Haryana CET Group C Paper 27 July 2025 Shift 1 (Morning Shift) Answer Key

HSSC Haryana CET Group C Paper 27 July 2025 Shift 1 (Morning Shift) Answer Key is available with complete solution. Get the HSSC CET Question Paper PDF Download with correct answers for Group C exams. This previous year paper is provided in PDF format and follows the official pattern. Conducted by HSSC (Haryana Staff Selection Commission) under the CET (Common Eligibility Test) for Haryana Government job aspirants.

HSSC CET Group C Paper 27 July 2025 Shift 1 (Morning Shift) Answer Key

1. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी आकृति आयेगी?

उत्तर – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) 1 GB = 1024 MB
(B) 1 TB = 1024 GB
(C) 1 YB = 1024 GB
(D) 1 EB = 1024 PB
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 1 YB = 1024 GB

3. सातवाहन राजवंश का संस्थापक कौन था?
(A) सिमुक
(B) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(C) वशिष्ठपुत्र पुलामायी
(D) हाला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) सिमुक

4. यदि S, × को दर्शाता है, P, – को दर्शाता है, R, + को दर्शाता है तथा Q, ÷ को दर्शाता है, तो
14641Q121P100S2R100 = ?
(A) 48
(B) 31
(C) 61
(D) 21
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 21

5. प्रश्न में दी गई आकृति के पैटर्न को विकल्पों में दी गई कौन-सी आकृति पूरा करेगी?

उत्तर – (D)

6. दक्खन के पठार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन 1 : यह पूर्व में पश्चिमी घाट और पश्चिम में पूर्वी घाट से घिरा है।
कथन 2 : पूर्वी घाट की तुलना में पश्चिमी घाट अधिक ऊँचाई पर है और अधिक निरंतर है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
(C) केवल कथन 2 सही है
(D) कथन 1 और 2 दोनों सही नहीं हैं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) केवल कथन 2 सही है

7. हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास कॉरपोरेशन (HSIIDC) का मुख्यालय …………….. में स्थित है।
(A) गुरुग्राम
(B) पंचकूला
(C) फरीदाबाद
(D) चंड़ीगढ़
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) पंचकूला

8. एक श्रृंखला दी गई है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो श्रृंखला को पूरा करेगा।
14, 14, 28, 84, 336, x
(A) 1682
(B) 1344
(C) 2016
(D) 1680
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 1680

9. हार्ड डिस्क के प्लैटर पर संकेंद्रित वृत्तों को …………… के रूप में जाना जाता है।
(A) ट्रैक
(B) सर्कल
(C) सेक्टर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) ट्रैक

10. सही दर्पण प्रतिबिम्ब ज्ञात कीजिए।

उत्तर – (C)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे छोटा ऋणात्मक पूर्णांक है?
(A) –2
(B) –1
(C) 0
(D) –3
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) –3

12. कोलकाता के पास रिशरा में पहली जूट मिल …………… में स्थापित की गई थी।
(A) 1855
(B) 1854
(C) 1856
(D) 1857
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 1855

13. sin90° × cos0° का मान क्या है?
(A) 0
(B) √2/2
(C) 1/2
(D) 1
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 1

14. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में कुछ अक्षर लुप्त है जो उसके नीचे विकल्प के रूप में उस क्रम में दिए गए है। सही विकल्प चुनें।
bca_b_aabc_a_caa
(A) acab
(B) ccab
(C) cbab
(D) bcbb
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) acab

15. भारतीय संविधान का 91वाँ संशोधन अधिनियम कब लाया गया।
(A) 2001
(B) 1989
(C) 2000
(D) 2003
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 2003

16. हरियाणा में ग्राम पंचायत का मुखिया कौन होता है?
(A) जिलाधीश
(B) सरपंच
(C) पंचायत सचिव
(D) खंड विकास अधिकारी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) सरपंच

17. एक कमरे का आयाम 40 m, 25 m और 10 m है। यदि इसे 2 m × 1.25 m × 1 m आयाम वाले घनाकार बक्सों से भरा जाता है, तो भरे जाने वाले बक्सों की संख्या बताए।
(A) 1800
(B) 2000
(C) 8000
(D) 4000
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 4000

