HSSC CET Haryana Police Constable Group C Paper 2024 Answer Key is available with complete solution. Get the HSSC CET Question Paper PDF Download with correct answers for Group C exams. This previous year paper is provided in PDF format and follows the official pattern. Conducted by HSSC (Haryana Staff Selection Commission) under the CET (Common Eligibility Test) for Haryana Government job aspirants.
Haryana Police Constable Paper 2024 Answer Key
1. सर्वथा भिन्न चुनिए।
(A) साँप
(B) लिजर्ड
(C) मगरमच्छ
(D) व्हेल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) व्हेल
2. हरियाणा में 26वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई?
(A) रेवाड़ी
(B) पंचकूला
(C) सिरसा
(D) पलवल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) पंचकूला
3. नौसेना स्टाफ के प्रमुख का रैंक क्या है?
(A) वाइस एडमिरल
(B) एडमिरल
(C) जनरल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) एडमिरल
4. मेरिनो भेड़ की उत्पत्ति कहाँ से हुई है?
(A) स्पेन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) स्पेन
5. 90 + (9)9⁰ का मान है :
(A) 9
(B) 99
(C) 11
(D) 10
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 10
6. हरियाणा में उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) पलवल
(B) कैथल
(C) गोरखपुर
(D) पिंजौर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) गोरखपुर
7. बत्तख के अंडों का ऊष्मायन काल कितने दिनों का होता है?
(A) 21
(B) 28
(C) 30
(D) 18
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 28
8. 5 लड़कों के समूह में वसंत, मनोहर से लंबा है परंतु राजू जितना लंबा नहीं है। जयंत, दत्ता से लंबा है परंतु मनोहर से छोटा है। समूह में सबसे छोटा कौन है?
(A) राजू
(B) दत्ता
(C) वसंत
(D) जयंत
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) दत्ता
9. यदि x/y = 16/24, तो 24y =
(A) 16x
(B) 24x
(C) 36x
(D) 30x
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 36x
10. प्रोग्रामिंग में फंक्शन्स का उपयोग करने का मुख्य लाभ क्या है?
(A) पठनीयता कम कर देता है
(B) कोड की लंबाई बढ़ाता है
(C) कोड की पुनः प्रयोज्यता बढ़ाता है
(D) डिबगिंग की आवश्यकता कम कर देता है
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) कोड की पुनः प्रयोज्यता बढ़ाता है
11. एक परियोजना को 15 महिलाएँ या 10 पुरुष 55 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी परियोजना को पूरा करने के लिए 5 महिलाओं और 4 पुरुषों को कितने दिन लगेंगे?
(A) 70
(B) 100
(C) 78
(D) 75
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 75
12. मैकमोहन रेखा भारत और किसके बीच एक सीमा रेखा है?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) चीन
13. हरियाणा की सबसे पुरानी नहर कौन-सी है?
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) पश्चिमी यमुना नहर
14. किस मिट्टी का पीएच (pH) 7.0 से कम होता है?
(A) अम्लीय मिट्टी
(B) क्षारीय मिट्टी
(C) कैल्केरियस मिट्टी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) अम्लीय मिट्टी
15. महाद्वीपीय पठार के किस दक्षिणी बिन्दु पर पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट मिलते हैं?
(A) कार्डामम की पहाड़ियाँ
(B) नीलगिरि की पहाड़ियाँ
(C) मुदुमलाई की पहाड़ियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) नीलगिरि की पहाड़ियाँ
16. IOT का मतलब क्या है?
(A) Internet of Technology
(B) Internet of Things
(C) Internet of Tools
(D) Internet of Transfers
(E) Not attempted
उत्तर – (B) Internet of Things
17. नेस्टेड लूप क्या है?
(A) दूसरे लूप के अंदर एक लूप
(B) एक लूप जो हमेशा चलता रहता है
(C) बिना बॉडी वाला एक लूप
(D) एकल कथन वाला एक लूप
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) दूसरे लूप के अंदर एक लूप
18. सर्वथा भिन्न चुनिए।
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) चंद्रमा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) चंद्रमा
19. हरियाणा में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल कहाँ स्थित है?
(A) राई (सोनीपत)
(B) पटौदी (गुरुग्राम)
(C) थानेश्वर (कुरुक्षेत्र)
(D) मोरनी (अंबाला)
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) राई (सोनीपत)
20. निम्नलिखित में से किस शहर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर वैश्विक साझेदारी (GPAI) शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी की?
