स्त्री के बंधन कौन-से हैं ?
(i) समाज
(ii) वस्त्र और आभूषण
(iii) कामकाज
(iv) प्रसाधन
Ans. (ii) वस्त्र और आभूषण
Q25. विश्वामित्र के अनुसार साधु किसके दोषों को मन में धारण नहीं करते ?
(i) मित्रों के
(ii) बुजुर्गों के
(iii) युवकों के
(iv) बालकों के
Ans. (iv) बालकों के
Q26. गोपियों के अनुसार श्रीकृष्ण ने मथुरा जाकर कौन-सा शास्त्र पढ़ लिया है ?
(i) राजनीतिशास्त्र
(ii) अर्थशास्त्र
(iii) धर्मशास्त्र
(iv) नीतिशास्त्र
Ans. (i) राजनीतिशास्त्र
Q27. ‘कन्यादान’ कविता में चेहरे पर मत रीझना में क्या निहित है ?
(i) फटकार
(ii) नसीहत
(iii) तिरस्कार
(iv) सम्मान
Ans. (ii) नसीहत
Q28. ‘राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ नामक कविता में अहो मुनीसु महाभट मानी – ये शब्द किसको कहे ?
(i) श्रीराम को
(ii) परशुराम को
(iii) विश्वामित्र को
(iv) लक्ष्मण को
Ans. (ii) परशुराम को
Q29. ‘नेताजी का चश्मा’ कहानी के आधार पर हालदार साहब को किस प्रकार का व्यक्ति कहा गया है ?
(i) अन्वेषक
(ii) क्रोधी
(iii) भावुक
(iv) कठोर
Ans. (iii) भावुक
Q30. बालगोबिन भगत ने अपने बेटे की चिता को अग्नि किससे दिलवाई ?
(i) पतोहू से
(ii) स्वयं दी
(iii) किसी साधु से
(iv) रिश्तेदार से
Ans. (i) पतोहू से
Q31. फादर कामिल बुल्के ने प्रयाग विश्वविद्यालय से शोधप्रबंध कब पूरा किया ?
(i) 1950
(ii) 1951
(iii) 1952
(iv) 1953
Ans. (i) 1950
Q32. ‘क्यों भई, क्या बात है ? आज तुम्हारे नेताजी की आँखों पर चश्मा नहीं है।’ कहानी में ये शब्द किसने कहे ?
(i) पानवाले ने
(ii) हालदार साहब ने
(iii) ड्राइवर ने
(iv) मोतीलाल ने
Ans. (ii) हालदार साहब ने
Q33. ‘बालगोबिन भगत’ नामक पाठ में औरतें मेंड़ पर क्या लेकर बैठी हैं ?
(i) कंबल
(ii) कस्सी
(iii) कलेवा
(iv) कपड़े
Ans. (iii) कलेवा
Q34. फादर कामिल बुल्के का देहान्त किस सन् में हुआ ?
(i) 1982
(ii) 1984
(iii) 1985
(iv) 1987
Ans. (i) 1982
Q35. नवाब साहब ने सीट के नीचे से क्या उठाया ?
(i) लोटा
(ii) चाकू
(iii) तौलिया
(iv) लाल मिर्च की पुड़िया
Ans. (i) लोटा
Q36. हालदार साहब को ध्यान से देखने के बाद अपनी लाल-काली बत्तीसी किसने दिखाई ?
(i) कैप्टन ने
(ii) पानवाले ने
(iii) मोतीलाल ने
(iv) ड्राइवर ने
Ans. (ii) पानवाले ने
Q37. बालगोबिन भगत कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते थे ?
(i) शहनाई
(ii) खँजड़ी
(iii) तबला
(iv) सितार
Ans. (ii) खँजड़ी
Q38. ‘मानवीय करुणा की दिव्य चमक’ संस्मरण में ‘हर मौत दिखाती है जीवन को नयी राह’ ये शब्द किसने कहे थे ?
(i) डॉ० सत्यप्रकाश
(ii) डॉ० रघुवंश
(iii) डॉ० निर्मला जैन
(iv) फ़ादर कामिल बुल्के
Ans. (iv) फ़ादर कामिल बुल्के
Q39. ‘लखनवी अंदाज़’ नामक पाठ गद्य की किस विधा में लिखा गया है ?
