Haryana Board (HBSE) Class 10 Science Half Yearly Question Paper 2024 PDF Download. HBSE Class 10 Science Half Yearly Question Paper 2024. Haryana Board Class 10 Science Half Yearly Exam 2024. HBSE Class 10th Science Half Yearly Paper 2024 Answer. Haryana Board Class 10 Half Yearly Paper PDF Download. Haryana Board Class 10 Science Half Yearly Paper 2024 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2024.
HBSE Class 10 Science Half Yearly Question Paper 2024 Answer Key
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-11) carry 2 marks each.
• Questions (12-13) carry 3 marks each.
• Questions (14-15) carry 5 marks each.
1. बिना बुझे चूने का सूत्र क्या है?
(a) CO2
(b) CaO
(c) Ca(OH)2
(d) CaCO3
उत्तर – (b) CaO
What is the formula of quicklime?
(a) CO2
(b) CaO
(c) Ca(OH)2
(d) CaCO3
Answer – (b) CaO
2. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है :
(a) 2.5 cm
(b) 25 cm
(c) 25 m
(d) 2.5 m
उत्तर – (b) 25 cm
The least distance of distinct vision for normal eye is :
(a) 2.5 cm
(b) 25 cm
(c) 25 m
(d) 2.5 m
Answer – (b) 25 cm
3. उदासीन विलयन का pH मान कितना होता है?
(a) 0
(b) 14
(c) 1
(d) 7
उत्तर – (d) 7
What is the pH value of neutral solution?
(a) 0
(b) 14
(c) 1
(d) 7
Answer – (d) 7
4. मानव में श्वसन वर्णक कौन-सा है?
(a) साइटोक्रोम
(b) फाइटोक्रोम
(c) हीमोग्लोबिन
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c) हीमोग्लोबिन
Which is the respiratory pigment in humans?
(a) Cytochrome
(b) Phytochrome
(c) Haemoglobin
(d) None of these
Answer – (c) Haemoglobin
5. मानव आँख के उस भाग का क्या नाम है जहाँ किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है?
(a) आइरिस
(b) पुतली
(c) रेटिना
(d) कॉर्निया
उत्तर – (c) रेटिना
What is the name of the part of a human eye where the image of an object is formed?
(a) Iris
(b) Pupil
(c) Retina
(d) Cornea
Answer – (c) Retina
6. किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि भी कहते हैं?
उत्तर – पीयूष ग्रंथि
Which gland is also called the master gland?
Answer – Pituitary gland
7. यीस्ट में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है?
उत्तर – मुकुलन
By which method does asexual reproduction occur in yeast?
Answer – Budding
8. अभिकथन (A) : चिप्स की थैली में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है।
कारण (R) : नाइट्रोजन गैस वसा का उपचयन रोकती है।
उत्तर – अभिकथन (A) व कारण (R) दोनों सत्य हैं तथा कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या है।
Assertion (A) : Bags of chips are filled with nitrogen gas.
Reason (R) : Nitrogen gas prevents oxidation of fats.
Answer – Both Assertion (A) and Reason (R) are true, and Reason (R) is the correct explanation of Assertion (A).
9. मां के शरीर में गर्भस्थ भ्रूण को पोषण किस प्रकार प्राप्त होता है?
उत्तर – गर्भस्थ भ्रूण को मां के रुधिर से पोषण प्राप्त होता है। इसके लिए प्लेसेंटा की संरचना प्रकृति के द्वारा की गई है। इसमें भ्रूण की ओर से उत्तक के प्रवर्ध होते हैं। ये माँ से भ्रूण को ग्लूकोस, ऑक्सीजन और अन्य पदार्थ प्रदान करते हैं।
How does the fetus receive nutrition from the mother’s body?
Answer – The fetus receives nutrition from the mother’s blood. The placenta has been designed by nature for this. It contains tissue growth from the embryo. They provide glucose, oxygen and other substances from the mother to the fetus.
10. कायिक प्रवर्धन के दो लाभ बताइए?
उत्तर – (i) फलों द्वारा उत्पन्न सभी बीज समान नहीं होते परंतु कायिक जनन द्वारा उत्पन्न पौधों में पूर्ण समानता होती है।
(ii) कायिक जनन द्वारा नये पौधे थोड़े समय में ही प्राप्त हो जाते हैं।
(iii) वे पौधे जो बीज द्वारा सरलता से प्राप्त नहीं की जा सकते, कायिक जनन द्वारा आसानी से प्राप्त किये जा सकते हैं।
Mention two benefits of vegetative propagation?
Answer – (i) All seeds produced by fruits are not the same but there is complete similarity in the plants produced by vegetative propagation.
(ii) New plants are obtained in a short time by vegetative propagation.
(iii) Those plants which cannot be easily obtained by seeds, can be easily obtained by vegetative propagation.
11. प्रकाश वायु से 1.50 अपवर्तनांक की कांच की प्लेट में प्रवेश करता है। कांच में प्रकाश की चाल कितनी है? यदि निर्वात में प्रकाश की चाल 3 × 108 m/s है।
उत्तर – कांच का अपवर्तनांक (n) = 1.50
निर्वात में प्रकाश की चाल (c) = 3 × 108 m/s
कांच में प्रकाश की चाल (v) = c / n = निर्वात में प्रकाश की चाल / कांच का अपवर्तनांक = (3 × 108) / 1.5 = 2 × 108 m/s
Light enters a glass plate of refractive index 1.50 from air. What is the speed of light in glass? If the speed of light in vacuum is 3 × 108 m/s.