(A) नई दिल्ली
(B) सूरत
(C) हैदराबाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) नई दिल्ली
21. रेड डाटा बुक में किसका रिकॉर्ड होता है?
(A) विलुप्त प्रजातियाँ
(B) लुप्तप्राय प्रजातियाँ
(C) सामान्य प्रजातियाँ
(D) आक्रामक प्रजातियाँ
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) लुप्तप्राय प्रजातियाँ
22. भारत में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) 1014
(B) 106
(C) 108
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 106
23. एक विद्युत बल्ब को एक 220 V के जनित्र से जोड़ा गया है। विद्युत धारा 0.50 A है तो बल्ब की शक्ति क्या है?
(A) 440 W
(B) 110 W
(C) 11 W
(D) 44 W
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 110 W
24. भारत के निम्नलिखित में से किस शहर को विश्व शिल्प परिषद (WCC) द्वारा आधिकारिक रूप से “विश्व शिल्प शहर” के रूप में मान्यता दी गई है?
(A) जयपुर
(B) पुणे
(C) श्रीनगर
(D) मुंबई
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) श्रीनगर
25. यदि किसी निश्चित धनराशि पर 2 वर्षों का साधारण ब्याज उस धनराशि का पाँचवाँ भाग है, तो साधारण ब्याज की वार्षिक दर क्या होगी?
(A) 10%
(B) 12%
(C) 7.2%
(D) 9%
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 10%
26. वैश्विक मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत का स्थान क्या है?
(A) 134
(B) 130
(C) 132
(D) 133
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 134
27. संग्रहीत प्रोग्राम कंप्यूटर की अवधारणा का आविष्कार किसने किया?
(A) एलन ट्यूरिंग
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन वॉन न्यूमन
(D) ब्लेज पास्कल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) जॉन वॉन न्यूमन
28. भारत में प्रति वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 अगस्त
(B) 29 अगस्त
(C) 22 मार्च
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 29 अगस्त
29. 1966 में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने जिले थे?
(A) 6
(B) 9
(C) 8
(D) 7
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 7
30. लंबाई 5 सेमी, चौड़ाई 3 सेमी और ऊँचाई 4 सेमी वाले घनाभ का आयतन क्या है?
(A) 60 सेमी3
(B) 12 सेमी3
(C) 45 सेमी3
(D) 100 सेमी3
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 60 सेमी3
31. 11 दिसम्बर को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2023 का विषय क्या था?
(A) पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र की पुनर्बहाली
(B) पर्वतीय जैवविविधता की पुनर्बहाली
(C) पर्वतों और ग्लेशियरों की पुनर्बहाली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र की पुनर्बहाली
32. यदि 1 * 2 = 22, 2 * 3 = 36, 3 * 4 = 412, तो 4 * 5 =
(A) 420
(B) 45
(C) 520
(D) 54
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 520
33. पाचन में पेप्सिन का प्राथमिक कार्य क्या है?
(A) कार्बोहाइड्रेट को परिवर्तित करना
(B) वसा का पायसीकरण करना
(C) लिपिड को फैटी एसिड में परिवर्तित करना
(D) प्रोटीन का पाचन करना
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) प्रोटीन का पाचन करना
34. हरियाणा के किस जिले में बड़खल झील स्थित है?
(A) हिसार
(B) जींद
(C) सिरसा
(D) फरीदाबाद
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) फरीदाबाद
35. रिजुपेव तकनीक किससे संबंधित है?
(A) बांध निर्माण
(B) सड़क निर्माण
(C) शहरी वन निर्माण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) सड़क निर्माण
36. पायथन में ‘ब्रेक’ स्टेटमेंट का उद्देश्य क्या है?
(A) एक लूप शुरू करना
(B) एक लूप को रोकना
(C) एक लूप को समाप्त करना
(D) एक लूप को जारी रखना
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) एक लूप को समाप्त करना
37. अंकों का सही संयोजन चुनिए ताकि तदनुसार अक्षरों से एक सार्थक शब्द बन सके।
T E L S C A
1 2 3 4 5 6
(A) 1, 2, 3, 4, 5, 6
(B) 4, 6, 5, 1, 2, 3
(C) 5, 6, 4, 1, 3, 2
(D) 6, 5, 3, 2, 4, 1
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 5, 6, 4, 1, 3, 2
38. शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2024 को कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) पाकिस्तान
(B) जापान
(C) सिंगापुर
(D) कज़ाकिस्तान
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) कज़ाकिस्तान
39. वनस्पति पदार्थ का खाद में अपघटन ……………. अभिक्रिया का एक उदाहरण है।
(A) कैल्सीनेशन
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) ऊष्माशोषी
(D) जलन
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) ऊष्माक्षेपी
40. यूनेस्को रचनात्मक शहर नेटवर्क (UCCN) की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी?