(i) कहानी
(ii) व्यंग्य लेख
(iii) रेखाचित्र
(iv) संस्मरण
Ans. (ii) व्यंग्य लेख
Q40. रेलगाड़ी में बर्थ पर बैठे नवाब साहब ने अपने सामने कितने ताजे खीरे रखे हुए थे ?
(i) एक
(ii) दो
(iii) तीन
(iv) चार
Ans. (ii) दो
SET-C (Objective Questions)
Q1. जिस समास में पूर्व व उत्तर पद दोनों ही ……….. हों, उसे द्वंद्व समास कहते हैं।
Ans. प्रधान
Q2. त्रिफला, द्वार-दवार – विग्रह कीजिए ।
Ans. तीन फलों का समूह, द्वार से द्वार
Q3. सन्धि के ………. भेद हैं।
Ans. तीन
Q4. नयन, संसार – सन्धि-विच्छेद कीजिए।
Ans. ने + अन, सम् + सार
Q5. निर्मल, उद्गम – उपसर्ग छाँटिए ।
Ans. निर्, उत्
Q6. सैनिक, कलमदान – प्रत्यय छाँटिए ।
Ans. इक, दान
Q7. अविकारी शब्द ………… प्रकार के होते हैं।
Ans. चार
8. विकारी शब्दों को छाँटकर लिखिए : रमणीय, यथा, गाय, उतना।
Ans. यथा, गाय
Q9. जल के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।
Ans. पानी, नीर, पय, अमृत
Q10. मलिन, आधुनिक – विलोमार्थी शब्द लिखिए।
Ans. स्वच्छ या निर्मल, प्राचीन
Q11. अलि के दो अनेकार्थी शब्द लिखिए।
Ans. भंवरा, सखी
Q12. रचना की दृष्टि से वाक्य के ……….. भेद हैं।
Ans. तीन
Q13. ‘गागर में सागर भरना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए।
Ans. कम शब्दों में ज्यादा कहना
Q14. ‘जैसा देश वैसा भेष’ लोकोक्ति का अर्थ लिखिए।
Ans. परिस्थितियों के अनुसार ढलना
Q15. मुनीसु महाभट मानी। – अलंकार का नाम लिखिए।
Ans. अनुप्रास अलंकार
Q16. प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी दे। – अलंकार का नाम लिखिए।
Ans. मानवीकरण अलंकार
Q17. ‘अपरस रहत सनेह तगा तैं – यहाँ तगा का क्या अर्थ है ?
(i) दगा देना
(ii) सगा
(iii) बंधन
(iv) टूटना
Ans. (iii) बंधन
Q18. ‘उत्साह’ कविता में निदाघ का क्या अर्थ है ?
(i) सर्दी
(ii) वर्षा
(iii) सावन
(iv) गर्मी
Ans. (iv) गर्मी
Q19. ‘अयमय खांड़ न ऊखमय’ – यहाँ अयमय का क्या अर्थ है ?
(i) खांड़
(ii) खांड़ का बना हुआ
(iii) गन्ना
(iv) लोहे का बना हुआ
Ans. (iv) लोहे का बना हुआ
Q20. गोपियों के अनुसार योग-शिक्षा कैसे मन के लोगों के लिए उचित है ?
(i) चंचल
(ii) स्थिर
(iii) दृढ़
(iv) सबल
Ans. (i) चंचल
Q21. कवि ने ‘सवैया’ में किसकी सुन्दरता का वर्णन किया है ?
(i) गोपियाँ
(ii) श्रीकृष्ण
(iii) राधा
(iv) सीता
Ans. (ii) श्रीकृष्ण
Q22. ‘कौसिक सुनहु मंद येहु बालकु’ ये शब्द किसने कहे ?
(i) विश्वामित्र
(ii) परशुराम
(iii) राम
(iv) लक्ष्मण
Ans. (ii) परशुराम
Q23. ‘अट नहीं रही है’ कविता में पाट-पाट पर क्या बिखरी है ?
(i) शोभाश्री
(ii) सुगंध
(iii) उज्ज्वलता
(iv) हरियाली
Ans. (i) शोभाश्री
Q24. ‘कन्यादान’ कविता में कवि ने किसको धुंधले प्रकाश की पाठिका कहा है ?
