Haryana CET Group C Paper 26 July 2025 Shift 1 (Morning Shift) Answer Key

HSSC Haryana CET Group C Paper 26 July 2025 Shift 1 (Morning Shift) Answer Key is available with complete solution. Get the HSSC CET Question Paper PDF Download with correct answers for Group C exams. This previous year paper is provided in PDF format and follows the official pattern. Conducted by HSSC (Haryana Staff Selection Commission) under the CET (Common Eligibility Test) for Haryana Government job aspirants.

HSSC CET Group C Paper 26 July 2025 Shift 1 (Morning Shift) Answer Key

1. 1857 के भारतीय विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने बल्लभगढ़ राज्य पर कब्जा कर लिया था। इसका अंतिम शासक कौन था?
(A) अजीत सिंह
(B) गोपाल सिंह
(C) नाहर सिंह
(D) बलराम सिंह
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) नाहर सिंह

2. संख्याओं के संयोजन का चयन कीजिए ताकि तदनुसार व्यवस्थित अक्षर एक सार्थक शब्द बना सकें।

NROCTA
123456

(A) 162435
(B) 652314
(C) 235461
(D) 462531
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 462531

3. आप सुबह-सुबह उगते सूरज की ओर मुँह करके खड़े हैं। आप 90° दक्षिणावर्त (clockwise), फिर 45° वामावर्त (anti-clockwise) घूमते हैं। अब आप किस दिशा की ओर मुँह करके खड़े हैं?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पूर्व
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) दक्षिण-पूर्व

4. एक निश्चित कूट में “TEACHER” को “VGCEJGT” के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट में “DULLARD” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) FWNNBTЕ
(B) FWNNCTF
(C) FWNNCSF
(D) FWNNCRE
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) FWNNCTF

5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद ने हरियाणा को एक अलग राज्य के रूप में बनाने में सहायता की?
(A) अनुच्छेद 239
(B) अनुच्छेद 3
(C) अनुच्छेद 1
(D) अनुच्छेद 371
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) अनुच्छेद 3

6. हरियाणा बजट 2025-26 के तहत, लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के कल्याण के लिए कितनी राशि आबंटित की गई है?
(A) ₹ 5,000 करोड़
(B) ₹ 4,000 करोड़
(C) ₹ 3,000 करोड़
(D) ₹ 6,000 करोड़
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) ₹ 5,000 करोड़

7. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा राज्य में एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
(A) हरियाणा लोक सेवा आयोग
(B) राज्य चुनाव आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) हरियाणा मानवाधिकार आयोग
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) हरियाणा मानवाधिकार आयोग

8. हरियाणा में पिंजौर गार्डन (यादविन्द्रा गार्डन) किस वास्तुकला शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है?
(A) इंडो-सारसेनिक वास्तुकला
(B) राजपूत वास्तुकला
(C) ब्रिटिश औपनिवेशिक वास्तुकला
(D) मुगल गार्डन वास्तुकला
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) मुगल गार्डन वास्तुकला

9. हरियाणा में निम्नलिखित में से कौन-सा उद्यान/अभयारण्य रामसर स्थल है?
(A) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
(B) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(C) अबूबशहर वन्यजीव अभयारण्य
(D) कलेसर राष्ट्रीय उद्यान
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान

10. अरुण का वेतन बिश्नोई के वेतन से 25% अधिक है। चरण, अरुण से 40% कम कमाता है। दीपक, बिश्नोई से 30% अधिक कमाता है। दीपक का वेतन चरण के वेतन से कितना अधिक है?
(A) 53.33%
(B) 62.25%
(C) 66.67%
(D) 73.33%
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 73.33%

11. यदि x + 1/x = 2, तो x5 + (1/x)5 का मान बताए।
(A) 2
(B) 0
(C) 5
(D) 6
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 2

12. 14 सेमी भुजा वाले एक ठोस धातु के घन को पिघलाकर 1 सेमी त्रिज्या वाले छोटे गोले बनाए जाते हैं। ऐसे कितने गोले बनाए जा सकते हैं?
(A) 535
(B) 655
(C) 612
(D) 724
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 655

13. यदि a और b धनात्मक पूर्णांक हैं जिससे कि a2 – b2 = 31, तो a × b का मान क्या है?
(A) 246
(B) 240
(C) 128
(D) 321
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 240

14. 6 लड़कों का औसत वजन 50 किलोग्राम है। एक 7वाँ लड़का भी शामिल हो जाता है और नया औसत 4% बढ़ जाता है। बाद में, एक 8वाँ लड़का भी शामिल हो जाता है और औसत 1 किलोग्राम बढ़ जाता है। 8वें लड़के का वजन (किलोग्राम में) क्या है?
(A) 62
(B) 56
(C) 57
(D) 60
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 60

