Haryana CET Group C Paper 26 July 2025 Shift 2 (Evening Shift) Answer Key

HSSC Haryana CET Group C Paper 26 July 2025 Shift 2 (Evening Shift) Answer Key is available with complete solution. Get the HSSC CET Question Paper PDF Download with correct answers for Group C exams. This previous year paper is provided in PDF format and follows the official pattern. Conducted by HSSC (Haryana Staff Selection Commission) under the CET (Common Eligibility Test) for Haryana Government job aspirants.

HSSC CET Group C Paper 26 July 2025 Shift 2 (Evening Shift) Answer Key

1. निम्नलिखित में से कौन-सी किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती?
(A) 0.4
(B) 4%
(C) 0.04%
(D) 4
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 4

2. नाममात्र सकल घरेलू उत्पाद (GDP) है :
(A) प्रति व्यक्ति आय पर मूल्यांकन किया गया सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
(B) वर्तमान बाजार मूल्यों पर मूल्यांकन किया गया सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
(C) स्थिर बाजार मूल्यों पर मूल्यांकन किया गया सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) वर्तमान बाजार मूल्यों पर मूल्यांकन किया गया सकल घरेलू उत्पाद (GDP)

3. किसी कूट भाषा में “in the end” का अर्थ “moh fjk omt” है, “end is near” का अर्थ “azh moh bod” है और “in near future” का अर्थ “omt azh epy” है। “near” के लिए कूट क्या होगा?
(A) moh
(B) epy
(C) bod
(D) azh
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) azh

4. सॉफ्टवेयर निर्यात के मामले में हरियाणा का भारतीय राज्यों में क्या स्थान है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) चौथा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) तीसरा

5. भारत का पहला आम चुनाव कब हुआ था?
(A) 1948-49
(B) 1951-52
(C) 1956-57
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 1951-52

6. द्वितीय चतुर्थांश में एक बिंदु के भुज और कोटि के चिह्न क्रमशः हैं :
(A) (–, +)
(B) (+, –)
(C) (+, +)
(D) (–, –)
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) (–, +)

7. यदि sin2θ – cos2θ = 0 है, तो θ है :
(A) 0°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 45°

8. इंटीग्रेटेड सर्विसेस डिजिटल नेटवर्क (ISSN) किस प्रकार के सिग्नल का उपयोग करता है?
(A) एनालॉग
(B) डिजिटल
(C) हाइब्रिड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) डिजिटल

9. सही विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों को उस क्रम में दर्शाता है, जैसे वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं :
1. Prestige
2. Pristine
3. Prescribe
4. Prepaid
5. Premium
(A) 4, 5, 3, 2, 1
(B) 5, 3, 4, 1, 2
(C) 5, 4, 3, 1, 2
(D) 4, 5, 3, 1,2
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 5, 4, 3, 1, 2

10. हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों की सिंचाई कौन-सी नहर करती है?
(A) भाखड़ा नहर
(B) भिवानी नहर
(C) जवाहर लाल नहर
(D) गुरुग्राम नहर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) गुरुग्राम नहर

11. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो निम्नलिखित शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
CONVERSATION
(A) NATION
(B) STATION
(C) VERSION
(D) REASON
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) STATION

12. अकबर के मंत्रीमंडल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) वकील                  – मुख्यमंत्री
(B) दीवान-ए-अली       – दान के प्रभारी
(C) दीवान                  – राजस्व मंत्री
(D) खान-ए-सामान      – गृह मंत्री
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) दीवान-ए-अली – दान के प्रभारी

13. हरियाणा में पुरुषों द्वारा गले में पहने जाने वाले ऊनी मफलर का क्या नाम है?
(A) गुलीबन्द
(B) कमरी
(C) मिरजई
(D) चादर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) गुलीबन्द

14. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) 2/3 – 5/4 = 5/4 – 2/3
(B) 2/3 × 5/4 = 5/4 × 2/3
(C) 2/3 + 5/4 = 5/4 + 2/3
(D) 2/3 ÷ 5/4 = 2/3 × 5/4
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 2/3 – 5/4 = 5/4 – 2/3

15. हरियाणा के किस जिले में परफेटी वैन मेले इंडिया स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) अंबाला
(C) गुरुग्राम
(D) सोनीपत
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) गुरुग्राम

16. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जाएगा, सिवाय
(A) राष्ट्रपति के आदेश से
(B) प्रधानमंत्री की सहमति से
(C) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार

17. फुलकारी का अर्थ है :
(A) हरियाणा के गाँवों का एक बड़ा हिस्सा
(B) मिट्टी के बर्तन बनाने की एक कला
(C) शॉल बनाने की एक कला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) शॉल बनाने की एक कला

18. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।

उत्तर – (C)

19. DSS का क्या अर्थ है?
(A) Digital Satellite Service
(B) Direct Satellite System
(C) Digital Satellite System
(D) Direct Service Satellite
(E) Not attempted
उत्तर – (C) Digital Satellite System

20. यदि a : b = 5 : 7 और b : c = 8 : 9 है, तो a : c का अनुपात क्या होगा?
(A) 35 : 54
(B) 40 : 63
(C) 45 : 63
(D) 40 : 54
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 40 : 63

21. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 25 नवंबर
(B) 26 नवंबर
(C) 30 दिसंबर
(D) 25 जनवरी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 25 जनवरी

22. हरियाणा में महिलाओं द्वारा दाहिने हाथ के अँगूठे में पहने जाने वाली शीशे से जड़ी अँगूठी का नाम क्या है?
(A) अनंत
(B) आरसी
(C) काँगनी
(D) पोंचे
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) आरसी

23. निम्नलिखित में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का भागीदार राज्य था?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडीशा
(D) राजस्थान
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) ओडीशा

24. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख चतुर्भुज, समचतुर्भुज और बहुभुज के बीच सर्वोत्तम संबंध दर्शाता है?

उत्तर – (A)

25. हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित निम्नलिखित में से कौन-सा जापान और फ्रांस के बीच एक संयुक्त उद्यम है?
(A) नेस्ले इंडिया
(B) याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(C) ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन
(D) रैनबैक्सी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

26. आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संघ) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1967
(B) 1985
(C) 1992
(D) 1949
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 1967

27. हरियाणा में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) तीन

28. एक ट्रेन x किमी/घंटे की गति से 2 घंटे तक चलती है, फिर अपनी गति 10 किमी/घंटा कम कर देती है और अतिरिक्त 3 घंटे तक यात्रा करती है। यदि तय की गई कुल दूरी 370 किमी है, तो ट्रेन की प्रारंभिक गति क्या है?
(A) 80 किमी/घंटा
(B) 100 किमी/घंटा
(C) 90 किमी/घंटा
(D) 60 किमी/घंटा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 80 किमी/घंटा

29. हरियाणा में ‘हर घर हरियाली योजना’ किस वर्ष शुरू की गई थी?
(A) 2017
(B) 2016
(C) 2015
(D) 2018
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 2015

30. हरियाणा में जिला स्तर पर ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज का कौन-सा स्तर उत्तरदायी है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) ग्राम सभा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) जिला परिषद

31. अजंता गुफाओं के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
i. वे महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित हैं।
ii. इसमें उनतीस गुफाएँ हैं, जो लगभग आठ शताब्दियों की अवधि में बनाई गई हैं।
iii. गुफा संख्या 26 बहुत बड़ी है और पूरे आंतरिक हॉल में बुद्ध की विभिन्न छवियाँ उकेरी गई हैं।
iv. सबसे बड़ी छवि महापरिनिब्बान की है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल । और ii
(B) केवल iii और iv
(C) केवल ।
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी

32. हरियाणा के किस जिले में बड़खल झील स्थित है?
(A) हिसार
(B) फरीदाबाद
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पंचकूला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) फरीदाबाद

33. दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें निम्नलिखित आकृति छिपी हुई है।

उत्तर – (B)

34. भारत की नदी जल प्रणाली के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. दक्खन क्षेत्र में पूर्व में बहने वाली अधिकांश प्रमुख नदी प्रणालियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं।
2. दक्षिणी प्रायद्वीप में कावेरी नदी भारत के 10 प्रतिशत क्षेत्र को कवर करने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी बेसिन है ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) केवल 1

35. घग्गर-हाकरा नदी घाटी को दो भागों में बाँटा गया है, जहाँ वर्षा के मौसम में बाढ़ग्रस्त न होने वाले उच्चतर क्षेत्र को कहा जाता है :
(A) खादर
(B) कलर
(C) बाँगर
(D) बंजर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) बाँगर