(i) माता को
(ii) बेटी को
(iii) पत्नी को
(iv) बहन को
Ans. (ii) बेटी को
Q25. किसके शील स्वभाव के कारण परशुराम ने लक्ष्मण का वध न करने की बात कही ?
(i) राम
(ii) जनक
(iii) विश्वामित्र
(iv) बाल्मीकि
Ans. (i) राम
Q26. गोपियों के लिए हारिल की लकड़ी के समान कौन हैं ?
(i) श्रीकृष्ण
(ii) उद्धव
(iii) सुदामा
(iv) सूरदास
Ans. (i) श्रीकृष्ण
Q27. ‘कन्यादान’ कविता में चेहरे पर मत रीझना में क्या निहित है ?
(i) फटकार
(ii) नसीहत
(iii) तिरस्कार
(iv) सम्मान
Ans. (ii) नसीहत
Q28. परशुराम ने लक्ष्मण के लिए किन-किन शब्दों का प्रयोग किया ?
(i) मूर्ख
(ii) उद्दण्ड
(iii) काल का ग्रास
(iv) उपर्युक्त सभी
Ans. (iv) उपर्युक्त सभी
Q29. ‘नेताजी की प्रतिमा टोपी की नोक से कोट के दूसरे बटन तक कितने फुट ऊँची थी ?
(i) एक फुट
(ii) दो फुट
(iii) तीन फुट
(iv) चार फुट
Ans. (ii) दो फुट
Q30. बालगोबिन भगत गंगा-स्नान करने किस साधन से जाते थे ?
(i) साइकिल से
(ii) बस से
(iii) पैदल
(iv) कार से
Ans. (iii) पैदल
Q31. फादर कामिल बुल्के के पिता जी क्या काम करते थे ?
(i) कर्मचारी
(ii) व्यवसायी
(iii) किसान
(iv) मजदूर
Ans. (ii) व्यवसायी
Q32. ‘नेताजी का चश्मा’ नामक पाठ गद्य की किस विधा में लिखा गया है ?
(i) कहानी
(ii) निबन्ध
(iii) रेखाचित्र
(iv) संस्मरण
Ans. (i) कहानी
Q33. बालगोबिन भगत की संगीत साधना का चरम उत्कर्ष किस दिन देखने को मिला ?
(i) बेटे की शादी पर
(ii) बेटे की मृत्यु पर
(iii) बेटे के जन्म पर
(iv) बेटे को नौकरी मिलने पर
Ans. (ii) बेटे की मृत्यु पर
Q34. फादर कामिल बुल्के कितने वर्षों तक जीवित रहे ?
(i) 53 वर्षों तक
(ii) 63 वर्षों तक
(iii) 73 वर्षों तक
(iv) 83 वर्षों तक
Ans. (iii) 73 वर्षों तक
Q35. खीरे की फाँकों को खिड़की से बाहर फेंक कर नवाब साहब ने तौलिए से क्या किया ?
(i) सीट पोंछी
(ii) चाकू साफ किया
(iii) लोटा साफ किया
(iv) हाथ और होंठ पोंछे
Ans. (iv) हाथ और होंठ पोंछे
Q36. हालदार साहब किसकी देशभक्ति के सामने नतमस्तक थे ?
(i) कैप्टन
(ii) पानवाले
(iii) मोतीलाल
(iv) ड्राइवर
Ans. (i) कैप्टन
Q37. बालगोबिन भगत ने ‘तू जा, नहीं तो मैं ही इस घर को छोड़कर चल दूँगा’ – यह आखिरी दलील किसके सामने रखी ?
(i) बेटे के
(ii) पतोहू के
(iii) पत्नी के
(iv) पतोहू के भाई के
Ans. (ii) पतोहू के
Q38. फ़ादर कामिल बुल्के के मन में पढ़ाई के दौर में क्या बनने की इच्छा हुई ?
(i) सैनिक
(ii) शिक्षक
(iii) नेता
(iv) संन्यासी
Ans. (iv) संन्यासी
Q39. नवाब साहब ने अपनी जेब से क्या निकाला ?
(i) चाकू
(ii) चश्मा
(iii) पत्र
(iv) रूमाल
Ans. (i) चाकू
Q40. ‘खीरे की पनियाती फांकें देखकर मुँह में पानी जरूर आ रहा था’ यहाँ पनियाती का क्या अर्थ है ?