18. सही विकल्प का चयन करें जो तार्किक और सार्थक क्रम में निम्नलिखित इकाइयों की व्यवस्था को इंगित करता हो।
1. संवीक्ष
2. आवेदन
3. साक्षात्कार
4. नौकरी प्रस्ताव
5. शामिल होना
(A) 1, 3, 2, 4, 5
(B) 2, 4, 1, 5, 3
(C) 3, 1, 5, 4, 2
(D) 2, 1, 3, 4, 5
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 2, 1, 3, 4, 5

19. हरियाणा के अंबाला जिले में सुघ में पाई गई एक मूर्ति निम्नलिखित में से क्या दर्शाती है?
(A) खेत जोतता कृषक
(B) बैलगाड़ी पर यात्रा करते गायक और संगीतज्ञ
(C) एक युद्ध में राजा
(D) लोकनृत्य करते हुए महिला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) बैलगाड़ी पर यात्रा करते गायक और संगीतज्ञ

20. ((22)1/3)1/4 का मान है
(A) 2–1/6
(B) 2–6
(C) 21/6
(D) 26
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 21/6

21. कौन-सी संख्या प्रणाली केवल 0 और 1 अंक का उपयोग करती है?
(A) ऑक्टल
(B) हेक्साडेसिमल
(C) दशमलव
(D) बाइनरी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) बाइनरी

22. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।
8 : 24 : : ? : 32
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 6
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 6

23. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए लता कहती है, “वह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है।” तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का लता से क्या संबंध है?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) चचेरा भाई
(D) जानकारी अपर्याप्त है
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) भाई

24. 2/11 का दशमलव रूप है :
(A) 0.018
(B) 0.18
(C) 0.181818…
(D) अपरिभाषित
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 0.181818…

25. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1982
(B) 1987
(C) 2002
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 1982

26. हरियाणा की सबसे ऊँची चोटी, करोह चोटी, किस जिले में स्थित है?
(A) करनाल
(B) अंबाला
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) पंचकूला

27. निम्नलिखित प्रश्न के विकल्पों में से वह शब्द चुनें जो दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
CONSTRUCTION
(A) SUCTION
(B) COINS
(C) NOTION
(D) CAUTION
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) CAUTION

28. A एक कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकता है तथा B उसी कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ काम करें, तो काम पूरा करने में उन्हें कितने दिन लगेंगे?
(A) 6 दिन
(B) 8 दिन
(C) 7.5 दिन
(D) 7.2 दिन
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 7.2 दिन

29. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।
ACE : FHJ : : OQS : ?
(A) PUT
(B) RTU
(C) TVX
(D) UWY
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) TVX

30. निम्नलिखित में से कौन ग्वालियर घराना से हरियाणा के एक प्रसिद्ध खयाल गायक थे?
(A) अमीर खुसरो
(B) तानसेन
(C) हद्दू खान
(D) बड़े गुलाम अली खान
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) हद्दू खान

31. हरियाणा के हिसार में ………….. पर केंद्रीय अनुसंधान संस्थान स्थित है।
(A) बाघ
(B) भैंस
(C) हिरण
(D) मगरमच्छ
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) भैंस

32. हरियाणा की किस हवाई पट्टी को सिलोखेड़ा हवाई पट्टी भी कहा जाता है?
(A) गुरुग्राम
(B) नारनौल
(C) करनाल
(D) हिसार
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) गुरुग्राम

33. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों में किस प्रकार की भाषा का उपयोग किया गया था?
(A) मशीन भाषा
(B) असेंब्ली भाषा
(C) उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाएँ
(D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) असेंब्ली भाषा

34. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में किस स्थल पर खुदाई से पूर्व-हड़प्पा संस्कृति का पता चला है?
(A) बनावली
(B) कुणाल
(C) मित्ताथल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) कुणाल

35. कोपेन की प्रणाली के अनुसार भारतीय उपमहाद्वीप के अधिकांश भाग को समूहीकृत किया जाएगा
(A) Af
(B) BSh
(C) Df
(D) Am
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) Am

36. निम्न तालिका 5 वर्षों में एक शहर की जनसंख्या (मिलियन में) दर्शाती है। 2016 से 2020 तक जनसंख्या में कितनी वृद्धि हुई है?