36. A और B की आयु का योग 72 है। यदि उनकी आयु का अनुपात 23 : 13 है, तो B की आयु ज्ञात कीजिये।
(A) 32 वर्ष
(B) 46 वर्ष
(C) 24 वर्ष
(D) 26 वर्ष
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 26 वर्ष

37. इंटरनेट पर प्रसारित डेटा चंक को क्या कहा जाता है?
(A) फ्रेम
(B) पैकेट
(C) सेगमेंट
(D) बाइट्स
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) पैकेट

38. हरियाणवी दुल्हनों द्वारा पहने जाने वाला कौन-सा पारंपरिक आभूषण एक सोने की लड़ी से जुड़े गोलाकार गहने से बना होता है?
(A) नथ
(B) बोरला
(C) कोका
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) बोरला

39. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में कुछ अक्षर लुप्त हैं जो उसके नीचे एक विकल्प के रूप में उसी क्रम में दिए गए है। सही विकल्प चुनिए।
_bc_ca_aba_c_ca
(A) abcbb
(B) bbbcc
(C) baaba
(D) abbcc
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) abcbb

40. यदि ‘A’ का अर्थ ‘+’ है, ‘B’ का अर्थ ‘–’ है, ‘C’ का अर्थ ‘÷’ है, ‘D’ का अर्थ ‘×’ है, तो 18A12C6D2B5 का मान है :
(A) 15
(B) 25
(C) 17
(D) 45
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 17

41. हरियाणा के ‘स्वांग सम्राट’ के नाम से कौन लोकप्रिय है?
(A) हरीश कटारिया
(B) पंडित लखमी चंद
(C) बाजे भगत
(D) अली बख्श
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) पंडित लखमी चंद

42. एक वस्तु पर ₹ 3,000 अंकित है और वह 40% की छूट पर बेचा जाता है। यदि दुकानदार को लागत मूल्य पर 10% की हानि होती है, तो वस्तु का वास्तविक लागत मूल्य क्या था?
(A) ₹ 2,000
(B) ₹ 2,100
(C) ₹ 1,800
(D) ₹ 2,250
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) ₹ 2,000

43. चालुक्य वास्तुकला शैली निम्नलिखित में से किस वास्तुकला शैली का अद्वितीय संश्लेषण है?
(A) द्रविड़ और नागर शैली
(B) द्रविड़ और कलिंग शैली
(C) नागर और होयसल शैली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) द्रविड़ और नागर शैली

44. प्राप्त इनपुट के साथ कंप्यूटर क्या करता है?
(A) यह डेटा को हटाता है
(B) यह इनपुट को प्रोसेस करता है और आउटपुट जनरेट करता है
(C) यह डेटा को दूसरे कंप्यूटर पर भेजता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) यह इनपुट को प्रोसेस करता है और आउटपुट जनरेट करता है

45. एक दिन में कितनी बार घड़ी की सुईयाँ एक सीधी रेखा में लेकिन विपरीत दिशाओं में होती हैं?
(A) 22
(B) 24
(C) 20
(D) 48
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 22

46. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?
3, 5, 9, ?, 33, 65
(A) 13
(B) 15
(C) 17
(D) 19
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 17

47. हरियाणा के रिवाजों में ‘पीलिया’ ओढ़नी का क्या महत्व है?
(A) विवाह समारोहों के दौरान पहना जाता है
(B) दुल्हन को उसके ससुराल वालों के द्वारा दिया जाता है
(C) एक पुत्र के जन्म के बाद बेटी को उसके माता-पिता द्वारा भेजा जाता है
(D) फसल कटाई के त्यौहारों के दौरान पहना जाता है
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) एक पुत्र के जन्म के बाद बेटी को उसके माता-पिता द्वारा भेजा जाता है

48. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइस नहीं है?
(A) कॉम्पैक्ट डिस्क (CD)
(B) सॉलिड स्टेट डिस्क (SSD)
(C) मेमोरी कार्ड
(D) मॉनिटर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) मॉनिटर

49. (0.3)3 का मान है :
(A) 0.27
(B) 27
(C) 0.027
(D) 0.0027
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 0.027

50. निम्नलिखित हरियाणवी गायकों में से कौन 1930 और 1940 के दशकों में हिंदी सिनेमा में गज़लों के लिए जानी जाती हैं?
(A) ज़ोहराबाई अम्बालेवाली
(B) लता मंगेशकर
(C) नूर जहाँ
(D) किशोरी अमोनकर
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) ज़ोहराबाई अम्बालेवाली