Answer – Refractive index of glass (n) = 1.50
Speed of light in vacuum (c) = 3 × 108 m/s
Speed of light in glass (v) = c / n = Speed of light in vacuum / Refractive index of glass = (3 × 108) / 1.5 = 2 × 108 m/s
12. चिंटी के डंक में पाए जाने वाले अम्ल का नाम व रासायनिक सूत्र लिखो। चिंटी के डंक से होने वाले दर्द से छुटकारा पाने का एक सामान्य तरीका भी बताएं।
उत्तर – चिंटी के डंक में मेथेनोइक अम्ल (फॉर्मिक अम्ल) पाया जाता है। इसका रासायनिक सूत्र HCOOH है।
इससे राहत पाने के लिए कोई भी उपलब्ध क्षारीय लवण उदाहरणार्थ, बेकिंग सोडा (NaHCO3) इस पर प्रयोग में लाया जा सकता है।
Write the name and chemical formula of acid found in ant sting. Also give the common method to get relief from the discomfort caused by ant sting.
Answer – Methanoic acid (formic acid) is found in ant sting. The chemical formula is HCOOH. Any available basic salts, for example, baking soda (NaHCO3) can be used to relieve this.
13. प्रकाश का परावर्तन क्या है? परावर्तन के नियम लिखो।
उत्तर – जब प्रकाश किसी पॉलिशदार तल पर गिरता है तो तल से टकराकर प्रकाश उसी माध्यम में लौट आता है, इस घटना को प्रकाश का परावर्तन कहते हैं।
परावर्तन के निम्नलिखित दो नियम हैं :
(i) आपतन कोण तथा परावर्तन कोण सदैव बराबर होते हैं, अर्थात् ∠i = ∠r
(ii) आपतित किरण, परावर्तित किरण तथा अभिलम्ब तीनों एक ही तल में होते हैं।
What is reflection of light? Write down the laws of reflection.
Answer – When light falls on a smooth and polished surface, the light is returned to the same medium by hitting the surface. This phenomenon is called reflection of light.
The following are the two laws of reflection :
(i) The angle of incidence and the angle of reflection are always equal, i.e. ∠i = ∠r
(ii) The incident ray, reflected ray and normal are all in the same plane.
14. (a) किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीले के बजाय काला क्यों दिखाई देता है?
उत्तर – अंतरिक्ष में कोई वायुमंडल नहीं है इसलिए अंतरिक्ष में प्रकाश का कोई प्रकीर्णन नहीं होता है, जिससे अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीले के बजाय काला दिखाई देता है।
Why does the sky appear dark instead of blue to an astronaut?
Answer – There is no atmosphere in space so there is no scattering of light in space. Therefore the sky appears dark instead of blue to the astronaut.
(b) कोई वस्तु 2 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल दर्पण के सामने 10 मीटर दूरी पर रखी हो, तो प्रतिबिंब की प्रकृति और आकार ज्ञात कीजिए।
उत्तर : f = 2 m, u = – 10 m
1/f = 1/v + 1/u
1/v = 1/f – 1/u = 1/2 + 1/10 = 6/10
v = 10/6 = 1.67 m
आवर्धन (m) = v/u = 1.67/(–10) = – 0.167 m
इसलिए, प्रतिबिंब सीधा, छोटा, और आभासी होगा।
If an object is placed at a distance of 10 m in front of a convex mirror of focal length 2 m, find the nature and size of the image.
Answer : f = 2 m, u = –10 m
1/f = 1/v + 1/u
1/v = 1/f – 1/u = 1/2 + 1/10 = 6/10
v = 10/6 = 1.67 m
Magnification (m) = v/u = 1.67/(–10) = – 0.167 m
So, the image will be erect, small, and virtual.
15. (a) श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं?
उत्तर – हमारे शरीर की अनेक कोशिकाओं में ग्लूकोज मौजूद होता है जो हमें भोजन के कार्बोहाइड्रेट से पाचन क्रिया द्वारा प्राप्त होता है। श्वसन क्रिया के दौरान ग्लूकोज की ऑक्सीजन से क्रिया होती है जिससे इसका अपघटन होता है यह क्रिया एंजाइमों द्वारा होती है। इस अभिक्रिया में ऊर्जा उत्सर्जित होती है इसलिए श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहा जाता है।
Why is respiration called an exothermic reaction?
Answer – Glucose is present in many cells of our body which we get from the carbohydrates in our food through digestion. During respiration, glucose reacts with oxygen which leads to its decomposition. This action is done by enzymes. Energy is released in this reaction, hence respiration is called an exothermic reaction.
(b) आसवित जल विद्युत चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा का जल होता है?
उत्तर – वर्षा के जल में कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसी गैसें घूली होती हैं जो कार्बनिक अम्ल, सल्फ्यूरस अम्ल आदि बनाती है, इनका आयनो में विच्छेदन होता है इसलिए वर्षा के जल में विद्युत का चालन होता है। आसवित जल पानी का एक शुद्ध रूप है जिसमें घुले हुए लवण और गैसें नहीं होती हैं और इसलिए यह आयनित नहीं होता है और बिजली का संचालन नहीं करता है।
Why is distilled water not a conductor of electricity while rainwater is?
Answer – Rainwater contains gases like carbon dioxide, sulphur dioxide which form organic acids, sulphurous acid etc. These disintegrate into ions and hence rainwater conducts electricity. Distilled water is a pure form of water which does not contain dissolved salts and gases and hence it does not ionise and does not conduct electricity.