(i)पतली
(ii) रसीली
(iii) लंबी
(iv) सुपाच्य
Ans. (ii) रसीली
SET-D (Objective Questions)
Q1. जिस समास में …………. पद प्रधान हों, उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।
Ans. दूसरा
Q2. आजीवन, दोपहर – विग्रह कीजिए ।
Ans. जीवन भर, दो पहरो का समाहार
Q3. अ, आ के बाद इ, ई आने पर …………. बन जाता है।
Ans. ए
Q4. धर्मार्थ, संवाद – सन्धि-विच्छेद कीजिए।
Ans. धर्म + अर्थ, सम् + वाद
Q5. प्रयोग, स्वराज्य – उपसर्ग छाँटिए।
Ans. प्र, स्व
Q6. मानवीय, चचेरा – प्रत्यय छाँटिए।
Ans.
ईय, एरा
Q7. विकारी शब्द के किन्हीं दो प्रकारों के नाम लिखिए।
Ans. संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया
Q8. अविकारी शब्दों को छाँटकर लिखिए : छात्र, किन्तु, पर्वत, तक।
Ans. किन्तु, तक
Q9. आनन्द के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।
Ans. हर्ष, सुख, प्रसन्नता, उल्लास, ख़ुशी
Q10. सुगम, न्यून – विलोमार्थी शब्द लिखिए।
Ans. दुर्गम, अधिक
Q11. पट के दो अनेकार्थी शब्द लिखिए।
Ans. कपड़ा, दरवाज़ा, तख्ता
Q12. अपेक्षित अर्थ को प्रकट करने वाले सार्थक शब्दों के समूह को ………… कहते हैं।
Ans. वाक्य
Q13. ‘एक और एक ग्यारह’ मुहावरे का अर्थ लिखिए।
Ans. एकता में शक्ति
Q14. ‘थोथा चना बाजे घना’ लोकोक्ति का अर्थ लिखिए।
Ans. दिखावा करना
Q15. ‘मिल्यो मल्लिका को मकरंद।’ – अलंकार का नाम लिखिए।
Ans. अनुप्रास अलंकार
Q16. ‘भानुबंस राकेश कलंकू।’ – अलंकार का नाम लिखिए।
Ans. रूपक अलंकार
Q17. ‘गुर चाँटी ज्यौं पागी’ – यहाँ गुर का क्या अर्थ है ?
(i) बड़ा
(ii) गुरु
(iii) गुड़
(iv) गुरूर
Ans. (iii) गुड़
Q18. ‘उत्साह’ कविता में कवि ने बादलों के लिए किन विशेषणों का प्रयोग किया है ?
(i) ललित
(ii) काले
(iii) घुंघराले
(iv) उपर्युक्त सभी
Ans. (iv) उपर्युक्त सभी
Q19. तुलसीदास के अनुसार कुम्हड़बतिया किसे देखकर मुरझाती है ?
(i) सूर्य की गर्मी
(ii) तरजनी
(iii) अंधकार
(iv) ठण्ड
Ans. (ii) तरजनी
Q20. चेतन-अचेतन अवस्था में गोपियाँ किसका नाम रटती हैं ?
(i) राम
(ii) कृष्ण
(iii) उद्धव
(iv) ब्रहमा
Ans. (ii) कृष्ण
Q21 ‘सवैया’ में जग-मंदिर किसे कहा गया है ?
(i) सूर्य को
(ii) साधारण जन को
(iii) संसार को
(iv) दीपक को
Ans. (iii) संसार को
Q22. ‘कौसिक सुनहु मंद येहु बालकु’ ये शब्द किसके बारे में कहे गए हैं ?
(i) विश्वामित्र
(ii) परशुराम
(iii) राम
(iv) लक्ष्मण
Ans. (iv) लक्ष्मण
Q23. ‘अट नहीं रही है’ कविता में कवि ने किस मास की मादकता का वर्णन किया है ?
(i) भादों
(ii) कार्तिक
(iii) सावन
(iv) फागुन
Ans. (iv) फागुन
Q24. ‘उत्साह’ कविता में किस दिशा से अनंत के घन आने की बात कही है ?
(i) पूर्व
(ii) अज्ञात
(iii) पश्चिम
(iv) ज्ञात
Ans. (ii) अज्ञात
Q25. रण में रिपु को पाकर अपने प्रताप का बखान कौन नहीं करते हैं ?
