Haryana CET Group C Paper 27 July 2025 Shift 2 (Evening Shift) Answer Key

HSSC Haryana CET Group C Paper 27 July 2025 Shift 2 (Evening Shift) Answer Key is available with complete solution. Get the HSSC CET Question Paper PDF Download with correct answers for Group C exams. This previous year paper is provided in PDF format and follows the official pattern. Conducted by HSSC (Haryana Staff Selection Commission) under the CET (Common Eligibility Test) for Haryana Government job aspirants.

HSSC CET Group C Paper 27 July 2025 Shift 2 (Evening Shift) Answer Key

1. पारंपरिक हरियाणवी साहित्यिक और सांस्कृतिक रूपों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) रतवई मेवाती जनजाति से जुड़ा एक नृत्य है।
(B) रागिनी हरियाणवी में कथात्मक काव्य का एक लोकप्रिय रूप है।
(C) सांग (स्वांग) एक लोक रंगमंच है जिसमें संगीत और नाटक का संयोजन होता है।
(D) झूमर नृत्य पुरुषों द्वारा गोलाकार विन्यास में किया जाता है।
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) झूमर नृत्य पुरुषों द्वारा गोलाकार विन्यास में किया जाता है।

2. निम्नलिखित जिलों को उनकी जनगणना 2011 की जनसंख्या के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
हिसार, यमुनानगर, फरीदाबाद, पानीपत
(A) फरीदाबाद > हिसार > यमुनानगर > पानीपत
(B) फरीदाबाद > हिसार > पानीपत > यमुनानगर
(C) हिसार > फरीदाबाद > पानीपत > यमुनानगर
(D) फरीदाबाद > पानीपत > हिसार > यमुनानगर
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) फरीदाबाद > हिसार > यमुनानगर > पानीपत

3. हरियाणा कला परिषद द्वारा हरियाणवी साहित्य में योगदान के लिए प्रतिवर्ष कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(A) सरस्वती सम्मान
(B) व्यास सम्मान
(C) हरियाणा गौरव सम्मान
(D) पंडित लखमी चंद पुरस्कार
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) पंडित लखमी चंद पुरस्कार

4. जॉर्ज थॉमस द्वारा निर्मित किले का मूल नाम क्या था जिसे बाद में जहाजगढ़ नाम दिया गया ?
(A) जॉर्जगढ़
(B) थॉमसगढ़
(C) बहादुरगढ़
(D) झज्जरगढ़
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) जॉर्जगढ़

5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द नीचे दिए गए संबंध को सबसे अच्छे ढंग से पूरा करता है?
कोशिका : जीव : : ईट : ?
(A) इमारत
(B) दीवार
(C) मिस्त्री
(D) सीमेंट
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) इमारत

6. विषम चुनिए :
(A) वायलिन
(B) बाँसुरी
(C) गिटार
(D) सितार
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) बाँसुरी

7. काजल घर से अस्पताल के लिए निकली। वह पूर्व की ओर 5 किमी चली, फिर दक्षिण-पूर्व की ओर मुड़कर 10 किमी चली, फिर वह उत्तर-पूर्व की ओर मुड़कर 10 किमी चली और अंत में वह अस्पताल पहुँच गई। उसके घर के सापेक्ष अस्पताल किस दिशा में है?
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) पूर्व

8. विषम चुनिए :
(A) 169
(B) 91
(C) 187
(D) 143
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 169

9. निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या है?
(3.2 × 1.5) + (6.72 ÷ 0.8) – (2.1)2
(A) 13.21
(B) 4.8
(C) 8.79
(D) 10.99
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) 8.79

10. + & × तथा 12 & 18 को आपस में बदलने पर, निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सत्य होगा?
(A) (18 + 6) × 12 = 90
(B) (9 + 12) × 18 = 60
(C) (12 + 18) × 12 = 72
(D) (12 + 6) × 18 = 36
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) (18 + 6) × 12 = 90

11. हरियाणा की सीमा, दिल्ली को छोड़कर, कितने भारतीय राज्यों के साथ लगती है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 5

