Haryana Board (HBSE) Class 10 Physical Education SAT-1 Question Paper 2025 PDF Download. SAT (Students Assessment Test). HBSE Class 10 Physical Education SAT Question Paper 2025. Haryana Board Class 10 Social Science Students Assessment Test 2025. HBSE Class 10th Physical Education SAT 2025 Answer.
HBSE Class 10 Physical Education SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-11) carry 2 marks each.
• Questions (12-13) carry 3 marks each
• Questions (14-15) carry 5 marks.
1. ग्रीन-हाउस गैस का क्या नाम है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) मिथेन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c) मिथेन
2. निम्नलिखित में से कौ-नसा विटामिन वसा में घुलनशील नहीं है?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन सी
(c) विटामिन के
(d) विटामिन डी
उत्तर – (b) विटामिन सी
3. स्कूल गेम्स फेडरेसन ऑफ इंडिया (SGFI) का गठन कब हुआ था?
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1954 में
(d) 1956 में
उत्तर – (c) 1954 में
4. विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष …………. को मनाया जाता है।
उत्तर – 5 जून
5. सी. के. नायडू ट्रॉफी ………….. खेल से सम्बन्धित है।
उत्तर – क्रिकेट
6. राष्ट्रीय ध्वज की किस रंग की पट्टी में अशोक चक्र अंकित है?
उत्तर – सफेद रंग की
7. भारत मे एशियन खेलों का दूसरी बार आयोजन कब हुआ था?
उत्तर – 1982
8. अभिकथन (A) : राष्ट्रीय एकता का मूल मंत्र विविधता मे एकता है।
कारण (R) : सत्यमेव जयते भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है, जिसका अर्थ है – सत्य की ही जीत होती है।
उत्तर – अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही है, लेकिन कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता।
9. भौतिक पर्यावरण से क्या आशय है?
उत्तर – भौतिक पर्यावरण से तात्पर्य स्थलीय पर्यावरण से है जो विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक और पर्यावरणीय कारकों से बना होता है। इसमें भूविज्ञान, जलवायु विज्ञान और जीवविज्ञान शामिल है।
10. भोजन के प्रमुख कार्यों को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – (i) शरीर का विकास एवं वृद्धि
(ii) शरीर को उर्जा व शक्ति
(iii) शरीर के उत्तको का विकास
(iv) बीमारियों से सुरक्षा
(v) अंगों की क्रियाशीलता बनाए रखना
11. देशभक्ति से आपका क्या अभिप्राय है?
उत्तर – देशभक्ति का अर्थ है- अपने देश से प्यार या अपने देश के प्रति समर्पण। देशभक्ति एक ऐसी भावना है जो नागरिकों में अपने देश के प्रति होती है। देशभक्ति के कारण ही प्रत्येक व्यक्ति उसकी रक्षा हेतु सदैव बलिदान देने के लिए तत्पर रहता है।
12. प्रदूषक से आप क्या समझते हैं?
उत्तर– प्रदूषक ऐसे पदार्थ होते हैं जिनके कारण पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है अथवा वे पदार्थ/कारक जिनके द्वारा वायु, जल, भूमि के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक लक्षणों में अवांछित परिवर्तन उत्पन्न होता है, प्रदूषक (pollutants) कहलाते हैं।
13. “जल ही जीवन है” इस कथन पर टिप्पणी करें।
उत्तर– ‘जल ही जीवन है’ इसका अर्थ है कि जहां पानी होता है वहां जीवन होता है। अभी तक की खोज के अनुसार, पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी पर ही जल पाया जाता है। जल हमें प्रकृति के द्वारा दिया गया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए न कि इसको व्यर्थ में बर्बाद करना चाहिए। मनुष्य, जानवरों, पेड़ पौधे सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है, जल के बिना जीवन असंभव है।
14. संतुलित आहार किसे कहते है?
उत्तर – जिस भोजन में हमारे शरीर की आवश्यकता के अनुसार सभी पोषक पदार्थ उचित मात्रा में पाए जाएँ, संतुलित आहार कहलाता है। इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, फैट, विटामिन, मिनरल्स, और फाइबर जैसे सभी पोषक तत्वों का संतुलन होता है। जैसे- सब्जियाँ, फल, अनाज, दाल, मीट, दूध आदि।
15. राष्ट्रीय खेलों के उद्देश्य बताए।
उत्तर – राष्ट्रीय खेलों के उद्देश्य निम्नलिखित हैं :
(i) स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित करना
(ii) राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना
(iii) तालीम और प्रशिक्षण प्रदान करना
(iv) राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना
(v) राष्ट्रीय समर्थन को मजबूत करना
(vi) राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से समाज में सक्रियता, सहभागिता, और समरसता को प्रोत्साहित किया जाता है।