(A) 1998
(B) 2015
(C) 2010
(D) 2004
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 2004
41. किसी एट्रिब्यूट/वेरिएबल की दी गई डाटा में सबसे अधिक बार प्रदर्शित होने वाले मान को क्या कहा जाता है?
(A) मोड
(B) माध्यिका
(C) माध्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) मोड
42. यमुना नदी हरियाणा में किस जिले से प्रवेश करती है?
(A) अंबाला
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) भिवानी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) यमुनानगर
43. पायथन में कमेन्ट शुरू करने के लिए किस प्रतीक का उपयोग किया जाता है?
(A) //
(B) \
(C) #
(D) –
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) #
44. श्रृंखला में लुप्त संख्या (?) के लिए सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
11, 9, 18, 15, 45, 41, ?
(A) 164
(B) 162
(C) 158
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 164
45. किस प्रकार का आउटपुट डिवाइस डिजिटल जानकारी को फिजिकल (हार्ड कॉपी) के रूप में परिवर्तित करता है?
(A) मॉनिटर
(B) प्रिंटर
(C) स्कैनर
(D) कीबोर्ड
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) प्रिंटर
46. क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) पंचकूला
(D) अंबाला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) पंचकूला
47. भारत के संघीय न्यायालय ने कब से कार्य करना शुरू किया?
(A) 01 अक्टूबर, 1937
(B) 01 अक्टूबर, 1945
(C) 02 अक्टूबर, 1930
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 01 अक्टूबर, 1937
48. वर्तमान में हरियाणा राज्य का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(A) 42232 वर्ग किलोमीटर
(B) 46217 वर्ग किलोमीटर
(C) 44212 वर्ग किलोमीटर
(D) 48219 वर्ग किलोमीटर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 44212 वर्ग किलोमीटर
49. निम्नलिखित में से किस फसल को आमतौर पर वर्षा ऋतु में बोया जाता है?
(A) सर्दियों की फसलें
(B) खरीफ फसलें
(C) वसंत की फसलें
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) खरीफ फसलें
50. चिड़ियाघर में कुछ शेर और कुछ तोते थे। रक्षक ने 15 सिर और 50 पैर गिने, तो शेरों की संख्या कितनी है?
(A) 9
(B) 12
(C) 11
(D) 10
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 10
51. हरियाणा के किस शहर में अर्जुन स्टेडियम स्थित है?
(A) करनाल
(B) सोनीपत
(C) जींद
(D) हिसार
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) जींद
52. भारत में प्रति वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 जनवरी
(B) 16 जनवरी
(C) 14 जनवरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 24 जनवरी
53. भारत के राष्ट्रीय फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) नेलुम्बो न्यूसिफेरा गार्टन
(B) जैस्मिनम
(C) ओरिजा सातिवा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) नेलुम्बो न्यूसिफेरा गार्टन
54. हरियाणा के मारकंडा नदी का प्राचीन नाम क्या है?
(A) अरुणा
(B) मीरू
(C) मानसा
(D) मलाया
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) अरुणा
55. 2011 के जनगणना के अनुसार हरियाणा में कितने गाँव हैं?
(A) 6754
(B) 6841
(C) 6657
(D) 6895
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 6841
56. यदि a = – 1 और b = 3 है, तो (a + b)2 का मान है
(A) 4
(B) 16
(C) – 4
(D) 0
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 4
57. भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान, हैली (कॉर्बेट) राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) 1930
(B) 1932
(C) 1936
(D) 1939
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 1936
58. गिरी और टोंस हरियाणा राज्य के किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) टांगरी
(B) कृष्णावती
(C) यमुना
(D) मारकंडा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) यमुना
59. एक निश्चित कूट भाषा में SIKKIM को THLJJL लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में TRAINING को कैसे लिखेंगे?