12. दिए गए शब्द CELEBRATION के अक्षरों का उपयोग करके केवल तीन विकल्प बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक अक्षर का उपयोग केवल एक बार किया जाता है। एक विकल्प नहीं बनाया जा सकता। वह शब्द ढूँदिए।
(A) ACTION
(B) TABLE
(C) BRACE
(D) ELECTRIC
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) ELECTRIC

13. सर्किट हाउस को किस वर्ष राज्यपाल के निवास-सह-कार्यालय में परिवर्तित किया गया और वह हरियाणा राज भवन बन गया?
(A) 1976
(B) 1966
(C) 1986
(D) 1956
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 1966

14. हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में पंच के पद के लिए चुनाव लड़ने वाली अनुसूचित जाति (SC) की महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
(A) 10वीं पास
(B) 5वीं पास
(C) 8वीं पास
(D) 12वीं पास
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 5वीं पास

15. एक निश्चित कोड में, ‘BASKET’ को ‘5$3%#1’ और ‘TRIED’ को ’14★#2′ लिखा जाता है। उस कोड में ‘SKIRT’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 3%#41
(B) 3%★41
(C) 3★%41
(D) 3#4%1
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 3%★41

16. तीन दोस्तों ने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। जब बिल मिला, तो अमिता ने वीना के भुगतान का 2/3 भुगतान किया और वीना ने तान्या के भुगतान का 1/2 भुगतान किया। वीना ने बिल का कितना हिस्सा चुकाया?
(A) 3/11
(B) 1/3
(C) 5/11
(D) 4/11
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 3/11

17. हरियाणा सरकार की उस योजना का क्या नाम है जो बाज़ार मूल्य MSP से नीचे गिरने पर किसानों को मुआवजा देती है?
(A) मेरी फसल मेरा ब्यौरा
(B) कृषि सिंचाई योजना
(C) पीएम-किसान सम्मान निधि
(D) भावांतर भरपाई योजना
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) भावांतर भरपाई योजना

18. हरेडा (हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी) द्वारा शुरू की गई “मनोहर ज्योति” योजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(A) घरों में एलईडी-आधारित सौर घरेलू प्रकाश व्यवस्था की आपूर्ति करना
(B) सब्सिडी के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना
(C) सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना
(D) सिंचाई के लिए किसानों को सौर जल पंप उपलब्ध कराना
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) घरों में एलईडी-आधारित सौर घरेलू प्रकाश व्यवस्था की आपूर्ति करना

19. वैदिक ग्रंथों में अकसर वर्णित कौन-सी प्राचीन नदी वर्तमान हरियाणा से होकर बहती थी तथा इसका पुनरुद्धार एक वर्तमान परियोजना है?
(A) असिक्नी
(B) शुतुदरी
(C) विपाशा
(D) सरस्वती
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) सरस्वती

20. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का राज्य वृक्ष है?
(A) पीपल
(B) नीम
(C) आम
(D) वट वृक्ष (बरगद)
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) पीपल

21. ईमेल में BCC फील्ड का क्या अर्थ है?
(A) Broadcast Carbon Copy
(B) Background Central Copy
(C) Backup Communication Copy
(D) Blind Carbon Copy
(E) Not attempted
उत्तर – (D) Blind Carbon Copy

22. बैकअप मीडिया (कॉलम A) को इसके विवरण (कॉलम B) से मिलान कीजिए :

कॉलम A (बैकअप मीडिया)कॉलम B (विवरण)
a. टेप ड्राइवi. सस्ता लेकिन धीमा, ऑप्टिकल मीडिया
b. SSD बैकअप डिस्कii. तेज यादृच्छिक अभिगम, टिकाऊ
c. क्लाउड बैकअपiii. रिमोट, इंटरनेट-आधारित स्टोरेज
d. डीवीडी आर्काइवiv. अनुक्रमिक-अभिगम, प्रति टीबी कम लागत

कूट :
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-ii, b-iv, c-i, d-iii
(C) a-iii, b-i, c-iv, d-ii
(D) a-iv, b-ii, c-iii, d-i
उत्तर – (D) a-iv, b-ii, c-iii, d-i

23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) विंडोज 10 प्रो एक सिंगल-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(B) विंडोज ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) का समर्थन करता है।
(C) विंडोज 10 प्रो रिमोट एक्सेस (सुदूर अभिगम) का समर्थन करता है।
(D) विंडोज फाइल संपीडन की अनुमति देता है।
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) विंडोज 10 प्रो एक सिंगल-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है।