51. दो अंकों की एक संख्या के अंकों का योग 11 है। यदि अंकों को उलट किया जाए, तो वास्तविक संख्या से नई संख्या 9 अधिक है। वास्तविक संख्या क्या है?
(A) 56
(B) 68
(C) 45
(D) 54
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 56

52. प्रथम 40 प्राकृतिक संख्याओं का औसत क्या होगा?
(A) 19.5
(B) 20
(C) 20.5
(D) 40
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 20.5

53. दो संख्याओं a और b के HCF और LCM के बीच क्या संबंध है?
(A) HCF + LCM = a + b
(B) HCF × LCM = a + b
(C) HCF × LCM = a × b
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) HCF × LCM = a × b

54. हरियाणा के सिरसा जिले में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया था?
(A) थानेसर का युद्ध
(B) द्वितीय आंग्ल-सिक्ख युद्ध
(C) गुजरात का युद्ध
(D) चोरमार का युद्ध
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) चोरमार का युद्ध

55. निम्नलिखित में से कौन-से कंप्यूटर सिस्टम के प्राथमिक घटक हैं?
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), मॉनिटर, सॉफ़्टवेयर और क्लाउड स्टोरेज
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और इंटरनेट
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), मेमोरी, इनपुट/आउटपुट डिवाइस और स्टोरेज डिवाइस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.), मेमोरी, इनपुट/आउटपुट डिवाइस और स्टोरेज डिवाइस

56. 1946 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में कौन-सा कंप्यूटर बनाया गया था?
(A) यूनिवर्सल ऑटोमेटिक कैल्कुलेटर (UNIVAC) I
(B) इलेक्ट्रॉनिक डिले स्टोरेज ऑटोमेटिक कैल्कुलेटर (EDSAC)
(C) IBM 701
(D) PDP-8
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) इलेक्ट्रॉनिक डिले स्टोरेज ऑटोमेटिक कैल्कुलेटर (EDSAC)

57. निम्नलिखित में से कौन अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थी और जिनका जन्म हरियाणा के करनाल में हुआ थ?
(A) सुनीता विलियम्स
(B) संतोष यादव
(C) मानुषी छिल्लर
(D) कल्पना चावला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) कल्पना चावला

58. प्रश्न में दी गई आकृति के पैटर्न को विकल्पों में दी गई कौन-सी आकृति पूरा करेगी?

उत्तर – (B)

59. हरियाणा के किस जिले में शीतला माता मेला लगाया जाता है?
(A) गुरुग्राम
(B) झज्जर
(C) अंबाला
(D) करनाल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) गुरुग्राम

60. एक चतुर्भुज के कोणों का अनुपात 3 : 4 : 4 : 7 है। सबसे छोटा कोण ज्ञात कीजिये।
(A) 20°
(B) 60°
(C) 80°
(D) 140°
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 60°

61. वायु वेग मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) ओडोमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) एनीमोमीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) एनीमोमीटर

62. आनंद और दीपक ने क्रमशः ₹ 22,500 और ₹ 35,000 का निवेश करके व्यवसाय शुरू किया। ₹ 13,800 के कुल लाभ में से दीपक का हिस्सा कितना होगा?
(A) ₹ 5,400
(B) ₹ 7,200
(C) ₹ 8,400
(D) ₹ 9,600
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) ₹ 8,400

63. यदि 6 पुरुष व 8 लड़के किसी कार्य को 10 दिन में कर सकते हैं तथा 26 पुरुष व 48 लड़के उसी कार्य को 2 दिन में कर सकते हैं, तो 15 पुरुष और 20 लड़के उस कार्य को करने में कितना समय लेंगे?
(A) 4 दिन
(B) 7 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 4 दिन

64. जलवायु के वर्गीकरण के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. जलवायु का सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला वर्गीकरण वी. कोपेन द्वारा विकसित किया गया अनुभवजन्य जलवायु वर्गीकरण योजना है।
2. वी. कोपेन ने वनस्पति और जलवायु के वितरण के बीच घनिष्ठ संबंध की पहचान की ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) 1 और 2 दोनों

65. गणितीय चिह्नों का सही क्रम चुनिए जो * चिह्न को प्रतिस्थापित करने पर समीकरण को सही बना सके।
समीकरण: 216 * 6 * 8 * 64 * 48 = 500
(A) ÷, –, ×, +
(B) ÷, +, ×, –
(C) ×, +, ÷, –
(D) ×, +, –, ÷
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) ÷, +, ×, –