वर्ष20162017201820192020
जनसंख्या1.51.82.12.42.7

(A) 1 मिलियन
(B) 1.2 मिलियन
(C) 1.5 मिलियन
(D) 1.8 मिलियन
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 1.2 मिलियन

37. हरियाणा में विवाहित महिलाओं द्वारा पैर की उँगलियाँ में एक चाँदी की अँगूठी जैसा पहना जाने वाला आभूषण क्या है?
(A) पायल
(B) बिछिया
(C) पाली
(D) झांझर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) बिछिया

38. ROM का क्या अर्थ है?
(A) Random Output Memory
(B) Read Only Memory
(C) Ready Open Memory
(D) Random Operations Memory
(E) Not attempted
उत्तर – (B) Read Only Memory

39. इस संरक्षित क्षेत्र में दिल्ली पर्वतीय श्रेणी के अंतिम अस्तित्ववान अवशेषों में से एक है
(A) भिंडावास वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) असोला-भट्टी वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) नाहर वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) अबूबशहर वन्यजीव अभ्यारण्य
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) असोला-भट्टी वन्यजीव अभ्यारण्य

40. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा का एक प्रसिद्ध उर्दू शायर था, जिसे ब्रिटिश सरकार द्वारा 1904 में ‘शम्स-उल-उलेमा’ की उपाधि दी गई थी?
(A) नौभर सबीर
(B) अल्ताफ हुसैन हाली
(C) जैमिनी सरशार
(D) ख्वाजा अहमद अब्बास
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) अल्ताफ हुसैन हाली

41. हरियाणा के किस शहर में पहली मेट्रो रेल शुरू की गई थी?
(A) महेंद्रगढ़
(B) हिसार
(C) गुरुग्राम
(D) कैथल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) गुरुग्राम

42. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 और 24 किससे संबंधित हैं?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) शोषण के विरुद्ध अधिकार

43. एक वेतन में 25% की वृद्धि की जाती है और बाद में नये वेतन का 20% काट लिया जाता है। यदि अंतिम वेतन रु. 12,000 है, तो वास्तविक वेतन क्या था?
(A) रु. 10,000
(B) रु. 11,000
(C) रु. 13,000
(D) रु. 12,000
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) रु. 12,000

44. निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?
(A) प्रिंटर
(B) स्पीकर
(C) मॉनिटर
(D) कीबोर्ड
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) कीबोर्ड

45. हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (HAREDA) की क्या भूमिका है?
(A) कोयला आधारित ऊर्जा संयंत्रों का प्रबंधन
(B) ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 का प्रवर्तन
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपलब्ध कराना
(D) सौर पैनल आयातों को बढ़ाना
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 का प्रवर्तन

46. दो मित्र A और B एक व्यवसाय में 3 : 5 के अनुपात से निवेश करते हैं। वर्ष के अंत में उन्होंने रु. 40,000 का लाभ कमाया। लाभ में A का कितना हिस्सा है?
(A) रु. 30,000
(B) रु. 50,000
(C) रु. 15,000
(D) रु. 40,000
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) रु. 15,000

47. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन-सा जिला तीन राज्यों के साथ अपनी सीमाएँ साझा करता है?
(A) अंबाला
(B) पंचकूला
(C) यमुनानगर
(D) कुरुक्षेत्र
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) यमुनानगर

48. प्रसिद्ध अजंता गुफाएँ, जिनमें उनतीस गुफाएँ शामिल हैं, किस भारतीय राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) महाराष्ट्र

49. यदि रु. 8,000 को चक्रवृद्धि ब्याज से निवेश करने पर 3 वर्ष बाद ब्याज के रूप में रु. 1,261 प्राप्त होते हैं, तो वार्षिक ब्याज दर क्या है?
(A) 25%
(B) 10%
(C) 17.5%
(D) 5%
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 5%

50. हरियाणा के किस जिले में फल्गु पर्यटन स्थल स्थित है?
(A) कैथल
(B) महेंद्रगढ़
(C) जींद
(D) झज्जर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) कैथल

51. संचार में कंप्यूटर का उपयोग कैसे किया जाता है?
(A) CAD अनुप्रयोगों के माध्यम से
(B) विज्ञापन और होम शॉपिंग के लिए
(C) ई-मेल, वीडियो कॉन्फरेंसिंग और चैटिंग के माध्यम से
(D) बजट और पेरोल के प्रबंधन के लिए
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) ई-मेल, वीडियो कॉन्फरेंसिंग और चैटिंग के माध्यम से

52. वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों की सबसे बड़ी सांद्रता है
(A) मीथेन
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) कार्बन डाइऑक्साइड

53. यदि A : B = 3 : 2 और B : C = 3 : 5 है, तो A : B : C होगा
(A) 9 : 6 : 10
(B) 10 : 9 : 6
(C) 6 : 9 : 10
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 9 : 6 : 10

54. हरियाणा की कौन-सी नहर प्रणाली नांगल के पास से निकलती है और सिरसा और हिसार को सिंचित करती है?
(A) पूर्वी यमुना नहर
(B) गुरुग्राम नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) जवाहरलाल नहर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) भाखड़ा नहर

55. एक व्यक्ति को एक घड़ी 450 रुपये में बेचने पर 10% की हानि होती है। 10% लाभ कमाने के लिए घड़ी को किस कीमत पर बेचा जाना चाहिए?
(A) रु. 500
(B) रु. 600
(C) रु. 550
(D) रु. 750
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) रु. 550

56. एशिया का सबसे अच्छा डेयरी अनुसंधान संस्थान, नेशनल डेयरी रिसर्च इन्स्टिट्यूट (NDRI) हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) पानीपत
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) करनाल

57. हर्ष ने अपनी राजधानी थानेसर से स्थानांतरित की
(A) पाटलिपुत्र
(B) कन्नौज
(C) दिल्ली
(D) मथुरा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) कन्नौज

58. स्लैश एंड बर्न कृषि, जिसे आमतौर पर झूम खेती कहा जाता है, कहाँ प्रचलित है?
(A) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य
(B) भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्य
(C) तटीय केरल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य

59. हरियाणा में हिसार को एक मुख्य शहर के रूप में स्थापित करने वाला पहला शासक कौन था?
(A) बाबर
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) फिरोज शाह तुगलक

60. एक व्यक्ति 4 घंटे में 120 किमी की यात्रा करता है। यदि वह अपनी गति 10 किमी/घंटा बढ़ा देता है, तो समान दूरी तय करने में उसे कितना समय लगेगा?
(A) 2 घंटे
(B) 2.5 घंटे
(C) 3 घंटे
(D) 3.5 घंटे
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 3 घंटे

61. हरियाणा में इंडो-इजरायल बागवानी परियोजना कहाँ स्थित है?
(A) घरौंडा
(B) ऊँचा माजरा
(C) पानीपत
(D) सिरसा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) घरौंडा

62. महत्वपूर्ण संगीतशास्त्रीय ग्रंथ ‘संगीत रत्नाकर’ के लेखक हैं
(A) पंडित हरिदास
(B) तानसेन
(C) सारंगदेव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) सारंगदेव

63. हरियाणा के कौन-से नृत्य का नामकरण युवा विवाहित महिलाओं द्वारा माथे पर पहने जाने वाले गहने पर किया गया है?
(A) घूमर
(B) झूमर
(C) लूर
(D) गूगा नृत्य
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) झूमर

64. एक दुकानदार एक वस्तु पर रु. 2,000 अंकित करता है तथा 15% व 10% की क्रमिक छूट देता है। वस्तु का अंतिम विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) रु. 1,530
(B) रु. 1,500
(C) रु. 1,510
(D) रु. 1,520
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) रु. 1,530

65. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख जर्मन, फ्रेंच और भाषाओं के बीच सर्वोत्तम संबंध दर्शाता है?

उत्तर – (A)

66. भारतीय संविधान में किस संशोधन ने मौलिक कर्तव्यों को पेश किया?
(A) 44वाँ संशोधन
(B) 87वाँ संशोधन
(C) 42वाँ संशोधन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 42वाँ संशोधन

67. नीति आयोग द्वारा जारी कौन-सी रिपोर्ट में हरियाणा को अंतिम पाँच राज्यों में स्थान दिया गया है?
(A) राज्य निवेश सूचकांक 2025
(B) राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025
(C) सतत विकास लक्ष्य (SDG) रिपोर्ट 2025
(D) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इन्डेक्स 2025
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025

68. x = (–27)1/3 के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(A) x = 3
(B) x = –3
(C) x = 0
(D) अपरिभाषित
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) x = –3