24. 2019 में हरियाणा मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित हरियाणा राज्य संस्कृति नीति का नाम क्या है?
(A) कला विरासत हरियाणा नीति
(B) संस्कृति विकास हरियाणा नीति
(C) कला विकास नीति
(D) कलश नीति
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) कलश नीति

25. OCR-पठनीय पाठ परतों को संरक्षित करते हुए स्कैन किए गए दस्तावेज़ों को संग्रहीत करने के लिए कौन-सा फाइल प्रारूप सबसे उपयुक्त है?
(A) TIFF
(B) PDF
(C) PNG
(D) JPEG
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) PDF

26. निम्नलिखित में से कौन-से पेड़ सामान्यतः मोरनी पहाड़ियों की ढलानों पर पाए जाते हैं?
(A) देवदार और सीडर
(B) बाँस और सागवान
(C) नीम, ओक, पीपल, और जकरंदा
(D) यूकेलिप्टस और साल
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) नीम, ओक, पीपल, और जकरंदा

27. डिजिटल सूचना की सबसे छोटी से सबसे बड़ी इकाई का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट
(B) मेगाबाइट, किलोबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट
(C) गीगाबाइट, टेराबाइट, मेगाबाइट, किलोबाइट
(D) किलोबाइट, गीगाबाइट, मेगाबाइट, टेराबाइट
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट

28. A किसी उद्यम में 8 महीने के लिए ₹ 50,000 निवेश करता है, जबकि B, 6 महीने के लिए ₹ 80,000 निवेश करता है। A : B का लाभ विभाजन अनुपात क्या होना चाहिए?
(A) 1 : 1
(B) 5 : 8
(C) 8 : 5
(D) 5 : 6
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 5 : 6

29. एक व्यापारी ₹ 2,000 मूल्य की एक वस्तु पर 20% और x की दो क्रमिक छूट प्रदान करता है। यदि अंतिम विक्रय मूल्य ₹ 1,280 है, तो x ज्ञात कीजिए।
(A) 25%
(B) 20%
(C) 33.33%
(D) 10%
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 20%

30. 7 मीटर त्रिज्या और 24 मीटर ऊँचाई वाला एक शंक्वाकार तम्बू बनाया जा रहा है। यदि कपड़े की लागत ₹ 10 प्रति वर्ग मीटर है, तो इसे बाहर से ढकने की कुल लागत क्या है? (n = 22/7 का उपयोग कीजिए)
(A) ₹ 5,750
(B) ₹ 5,500
(C) ₹ 4,800
(D) ₹ 6,000
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) ₹ 5,500

31. एक मशीन प्रत्येक 2.5 मिनट में 1 यूनिट का उत्पादन करती है। यदि 2 घंटे के निरंतर संचालन के बाद इसकी दक्षता 10% कम हो जाती है, तो यह 5 घंटे की शिफ्ट में कितने यूनिट का उत्पादन करेगी?
(A) 110.8
(B) 130
(C) 112.8
(D) 108
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) 112.8

32. एक निर्माता, एक दुकानदार को एक वस्तु उसके (निर्माता के) लागत मूल्य पर 25% के लाभ पर बेचता है। फिर दुकानदार उसी वस्तु को एक ग्राहक को ₹ 500 में बेचता है, जिससे उसे विक्रय मूल्य पर 20% का लाभ होता है। वस्तु के लिए निर्माता का मूल लागत मूल्य क्या था?
(A) ₹ 300
(B) ₹ 400
(C) ₹ 240
(D) ₹ 320
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) ₹ 320

33. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) RBI गवर्नर
(B) केंद्रीय वित्त मंत्री
(C) वित्त सचिव
(D) प्रधान मंत्री
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) केंद्रीय वित्त मंत्री

34. एनसीएपी (NCAP) के अंतर्गत कौन-से प्रदूषकों पर प्राथमिक ध्यान दिया गया है?
(A) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) सीसा और पारा
(C) PM2.5 और PM10
(D) सल्फर डाइऑक्साइड और ओजोन
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) PM2.5 और PM10