(A) SQBHOHOH
(B) UQBJOHOH
(C) UQBJOННО
(D) UQBHOHOF
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) UQBHOHOF
60. पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा से कितने एथलीट भाग ले रहे थे?
(A) 19
(B) 24
(C) 16
(D) 29
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 24
61. दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3 : 1 है, तो 10 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा कितनी है?
(A) 3 लीटर
(B) 2.5 लीटर
(C) 1 लीटर
(D) 1.5 लीटर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 2.5 लीटर
62. यदि (x+2)/5 = (x–1)/2 है, तो x का मान है :
(A) 4
(B) 5
(C) 1
(D) 3
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 3
63. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) मुम्बई
(B) गुरुग्राम
(C) नई दिल्ली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) गुरुग्राम
64. भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलूरु
(C) लखनऊ
(D) हैदराबाद
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) बेंगलूरु
65. 16 और 24 का महत्तम समापवर्तक (HCF) है :
(A) 4
(B) 2
(C) 8
(D) 16
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 8
66. हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नारनौल
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) भिवानी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) नारनौल
67. यदि एक परिवार में 3 लड़कियों की औसत आयु 4 वर्ष है, तो उनकी आयु का योग क्या है?
(A) 4 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 7 वर्ष
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 12 वर्ष
68. 9 से 54 के बीच की कितनी संख्याएँ 9 से पूर्णतः विभाज्य है परंतु 3 से नहीं?
(A) कोई नहीं
(B) 8
(C) 6
(D) 5
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) कोई नहीं
69. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग वायु वेग मापने के लिए किया जाता है?
(A) बैरोमीटर
(B) हाइग्रोग्राफ
(C) पाइरेडियोमीटर
(D) एनीमोमीटर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) एनीमोमीटर
70. यदि 18 मार्च को बुधवार हो, तो 1 मार्च को कौन-सा दिन होगा?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) गुरुवार
(D) रविवार
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) रविवार
71. एक अम्पीयर …………. के बराबर है।
(A) एक कूलंब प्रति सेकंड
(B) एक वोल्ट प्रति सेकंड
(C) एक जूल प्रति कूलंब
(D) एक सेकंड प्रति कूलंब आवेश
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) एक कूलंब प्रति सेकंड
72. 20 नवंबर को मनाए गए विश्व बाल दिवस 2023 का विषय क्या था?
(A) हर बच्चे के लिए बेहतर भविष्य की कल्पना करें
(B) आज के बच्चे, कल के हमारे रखवाले
(C) हर बच्चे के लिए, हर अधिकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) हर बच्चे के लिए, हर अधिकार
73. भारतीय मनोविश्लेषण के जनक कौन हैं?
(A) सुधीर कक्कड़
(B) सुमन रंगनाथ
(C) सुहास मिश्रा
(D) शमंत सिंह
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) सुधीर कक्कड़
74. एक प्रतिरोधक में विद्युत इसके …………… व्युत्क्रमानुपाती है।
(A) विभवांतर
(B) प्रतिरोध
(C) विद्युत आवेश
(D) ऊष्मा क्षय
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) प्रतिरोध
75. एक निश्चित कोड भाषा में ‘134’ का अर्थ ‘good and tasty’ है, ‘478’ का अर्थ ‘see good pictures’ है और ‘729’ का अर्थ ‘pictures are faint’ है। निम्नलिखित में से कौन-सा अंक ‘see’ को दर्शाता है?
(A) 9
(B) 2
(C) 1
(D) 8
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 8
76. यदि 3/4 – 5/x = 7/x है, तो x का मान है :
(A) 16
(B) 12
(C) 14
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 16
77. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सा अक्षर आयेगा?
P, R, T, V, ?
(A) Q
(B) L
(C) M
(D) X
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) X
78. 23 + 103 का मान है :
(A) 1080
(B) 38
(C) 1008
(D) 1800
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 1008
79. निम्नलिखित में से किस जिले को हरियाणा राज्य का पेरिस कहा जाता है?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) गुड़गाँव
(D) रोहतक
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) करनाल
80. विश्व के पहले पोर्टेबल अस्पताल का अनावरण कहाँ किया गया?
(A) गुरुग्राम
(B) रांची
(C) पटना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) गुरुग्राम
81. पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ पंक्ति के दोनों छोर से 7वें स्थान पर है। पंक्ति में पेड़ों की संख्या कितनी है?