69. नीचे दिए गए प्रश्न में कथन और 2 निष्कर्ष दिए गए हैं। वह सही निष्कर्ष चुनें, जो दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता हो।
कथन : सुबह की सैर स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है।
निष्कर्ष : . सभी स्वस्थ लोग सुबह की सैर पर जाते हैं।
II. शाम की सैर हानिकारक है ।
(A) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष ।। अनुसरण करता है
(C) । और ।। दोनों अनुसरण करते हैं
(D) न तो । न ही ।। अनुसरण करता है
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) न तो । न ही ।। अनुसरण करता है

70. हरियाणा में सामाजिक वानिकी योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
(A) 1982
(B) 1980
(C) 1996
(D) 1999
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 1982

71. कौन-सी प्रमुख नदी हरियाणा की पूर्वी सीमा बनाती है?
(A) सतलुज
(B) यमुना
(C) घग्गर
(D) सरस्वती
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) यमुना

72. प्राथमिक मेमोरी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन 1 : रैण्डम एक्सेस मेमोरी (RAM) अस्थिर है, जब तक कंप्यूटर को बिजली की आपूर्ति की जाती है, तब तक यह इसमें डेटा को बनाए रखता है। लेकिन जैसे ही बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है, रैण्डम एक्सेस मेमोरी (RAM) की सभी विषय-वस्तु मिट जाती है ।
कथन 2 : रैण्डम एक्सेस मेमोरी (RAM) को आमतौर पर मुख्य मेमोरी के रूप में संदर्भित किया जाता है और यह द्वितीयक मेमोरी या स्टोरेज डिवाइस की तुलना में तेज होती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) कथन 1 और 2 दोनों सही नहीं हैं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं

73. 10 – (2 × 3) + 8 ÷ 2 का मान क्या है?
(A) 8
(B) 6
(C) 5
(D) 7
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 8

74. समांतर चतुर्भुज (parallelogram) के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) सम्मुख भुजाएँ बराबर होती हैं।
(B) सम्मुख कोण बराबर होते हैं।
(C) विकर्णों द्वारा सम्मुख कोण समान विभाजित होते हैं।
(D) विकर्ण एक दूसरे को समान विभाजित करते हैं।
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) विकर्णों द्वारा सम्मुख कोण समान विभाजित होते हैं।

75. हरियाणा में मारकंडा नदी का ऐतिहासिक नाम क्या है?
(A) वरुणा
(B) शरणा
(C) सरस्वती
(D) अरुणा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) अरुणा

76. Choose the correct meaning of the following idiom or expression.
Piece of cake.
(A) A job, task or other activity that is easy or simple
( B) Join a popular trend or activity
(C) Would never like to do something
(D) Feeling slightly ill
(E) Not attempted
Answer – (A) A job, task or other activity that is easy or simple

77. Choose the correct option to form a meaningful sentence.
to the / bring / car park / the money
(A) Bring to the car park the money.
(B) Car park to the bring the money.
(C) Bring the money to the car park.
(D) The money bring to the car park.
(E) Not attempted
Answer – (C) Bring the money to the car park.

78. Choose the correct antonym of the following word.
Ascend
(A) increase
(B) descend
(C) expand
(D) arrive
(E) Not attempted
Answer – (B) descend

79. Choose the correct answer after making necessary corrections.
I am angry on you.
(A) I am angry for you.
(B) I am angry in you.
(C) I am angry with you.
(D) I am angry to you.
(E) Not attempted
Answer – (C) I am angry with you.

80. Choose the correct indirect form of the given sentence.
His friend said to him, “Did I not warn you against this beforehand?”
(A) His friend asked him did he not warned him against that beforehand.
(B) His friend asked him if he had not warned him against that beforehand.
(C) His friend asked him if he did not warned him against that beforehand.
(D) His friend said to him if I had not warned you against that beforehand.
(E) Not attempted
Answer – (B) His friend asked him if he had not warned him against that beforehand.