35. गलत युग्म की पहचान कीजिए :
(A) ओपेक – जलवायु समझौता
(B) नाफ्टा – उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार क्षेत्र
(C) ब्रिक्स – विकासशील अर्थव्यवस्थाएँ
(D) गैट (GATT) – डब्ल्यूटीओ (WTO) का पूर्ववर्ती
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) ओपेक – जलवायु समझौता

36. निम्नलिखित में से कौन-सा दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) का उद्देश्य नहीं है?
(A) सदस्य देशों में एकीकृत राजनीतिक व्यवस्था स्थापित करना
(B) अंतर्राष्ट्रीय मंचों में साझा हित के मामलों पर आपस में सहयोग को मजबूत करना
(C) दक्षिण एशिया के लोगों के कल्याण को बढ़ावा देना और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना
(D) क्षेत्र में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और सांस्कृतिक विकास में तेजी लाना
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) सदस्य देशों में एकीकृत राजनीतिक व्यवस्था स्थापित करना

37. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. CAG की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
II. CAG को प्रधानमंत्री द्वारा हटाया जा सकता है।
III. CAG केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के लेखों की लेखापरीक्षा करता है।
IV. CAG लेखापरीक्षा रिपोर्ट सीधे वित्त मंत्री को प्रस्तुत करता है।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य हैं?
(A) केवल I और III
(B) केवल I, III और IV
(C) केवल II और IV
(D) केवल I और II
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) केवल I और III

38. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पा संस्कृति से संबंधित नहीं है?
(A) जल-निकासी व्यवस्था
(B) विशाल स्नानागार
(C) लोहे के औजार
(D) ईंटें और मनके
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) लोहे के औजार

39. रूस के बाद 2025 में ब्रिक्स की अध्यक्षता किस देश ने ग्रहण की?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) चीन
(D) ब्राजील
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) ब्राजील

40. श्रृंखला पूरी कीजिए :
4, 7, 13, 25, 49, ?
(A) 91
(B) 85
(C) 101
(D) 97
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 97

41. अक्षरों का कौन-सा समूह दी गई अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर उसे पूरा करेगा?
gfe_ig_eii_fei_gf_ii
(A) ifgie
(B) figie
(C) ifige
(D) eifgi
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) ifgie

42. तीन कार्य पूरे करने होंगे, जिनमें से प्रत्येक में एक घंटा लगेगा :
कार्य 1 : अनिता और बबीता की आवश्यकता है
कार्य 2 : बबीता और चीनू की आवश्यकता है
कार्य 3 : अनिता और चीनू की आवश्यकता है
एक समय में केवल एक ही कार्य किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति एक साथ दो कार्यों में भाग नहीं ले सकता।
तीनों कार्यों को पूरा करने के लिए न्यूनतम कुल समय क्या है?
(A) 2.5 घंटे
(B) 2 घंटे
(C) 3.5 घंटे
(D) 3 घंटे
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 3 घंटे

43. उत्तर आकृतियों में से एक आकृति का चयन कीजिए जो पाँच प्रश्न आकृतियों द्वारा स्थापित श्रृंखला को जारी रखेगी।

उत्तर – (D)

44. हर गर्मियों में आम मेले के आयोजन के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) पिंजौर
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) पिंजौर

45. हरियाणा के लोक संगीत के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. ‘बारा मासा’ एक लोकप्रिय संगीत रूप है जो बारह महीनों के दौरान बिछड़े प्रेमियों की भावनात्मक यात्रा को व्यक्त करती है।
II. ‘झूलना’ गीत धार्मिक समारोहों से जुड़े होते हैं और मृत्यु संस्कार के दौरान गाए जाते हैं।
III. ‘फाग’ होली के त्योहार के दौरान गाया जाने वाला संगीत का एक मौसमी रूप है और यह खुशी और चंचलता को व्यक्त करता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) I, II और III
(B) केवल I और II
(C) केवल I और III
(D) केवल I
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) केवल I और III