(i) शत्रु
(ii) कायर
(iii) शूरवीर
(iv) उपर्युक्त सभी
Ans. (iii) शूरवीर
Q26. गोपियों के लिए योग का संदेश लेकर कौन गया था ?
(i) श्रीकृष्ण
(ii) उद्धव
(iii) सुदामा
(iv) सूरदास
Ans. (ii) उद्धव
Q27. ‘कन्यादान’ कविता में चेहरे पर मत रीझने की नसीहत किसने दी है ?
(i) पिता ने
(ii) पति ने
(iii) सास ने
(iv) माता ने
Ans. (iv) माता ने
Q28. ‘कवित्त’ के दूसरे पद में किसके सौंदर्य का वर्णन हुआ है ?
(i) राधा के
(ii) बसंत के
(iii) श्रीकृष्ण के
(iv) बालक के
Ans. (ii) बसंत के
Q29. हालदार साहब ने नेताजी की प्रतिमा के चश्मे बदलने के बारे में किससे पूछा ?
(i) चायवाले से
(ii) पानवाले से
(iii) कैप्टन से
(iv) ड्राइवर से
Ans. (ii) पानवाले से
Q30. चश्मे वाले की देशभक्ति के प्रति नतमस्तक कौन था ?
(i) हालदार साहब
(ii) पानवाला
(iii) मोतीलाल
(iv) ड्राइवर
Ans. (i) हालदार साहब
Q31. फादर कामिल बुल्के की जन्मभूमि कौन-सी है ?
(i) रेम्सचैपल
(ii) दार्जिलिंग
(iii) इलाहाबाद
(iv) दिल्ली
Ans. (i) रेम्सचैपल
Q32. बालगोबिन भगत ने अपने बेटे की चिता को अग्नि किससे दिलवाई ?
(i) पतोहू से
(ii) स्वयं दी
(iii) किसी साधु से
(iv) रिश्तेदार से
Ans. (i) पतोहू से
Q33. ‘मानवीय करुणा की दिव्य चमक’ नामक पाठ गद्य की किस विधा में लिखा गया है ?
(i) कहानी
(ii) निबंध
(iii) रेखाचित्र
(iv) संस्मरण
Ans. (iv) संस्मरण
Q34. फादर कामिल बुल्के संन्यासी बनने के बाद भारत से बेल्जियम अपने परिवार से मिलने कितनी बार गए ?
(i) एक बार
(ii) चार बार
(iii) दो या तीन बार
(iv) चार या पाँच बार
Ans. (iii) दो या तीन बार
Q35. खीरा काट रहे नवाब साहब को लेखक ने कैसे देखा ?
(i) घूरकर
(ii) नफरत भरी नजरों से
(iii) कनखियों से
(iv) मुस्कराकर
Ans. (iii) कनखियों से
Q36. बालगोबिन भगत की मृत्यु किस कारण हुई ?
(i) बीमारी से
(ii) दिल के दौरे से
(iii) दुर्घटना से
(iv) गंगा में डूबने से
Ans. (i) बीमारी से
Q37. बालगोबिन भगत को अपने घर से गंगा स्नान के लिए पैदल आने-जाने में कितना समय लगता था ?
(i) 1-2 दिन
(ii) 2-3 दिन
(iii) 4-5 दिन
(iv) 6-7 दिन
Ans. (iii) 4-5 दिन
Q38. नवाब साहब रेलगाड़ी में किस श्रेणी में सफर कर रहे थे ?
(i) प्रथम श्रेणी
(ii) द्वितीय श्रेणी
(iii) तृतीय श्रेणी
(iv) वातानुकूलित
Ans. (ii) द्वितीय श्रेणी
Q39. ‘नवाबी नस्ल के एक सफेदपोश पालथी मारे बैठे थे’ – यहाँ सफेदपोश का क्या अर्थ है ?
(i) भद्र पुरुष
(ii) नेता
(iii) डाकू
(iv) सफेद वस्त्रों वाला
Ans. (i) भद्र पुरुष
Q40. नेताजी की मूर्ति के नीचे लिखा हुआ मूर्तिकार का नाम क्या था ?
(i) कैप्टन
(ii) मोतीलाल
(iii) मोहनलाल
(iv) सोहनलाल
Ans. (ii) मोतीलाल