(A) 15
(B) 14
(C) 13
(D) 12
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 13
82. जाइलम ऊतक में निम्नलिखित में से कौन-सा घटक पाया जाता है?
(A) छलनी (सिव) नलिकाएँ
(B) फ्लोएम फाइबर
(C) ट्रेकिड्स
(D) सह कोशिकाएँ
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) ट्रेकिड्स
83. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य को उसके लाकाडोंग हल्दी के लिए जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग से सम्मानित किया गया है?
(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) मेघालय
84. हरियाणवी भाषा में लिखा गया पहला उपन्यास कौन-सा है?
(A) दर्द-ए-आशूब
(B) संदेसा
(C) जनन जनन
(D) झाड़ूफिरी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) झाड़ूफिरी
85. 28 सेमी व्यास वाला एक पहिया 880 सेमी की दूरी तय करने में कितने चक्कर लगाता है? (π = 22/7)
(A) 100
(B) 10
(C) 24
(D) 50
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 10
86. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।
चंद्रमा : उपग्रह : : पृथ्वी : ?
(A) सूर्य
(B) ग्रह
(C) सौर प्रणाली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) ग्रह
87. 14वीं अखिल भारत पुलिस कमांडो प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) आंध्र प्रदेश
88. सफेद सिल्वर क्लोराइड सूर्य के प्रकाश में ………….. में बदल जाता है।
(A) धूसर (ग्रे)
(B) पीला
(C) लाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) धूसर (ग्रे)
89. फाइल क्या है?
(A) रैण्डम एक्सेस मेमोरी में संग्रहीत एक प्रोग्राम
(B) एक अस्थायी भंडारण स्थान
(C) द्वितीयक भंडारण मीडिया पर एक नामित स्थान
(D) एक प्रकार का पायथन वेरिएबल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) द्वितीयक भंडारण मीडिया पर एक नामित स्थान
90. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में शामिल हैं :
(A) मुख्य न्यायाधीश और 28 अन्य न्यायाधीश
(B) मुख्य न्यायाधीश और 33 अन्य न्यायाधीश
(C) मुख्य न्यायाधीश और 34 अन्य न्यायाधीश
(D) मुख्य न्यायाधीश और 30 अन्य न्यायाधीश
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) मुख्य न्यायाधीश और 33 अन्य न्यायाधीश
91. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
2, 3, 5, 7, 11, 13, ?
(A) 17
(B) 18
(C) 13
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 17
92. कौन-सी एन्कोडिंग स्कीम दुनिया की लगभग सभी भाषाओं के कैरेक्टर का प्रतिनिधित्व कर सकती है?
(A) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फार इन्फारमेशन इन्टरचेन्ज (ASCII)
(B) यूनिकोड
(C) इंडियन स्क्रिप्ट कोड फार इन्फारमेशन इन्टरचेन्ज (ISCII)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) यूनिकोड
93. यदि एक कूट भाषा में NIGHT को REKDX लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CRIME को कैसे लिखा जाएगा?
(A) GNMII
(B) GNMIJ
(C) SMNJI
(D) SMNJJ
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) GNMII
94. भारत में VAT (मूल्य वर्धित कर) लागू करने वाला पहला राज्य कौन-सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) हरियाणा
95. निम्नलिखित में से किस संस्था ने सम्पूर्णता अभियान शुरू किया है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
(B) भारतीय वित्त आयोग
(C) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO)
(D) नीति आयोग
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) नीति आयोग
96. हरियाणा राज्य की ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना किससे संबंधित है?
(A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
(B) सार्वजनिक व्यय
(C) आय कर
(D) वस्तू एवं सेवा कर (GST)
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) वस्तू एवं सेवा कर (GST)
97. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत ‘शिक्षा का अधिकार’ निहित है?
(A) 20 A
(B) 51 A
(C) 21 A
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 21 A
98. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्तमान में हरियाणा राज्य का प्रशासनिक मण्डल नहीं है?
(A) अंबाला
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) रोहतक
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) सिरसा
99. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?

(A) 41
(B) 45
(C) 50
(D) 52
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 41
100. धात्विक ऑक्साइड को कहा जाता है :
(A) निष्क्रिय ऑक्साइड
(B) अम्लीय ऑक्साइड
(C) क्षारीय ऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) क्षारीय ऑक्साइड