46. डीआरआईआईएसएचवाईए (DRIISHYA) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
I. हरियाणा ने बुनियादी ढाँचा (अवसंरचना) परियोजनाओं के सर्वेक्षण के लिए DRIISHYA लॉन्च किया।
II. DRIISHYA को 2023 में लॉन्च किया गया था।
III. DRIISHYA का मुख्यालय गुरुग्राम में है।
IV. DRIISHYA हरियाणा में युवाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्रदान करता है।
विकल्प :
(A) केवल I, II और IV
(B) केवल III और IV
(C) केवल I और II
(D) केवल II और IV
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) केवल I, II और IV

47. एक किसान अपने खेत में देखता है और मुर्गियाँ और गाय दोनों देखता है। वह कुल 30 सिर और 74 पैर गिनता है। यह मानते हुए कि हर जानवर का एक ही सिर है, किसान के पास कितनी मुर्गियाँ हैं?
(A) 18
(B) 15
(C) 7
(D) 23
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 23

48. यदि त्रिभुज पुरुषों को दर्शाता है, आयत व्यवसायियों को दर्शाता है और वृत्त करोड़पति को दर्शाता है, तो कौन-सी संख्या उन पुरुषों को दर्शाती है जो व्यवसायी और करोड़पति दोनों हैं?

(A) 13
(B) 10
(C) 11
(D) 12
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 10

49. कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और फिर उसमें छेद किए जाते हैं, जैसा कि प्रश्न आकृतियों में दिखाया गया है। दी गई उत्तर आकृतियों से बताइए कि खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा।

उत्तर – (B)

50. A ने B से 20% अधिक अंक प्राप्त किए। B ने C से 25% कम अंक प्राप्त किए। यदि C ने 80 अंक प्राप्त किए, तो A के अंक कितने हैं?
(A) 72
(B) 76
(C) 80
(D) 84
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 72

51. यदि 3A = 2B = 4C है, तो A : B : C क्या है?
(A) 2 : 3 : 5
(B) 4 : 6 : 5
(C) 2 : 3 : 4
(D) 4 : 6 : 3
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 4 : 6 : 3

52. निम्नलिखित में से वैज्ञानिक आविष्कारों और वैज्ञानिकों का कौन-सा युग्म गलत है?
(A) एक्स रे – रोएंटजेन
(B) आवर्त सारणी – मेंडेलीव
(C) रेडियो – रदरफोर्ड
(D) पेनिसिलिन – फ्लेमिंग
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) रेडियो – रदरफोर्ड

53. इनमें से कौन-सा HCF और LCM के बीच गलत संबंध देता है?
(A) a और b दोनों HCF (a, b) से विभाज्य हैं
(B) HCF ≤ min (a, b)
(C) HCF (a, b) × LCM (a, b) = a/b
(D) LCM ≥ max (a, b)
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) HCF (a, b) × LCM (a, b) = a/b

54. रिक्त स्थान भरिए :
यदि a2 + b2 = 29 और ab = 10, तो a + b = …….
(A) 14
(B) 9
(C) ±14
(D) ±7
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) ±7

55. निम्नलिखित में से कौन-से ‘डेटा सेट-से-औसत’ युग्म का मिलान गलत है?
(A) [2, 4, 6, 8] 5
(B) [3, 5, 7, 9] 7
(C) [1, 3, 5, 7] 4
(D) [4, 6, 8] 6
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) [3, 5, 7, 9] 7

56. निम्नलिखित में से हरियाणा की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(A) रिवासा पहाड़ी
(B) करोह चोटी
(C) धोसी पहाड़ी
(D) खनक पहाड़ी
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) करोह चोटी

57. कॉलम A में दिए गए स्थलचिह्नों का कॉलम B में दिए गए उनके सही स्थानों से मिलान कीजिए :

कॉलम A (स्थलचिह्न)कॉलम B (स्थान)
a. ब्रह्म सरोवरi. फरीदाबाद
b. सूरजकुंडii. भिवानी
c. तिलयार झीलiii. कुरुक्षेत्र
d. स्टार स्मारकiv. रोहतक

कूट :
(A) a-i, b-iv, c-ii, d-iii
(B) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(C) a-iii, b-i, c-iv, d-ii
(D) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) a-iii, b-i, c-iv, d-ii

58. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा में घग्गर-यमुना मैदान के भूआकृतिक विभाजनों का सही समूह है?
(A) मालवा, खादर, दोआब और रोहिलखंड
(B) भाखड़ा, दोआब, तराई और चौर
(C) बांगर, खादर, नैली और बेट
(D) भाबर, तराई, खादर और बुंदेलखंड
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) बांगर, खादर, नैली और बेट

59. हरियाणा की सिंचाई में फ़िरोज शाह तुगलक का क्या योगदान था?
(A) घग्गर नदी पर बाँध
(B) रोहतक में झीलों का निर्माण
(C) जल कर हटाना
(D) यमुना नहर
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) यमुना नहर

60. हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ई-अधिगम पहल का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(A) विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना
(C) डिजिटल शिक्षा के लिए कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करना
(D) शहरी क्षेत्रों में नए सरकारी स्कूल स्थापित करना
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) डिजिटल शिक्षा के लिए कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करना

61. वर्धन राजवंश के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. उनकी प्रारंभिक राजधानी, स्थानवेश्वर वर्तमान हरियाणा में स्थित थी।
II. राजा हर्ष ने बाद में राजवंश की राजधानी को आधुनिक उत्तर प्रदेश के एक शहर कान्यकुब्ज में स्थानांतरित कर दिया।
III. राजवंश की अंतिम राजधानी को उसके प्राचीन नाम थानेसर से भी जाना जाता था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) केवल I
(B) केवल I और II
(C) I, II और III
(D) केवल II और III
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) केवल I और II

62. कौन-सी महासागरीय धारा गर्म है और पश्चिमी यूरोप की जलवायु को मध्यम बनाए रखने में मदद करती है?
(A) हम्बोल्ट
(B) लैब्राडोर
(C) गल्फ स्ट्रीम
(D) कैनरी
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) गल्फ स्ट्रीम

63. कॉलम A में दिए गए भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों का कॉलम B में दिए गए उनसे संबंधित विषय-वस्तु से मिलान कीजिए :

कॉलम A (अनुच्छेद)कॉलम B (विषय-वस्तु)
a. अनुच्छेद 14i. प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
b. अनुच्छेद 19ii. कानून (विधि) के समक्ष समानता
c. अनुच्छेद 21iii. वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
d. अनुच्छेद 32iv. संवैधानिक उपचारों का अधिकार

कूट :
(A) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(B) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(C) a-iii, b-ii, c-i, d-iv
(D) a-i, b-iv, c-ii, d-iii
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) a-ii, b-iii, c-i, d-iv

64. संगीत पर ग्रंथ, संगीत रत्नाकर की रचना निम्नलिखित में से किस संगीतकार ने की थी?
(A) स्वाति थिरुनल
(B) तानसेन
(C) अमीर खुसरो
(D) शारंगदेव
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) शारंगदेव

65. नीचे दी गई तालिका में, किस विभाग में प्रति कर्मचारी लाभसबसे कम है?

विभागकर्मचारियों की संख्यालाभ (लाख ₹ में)
HR2040
IT8070
परिचालन5050
बिक्री6030

(A) बिक्री
(B) IT
(C) परिचालन
(D) HR
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) बिक्री

66. 90 किमी/घंटा की गति से चलने वाली एक ट्रेन को एक पुल पार करने में 30 सेकंड लगते हैं। एक खंभे को पार करने में उसे 18 सेकंड लगते हैं। पुल की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(A) 300 m
(B) 450 m
(C) 350 m
(D) 400 m
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 300 m

67. यदि x = (√3+√2)/(√3–√2) और  y = (√3–√2)/(√3+√2) तो x2 + y2 का मान क्या है?
(A) 49
(B) 25
(C) 50
(D) 98
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 98

68. एक टावर की छाया 20 मीटर लंबी होती है जब सूर्य का उन्नयन कोण 30° होता है। टावर की ऊँचाई कितनी है?
(A) 20/√2 m
(B) 20 m
(C) 10 m
(D) 20/√3 m
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 20/√3 m

69. निम्नलिखित में से किसे हरियाणा में लकड़ी-आधारित उद्योगों को समर्थन देने वाली प्रमुख कृषि वानिकी प्रजाति के रूप में जाना जाता है?
(A) देवदार
(B) चिनार (पॉप्लर)
(C) साल
(D) वट वृक्ष (बरगद)
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) चिनार (पॉप्लर)