66. हरियाणा में चोखी ढाणी कहाँ स्थित है?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) कुरुक्षेत्र
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) सोनीपत

67. भारतीय संविधान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।
i. अनुच्छेद 48 राज्यों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने की परिकल्पना करता है।
ii. भारत की संसद ने 2006 में 86 वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम प्रस्तुत किया।
iii. 86 वें सांविधानिक संशोधन के माध्यम से संविधान में अनुच्छेद 21A शामिल किया गया है।
iv. शिक्षा का अधिकार 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक मौलिक अधिकार है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(A) केवल । और ii
(B) केवल i, ii और iii
(C) केवल iii और iv
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) केवल iii और iv

68. किसी परीक्षा में एक उम्मीदवार 20% अंक प्राप्त करने के बाद 30 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है, जबकि दूसरा उम्मीदवार जो 32% अंक प्राप्त करता है, उसे उत्तीर्ण अंकों से 42 अंक अधिक मिलते हैं। परीक्षा कुल कितने अंकों की है?
(A) 300
(B) 400
(C) 500
(D) 600
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) 600

69. निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण एक सीधी रेखा का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) x2 + y2 = 25
(B) 2x + 3y = 6
(C) y = x2 + 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) 2x + 3y = 6

70. हरियाणा के किस क्षेत्र से मौसमी नदी मारकंडा निकलती है?
(A) अरावली पहाड़ियाँ
(B) शिवालिक पहाड़ियाँ
(C) राजस्थान पठार
(D) यमुनानगर वन
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) शिवालिक पहाड़ियाँ

71. हरियाणा में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) सिरसा
(B) झज्जर
(C) सोनीपत
(D) करनाल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) करनाल

72. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य राज्य
a. कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान                   i. पश्चिम बंगाल
b. सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान                ii. उत्तराखंड
c. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान              iii. राजस्थान
d. सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य     iv. मध्य प्रदेश
(A) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
(B) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
(C) a-iii, b-i, c-iv, d-ii
(D) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) a-ii, b-i, c-iv, d-iii

73. टाँगरी नदी किस नदी की एक सहायक नदी है?
(A) यमुना
(B) घग्गर
(C) गंगा
(D) मारकण्डा
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) घग्गर

74. समान्तर श्रेढ़ी 1/P, (1–P)/P, (1–2P)/P, …… का सार्व अंतर (common difference) होगा :
(A) –1
(B) –1/P
(C) 1
(D) 1/P
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) –1

75. हरियाणा की निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना अफ्रिका के ग्रेट ग्रीन वॉल से प्रेरित है?
(A) शिवालिक ग्रीन वॉल परियोजना
(B) चंडीगढ़ ग्रीन बेल्ट परियोजना
(C) अरावली ग्रीन वॉल परियोजना
(D) हरियाणा वन पुनर्निर्माण परियोजना
(E) अप्रयासित
उत्तर – (C) अरावली ग्रीन वॉल परियोजना

Direction (Q. No. 76 and 77) : Fill in the blanks in the following paragraph by choosing the most appropriate alternative from the alternatives given below it.
The cave of Ajanta and Ellora ………….. (76) the magnificent works of sculpture. Whoever goes there becomes spell bound. Thousands ………….. (77) tourists visit these places every year. One can stay in the guest house.
76. (A) is
(B) was
(C) are
(D) were
(E) Not attempted
Answer – (C) are

77. (A) for
(B) from
(C) of
(D) at
(E) Not attempted
Answer – (C) of

78. Choose the correctly spelt word from the following alternatives.
(A) permanant
(B) permenent
(C) parmanent
(D) permanent
(E) Not attempted
Answer – (D) permanent

79. Give one word substitute for the following expression.
A period of ten years.
(A) Decade
(B) Century
(C) Pioneer
(D) Cavalry
(E) Not attempted
Answer – (A) Decade

80. Choose the correct synonym of the following word from the alternatives given below it.
Ultimate
(A) Beginning
(B) Famous
(C) Final
(D) Victory
(E) Not attempted
Answer – (C) Final

81. Fill in the blank with the correct alternatives.
I ………….. for my pen. Have you seen it?
(A) will look
(B) looking
(C) look
(D) am looking
(E) Not attempted
Answer – (D) am looking

82. Choose the correct antonym of the following word from the alternatives given below it.
Blooming
(A) Mild
(B) Flowering
(C) Quite
(D) Fading
(E) Not attempted
Answer – (D) Fading