81. Choose the correct synonym of the following word.
Pause
(A) Start
(B) Safe
(C) Staff
(D) Stop
(E) Not attempted
Answer – (D) Stop

82. Give one word substitute for the following.
The study of plants is called
(A) Bacteriology
(B) Astrology
(C) Sericulture
(D) Botany
(E) Not attempted
Answer – (D) Botany

83. Choose the alternative which best expresses the meaning of the given idiom/phrase.
Like a sitting duck
(A) Lazy
(B) Fat
(C) Sleepy
(D) Ignorant
(E) Not attempted
Answer – (D) Ignorant

84. Choose the correctly spelt word.
(A) Personnel
(B) Perssonal
(C) Personel
(D) Parsonnel
(E) Not attempted
Answer – (A) Personnel

85. Choose the correct active/passive form of the given sentence.
She handles all tasks efficiently.
(A) All tasks are handled efficiently by her.
(B) All tasks were handled efficiently by her.
(C) All tasks have been handled efficiently by her.
(D) All tasks are being handled efficiently by her.
(E) Not attempted
Answer – (A) All tasks are handled efficiently by her.

86. ‘रक्षक’ का विलोम शब्द ………….. है।
(A) आरक्षक
(B) भक्षक
(C) कर्कट
(D) मर्कट
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) भक्षक

87. अधपका, अधखिला, अधमरा आदि शब्द ………….. भाषा के उपसर्ग है।
(A) संस्कृत
(B) उर्दू
(C) हिन्दी
(D) बंगला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) हिन्दी

88. “सिर मुँडाते ही ओले पड़ना” इस लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(A) प्रत्यक्ष को प्रमाण आवश्यकता नहीं
(B) कार्य प्रारम्भ होते ही विघ्न आ पड़ना
(C) बिना हानि के काम हो जाना
(D) अच्छी वस्तु में और गुण होना
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) कार्य प्रारम्भ होते ही विघ्न आ पड़ना

89. ‘ग्रीष्म’ एक तत्सम शब्द है। निम्नलिखित शब्दों में से इसका सही तद्भव शब्द चुनकर लिखिए।
(A) गर्दन
(B) गधा
(C) घड़ा
(D) गर्मी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) गर्मी

90. ‘तुमने कल बाज़ार से …………… खरीदा?’ रिक्त स्थान में निम्नलिखित शब्द युग्म में से सही शब्द युग्म को चुनकर लिखिए।
(A) क्या-क्या
(B) साथ-साथ
(C) धीरे-धीरे
(D) जगह-जगह
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) क्या-क्या

91. समान अर्थ रखने वाले शब्दों को क्या कहते हैं?
(A) पर्यायवाची शब्द
(B) विलोम शब्द
(C) एकार्थी शब्द
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) पर्यायवाची शब्द

92. निम्नलिखित शब्दों में से ‘दर्पन’ का सही शब्द चुनिए।
(A) दरपण
(B) दिरपण
(C) दरपन
(D) दर्पण
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) दर्पण

93. ‘लक्ष्य’ शब्द का सही अर्थ …………… है।
(A) घेरा
(B) उद्देश्य
(C) उल्टा
(D) आदत
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) उद्देश्य

94. ‘जो बीत चुका हो’ उसे क्या कहते हैं?
(A) अतीत
(B) दुर्गम
(C) दुर्लभ
(D) आशातीत
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) अतीत

95. “अध्यापक छात्रों से निबंध लिखवाते हैं।” यह वाक्य किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) सामान्य
(B) प्रेरणार्थक
(C) पूर्वकालिक
(D) अपूर्ण
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) प्रेरणार्थक

96. ‘कोरा जवाब देना’ एक मुहावरा है, इसके सही अर्थ को लिखिए।
(A) साथ छोड़ देना
(B) साफ इन्कार करना
(C) कुछ असर न होना
(D) बहुत निराश हो जाना
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) साफ इन्कार करना

97. ‘कम बोलने वाले व्यक्ति’ को …………. कहते हैं।
(A) वाचाल
(B) मितभाषी
(C) बातूनी
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) मितभाषी

98. प्रश्नवाचक वाक्यों को छोड़कर सभी प्रकार के वाक्यों के अंत में ………….. विराम का प्रयोग किया जाता है।
(A) पूर्ण
(B) अल्प
(C) अर्द्ध
(D) उप
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) पूर्ण

99. जो विशेषण किसी व्यक्ति, प्राणी अथवा वस्तु की संख्या से संबंधित विशेषता का बोध कराएँ, उन्हें …………… विशेषण कहते हैं।
(A) परिमाणवाचक
(B) गुणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) संबंधवाचक
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) संख्यावाचक

100. ‘भाव + अर्थ = भावार्थ’ किस संधि का उदाहरण है?
(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) वृद्धि
(D) यण्
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) दीर्घ