70. हरियाणा में पंचायती राज व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. जिला परिषद एक जिले के भीतर पंचायत समितियों को सलाह देने, उनके पर्यवेक्षण और कार्यों के समन्वय के लिए जिम्मेदार है।
II. पंचायत समिति जिला स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था की सर्वोच्च संस्था है।
III. ग्राम पंचायतें जिला परिषद की गतिविधियों की प्रत्यक्ष निगरानी करती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) I, II और III
(B) केवल I
(C) I और III
(D) केवल II
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) केवल I

71. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग (DWCD), हरियाणा द्वारा शुरू किए गए रेडियो कार्यक्रम का नाम क्या है?
(A) माहरी बेटी बचाओ
(B) माहरी देश की बेटी
(C) माहरी लाडो की आवाज
(D) माहरी लाडो
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) माहरी लाडो

72. बफर स्टॉक बनाए रखने के लिए एमएसपी (MSP) पर खाद्यान्न खरीदने के लिए मुख्य रूप से कौन-सी संस्था जिम्मेदार है?
(A) कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP)
(B) कृषि मंत्रालय
(C) भारतीय खाद्य निगम (FCI)
(D) नाबार्ड (NABARD)
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) भारतीय खाद्य निगम (FCI)

73. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) कील नहर आर्कटिक महासागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ती है।
(B) पनामा नहर अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ती है।
(C) बेरिंग जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) प्रशांत महासागर को आर्कटिक महासागर से जोड़ता है।
(D) स्वेज नहर लाल सागर को भूमध्य सागर से जोड़ती है।
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) कील नहर आर्कटिक महासागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ती है।

74. इंटरनेट सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) अपने ब्राउजर के कैश को खाली करने से कुछ डिस्क स्थान खाली करने में मदद मिल सकती है।
(B) “HTTPS” ब्राउजर के लिए एक सुरक्षित कनेक्शन को इंगित करता है।
(C) VPN का उपयोग सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर सुरक्षा बढ़ा सकता है।
(D) सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क आमतौर पर ऑनलाइन गतिविधियों के लिए सुरक्षित होते हैं।
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क आमतौर पर ऑनलाइन गतिविधियों के लिए सुरक्षित होते हैं।

75. 2024 की शुरुआत में, किस भारतीय शहर में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो लाइन शुरू हुई?
(A) मुंबई
(B) कोच्चि
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) कोलकाता

76. What is the antonym of “Meticulous”?
(A) Precise
(B) Detailed
(C) Sloppy
(D) Careful
(E) Not attempted
Answer – (C) Sloppy

77. In which sequence should the following parts be arranged to form a proper sentence?
the station (I) / reached (II) / before noon (III) / they (IV)
(A) II, IV, I, III
(B) I, II, IV, III
(C) IV, I, II, III
(D) IV, II, I, III
(E) Not attempted
Answer – (D) IV, II, I, III

78. Identify which part of the following sentence has an error.
Each of the boys (I) / have submitted (II) / his assignment (III) / today (IV).
(A) III
(B) I
(C) IV
(D) II
(E) Not attempted
Answer – (D) II

79. Fill in the blanks:
As the plane ………… through the turbulence, passengers …………. their seatbelts tighter. The captain’s calm voice reassured everyone.
(A) flew, fastened
(B) flying, held
(C) flew, grabbed
(D) flown, hold
(E) Not attempted
Answer – (A) flew, fastened

80. Fill in the blank :
It is essential that she …………. present at the meeting tomorrow.
(A) were
(B) be
(C) was
(D) is
(E) Not attempted
Answer – (B) be

81. What is the synonym of “Ancient”?
(A) Current
(B) Future
(C) Old
(D) Recent
(E) Not attempted
Answer – (C) Old

82. Which of the following options gives the grammatically correct sentence?
(A) The report comprises five sections.
(B) The report is comprised of five sections.
(C) The report had comprised five sections.
(D) The report comprises of five sections.
(E) Not attempted
Answer – (A) The report comprises five sections.