83. Choose the correct meaning of the following idiom or expression.
To drive home
(A) To find one’s roots
(B) To return to place of rest
(C) Back to original position
(D) To emphasise
(E) Not attempted
Answer – (D) To emphasise

84. Fill in the blank by choosing correct alternative from the alternatives given below it.
He was born ………… 1945.
(A) on
(B) at
(C) in
(D) for
(E) Not attempted
Answer – (C) in

85. Choose the correct alternative to fill in the blank with appropriate active or passive verb forms.
It …………. since yesterday.
(A) is raining
(B) have been raining
(C) has been raining
(D) was raining
(E) Not attempted
Answer – (C) has been raining

86. ‘सु + आगत = स्वागत’ किस संधि का उदाहरण है?
(A) यण्
(B) वृद्धि
(C) गुण
(D) दीर्घ
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) यण्

87. ‘जहाँ कोई न रहता हो’ उसे क्या कहते हैं?
(A) निर्धन
(B) निर्मम
(C) प्रवासी
(D) निर्जन
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) निर्जन

88. ‘आलसी’ एक विशेषण शब्द है, इसका भाववाचक संज्ञा रूप चुनिए।
(A) आलस्य
(B) आलसीपन
(C) आलसी
(D) अलस्या
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) आलस्य

89. ‘पतझड़’ किस समास का उदाहरण है?
(A) बहुव्रीहि
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व
(D) कर्मधारय
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) बहुव्रीहि

90. ‘यहाँ पहले बंजर भूमि थी परन्तु अब खेत लहलहा रहे हैं।’ यह किस वाक्य का उदाहरण है?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्रित वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) संयुक्त वाक्य

91. ‘तुम मन लगाकर पढ़ते तो अवश्य पास हो जाते।’ यह वाक्य किस काल का उदाहरण है?
(A) पूर्ण भूतकाल
(B) अपूर्ण भूतकाल
(C) सामान्य भूतकाल
(D) हेतु-हेतुमद् भूतकाल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) हेतु-हेतुमद् भूतकाल

92. ‘निरिक्षण’ एक अशुद्ध शब्द है, निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द को चुनिए।
(A) नैरिक्षण
(B) नीरीक्षन
(C) निरिशन
(D) निरीक्षण
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) निरीक्षण

93. ‘बेकार से बेगार भली’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है :
(A) खाली बैठने से कुछ करना ही अच्छा है।
(B) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।
(C) अचानक कोई लाभ होना।
(D) परिश्रम से ही अच्छा फल मिलता है.।
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) खाली बैठने से कुछ करना ही अच्छा है।

94. जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) कारक
(B) क्रिया विशेषण
(C) क्रिया
(D) विशेषण
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) विशेषण

95. क्रिया के जिस रूप से बहुत समय पहले कार्य के समाप्त होने का बोध हो, उसे क्या कहते हैं?
(A) अपूर्ण भूतकाल
(B) पूर्ण भूतकाल
(C) संदिग्ध भूतकाल
(D) हेतु-हेतुमद् भूतकाल
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) पूर्ण भूतकाल

96. ‘अस्थायी’ शब्द के सही अर्थ को चुनिए।
(A) छोटों के प्रति स्नेह-दृष्टि
(B) सामाजिक नियमों या कानूनों का उल्लंघन
(C) चाल-चलन
(D) थोड़े समय तक रहने वाला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) थोड़े समय तक रहने वाला

97. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए।
(A) अपनी हानि स्वयं करना
(B) बहाना बनाना
(C) सोच विचार करना
(D) कुछ समझ में न आना
(E) अप्रयासित
उत्तर – (D) कुछ समझ में न आना

98. निम्नलिखित शब्दों में से ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द चुनिए।
(A) समीर
(B) सरिता
(C) धरती
(D) चपला
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) सरिता

99. भारत में ‘हिन्दी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 14 सितंबर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 26 जनवरी
(D) 14 मार्च
(E) अप्रयासित
उत्तर – (A) 14 सितंबर

100. वरना, और, ताकि, तो, कि आदि शब्द किस अव्यय के अंतर्गत आते हैं?
(A) विस्मयादिबोधक
(B) समुच्चयबोधक
(C) संबंधबोधक
(D) क्रिया विशेषण
(E) अप्रयासित
उत्तर – (B) समुच्चयबोधक