83. Fill in the blank :
By the time we got there, the train …………..
(A) leaves
(B) had left
(C) left
(D) has left
(E) Not attempted
Answer – (B) had left

84. Which of the following describes a person who does not believe in the existence of God?
(A) Atheist
(B) Agnostic
(C) Skeptic
(D) Theist
(E) Not attempted
Answer – (A) Atheist

85. Fill in the blank:
They were finally able to …………… after a long disagreement.
(A) burn the bridge
(B) bury the axe
(C) spill the beans
(D) bite the bullet
(E) Not attempted
Answer – (B) bury the axe

86. निम्नलिखित में से ‘अयोगवाह’ है :
(A) अं, अः
(B) द्र, ढ़
(C) र, ल
(D) श्र, त्र
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) अं, अः

87. ‘स्थूल’ का विलोम शब्द है :
(A) नश्वर
(B) चेतन
(C) सूक्ष्म
(D) जड़
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) सूक्ष्म

88. ‘वागीश’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है :
(A) वाक् + इश
(B) वाग् + इश
(C) वाग + इश
(D) वाक् + ईश
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) वाक् + ईश

89. ‘यदि तुम पैसे दो तो मैं चलूँ।’ वाक्य का प्रकार है :
(A) संदेहार्थक वाक्य
(B) विधानार्थक वाक्य
(C) संकेतार्थक वाक्य
(D) विस्मय बोधक वाक्य
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) संकेतार्थक वाक्य

90. उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है :
(A) अनन्त
(B) अनीह
(C) प्रेत
(D) तेली
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) तेली

91. ‘शकुनि’ किसका पर्यायवाची है?
(A) युवक
(B) देवता
(C) पशु
(D) खग
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) खग

92. ‘रात को पहरा देने वाला’ वाक्यांश में पदबंध है :
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) क्रिया पदबंध
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) संज्ञा पदबंध

93. ‘रति सम रमणीय मूर्ति राधा की।’ पंक्ति में अलंकार है :
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) रूपक
(D) यमक
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) उपमा

94. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. जिस वाक्य में एक उद्देश्य और एक विधेय है, उसे संयुक्त वाक्य कहते हैं।
II. जिस वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य तथा एक या एक से अधिक आश्रित उपवाक्य हो, उसे मिश्र वाक्य कहते हैं।
III. जिस वाक्य में दो या दो से अधिक साधारण वाक्य या प्रधान उपवाक्य किसी संयोजक शब्द से जुड़े हों, उसे संयुक्त वाक्य कहते हैं।
IV. ऐसे उपवाक्य जो प्रधान उपवाक्य या आश्रित उपवाक्य के समान अधिकार वाला हो, उसे समानाधिकरण उपवाक्य कहते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(A) I, II और III
(B) I, II, III और IV
(C) I, III और IV
(D) II, III और IV
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) II, III और IV

95. ‘यदि वह परिश्रम करता तो अवश्य सफल होता।’ वाक्य में क्रिया का काल है :
(A) अपूर्ण वर्तमान
(B) हेतुहेतुमद् भूत
(C) सम्भाव्य भविष्यत्
(D) अपूर्ण भूत
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) हेतुहेतुमद् भूत

96. निम्नलिखित में से किसका उच्चारण स्थान मूर्द्धा नहीं है?
(A) ऋ
(B) ट
(C) त
(D) ष
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) त

97. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए :
(A) वधु
(B) नुपुर
(C) परिनाम
(D) उज्ज्वल
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) उज्ज्वल

98. ‘प्रतिष्ठा प्राप्त व्यक्ति’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है :
(A) लब्धप्रतिष्ठित
(B) लब्धप्रतिष्ठा
(C) लब्धप्रतिष्ठ
(D) सम्मानित
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) लब्धप्रतिष्ठ

99. दिए गए विकल्पों में तद्धित प्रत्यय का उदाहरण नहीं है :
(A) समझौता
(B) बुद्धिमान
(C) लालिमा
(D) लुहार
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) समझौता

100. निम्नलिखित में से तत्पुरुष समास का सही समूह नहीं है :
(A) अमचूर, रामचरित, कवि पुंगव
(B) वन-गमन, दयार्द्र, जेबकतरा
(C) ध्यानमग्न, मझधार, पुच्छलतारा
(D) बलि-पशु, प्राप्तोदक, घृतान्न
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) ध्यानमग्न, मझधार, पुच्छलतारा