15. जमीन पर एक बिंदु A से, एक ऊर्ध्वाधर मीनार के शीर्ष का उन्नयन (elevation) कोण 30° है। एक बिंदु B से, जो बिंदु A से मीनार के आधार से 50 मीटर अधिक निकट है, मीनार के शीर्ष का उन्नयन कोण 60° है। मीनार की ऊँचाई (मीटर में) क्या है?
(A) 25√3 m
(B) 50√3 m
(C) 50 m
(D) 25 m
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 25√3 m

16. निम्नलिखित में से कौन-सी नीति का उद्देश्य महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं-सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलना है?
(A) पीएम गति शक्ति (PM Gati Shakti)
(B) ई-श्रम (e-SHRAM)
(C) डीएवाई-एनआरएलएम (DAY-NRLM)
(D) पीएम-कुसुम (PM-KUSUM)
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) डीएवाई-एनआरएलएम (DAY-NRLM)

17. कथन I : प्रधान मध्याह्न रेखा (याम्योत्तर) ग्रीनविच से होकर गुजरती है।
कथन II : यह 0° अक्षांश पर है।
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
(B) कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है।
(C) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
(D) कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है।
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है।

18. निम्नलिखित में से कौन-सी परिघटना नीले आकाश की उपस्थिति को सबसे अच्छी तरह से समझाती है?
(A) प्रकाश का तरंगदैर्ध्य-आधारित प्रकीर्णन
(B) महासागर के रंग का प्रतिबिंब
(C) पराबैंगनी किरणों का अवशोषण
(D) पृथ्वी की वक्रता
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) प्रकाश का तरंगदैर्ध्य-आधारित प्रकीर्णन

19. भारत ने 2024 में किस प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की?
(A) बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन
(B) एससीओ (SCO) शिखर सम्मेलन
(C) सार्क (SAARC) शिखर सम्मेलन
(D) जी20 (G20) शिखर सम्मेलन
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन

20. एक कागज़ के टुकड़े को प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार मोड़ा और काटा गया है। दी गई उत्तर आकृतियों से बताइए कि खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा।

उत्तर – (C)

21. घन के छह फलकों को लाल, नीले, और हरे रंग से इस तरह रंगा गया है कि कोई भी दो आसन्न फलकों का रंग एक जैसा न हो। फिर घन को 64 छोटे घनों में काटा गया। कितने घनों में केवल एक फलक लाल रंग का है?
(A) 24
(B) 8
(C) 10
(D) 6
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 8

22. श्रृंखला पूरी कीजिए :
7, 14, 11, 22, 17, 34, ?
(A) 27
(B) 20
(C) 28
(D) 39
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 27

23. हरियाणा में उत्पन्न होने वाली देशी मवेशी नस्लों के सही युग्म की पहचान कीजिए :
(A) साहीवाल गाय और बन्नी भैंस
(B) गिर गाय और जाफराबादी भैंस
(C) हरियाना गाय और मुर्रा भैंस
(D) थारपारकर गाय और मेहसाणा भैंस
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) हरियाना गाय और मुर्रा भैंस

24. हरियाणा के भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत संरक्षित क्षेत्र नेटवर्क (राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, संरक्षण रिजर्व) द्वारा कवर किया गया है?
(A) 0.34%
(B) 1.1%
(C) 0.75%
(D) 0.62%
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) 0.75%

25. हरियाणा की परिवार पहचान पत्र (PPP) प्रणाली के तहत, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) केवल हरियाणा के निवासियों को ही फैमिली आईडी मिलती है।
(B) हरियाणा से बाहर के परिवारों को T अक्षर से शुरू होने वाली 9-अंकों की आईडी मिलती है।
(C) सभी निवासियों के लिए पीपीपी अनिवार्य है।
(D) अस्थायी आईडी केवल प्रवासी श्रमिकों के लिए हैं।
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) हरियाणा से बाहर के परिवारों को T अक्षर से शुरू होने वाली 9-अंकों की आईडी मिलती है।

26. हरियाणा (और पूरे भारत में) किस पक्षी प्रजाति की जनसंख्या में गिरावट एक महत्त्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दा है, जिसका मुख्य कारण पशु चिकित्सा में डिक्लोफेनक का उपयोग है?
(A) सारस
(B) मोर
(C) गिद्ध
(D) गौरैया
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) गिद्ध

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. उत्तर भारत में पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र हरियाणा के हिसार जिले में बनाया जा रहा है।
II. हरियाणा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना’ के लिए आयु सीमा हटा दी है।
III. सरस आजीविका मेले का तीसरा संस्करण गुरुग्राम में आयोजित किया गया था।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(A) केवल II और III
(B) I, II और III
(C) केवल I और II
(D) केवल I और III
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) केवल II और III

28. 2022 में, निर्यात तैयारी सूचकांक में हरियाणा भारतीय राज्यों में ………….. स्थान पर था।
(A) 8वें
(B) चौथे
(C) दूसरे
(D) 5वें
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 5वें

29. 1990 में अपने कविता संग्रह “बीरे दा व्याह” के लिए हरियाणवी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाले हरियाणा कवि कौन थे?
(A) जसबीर सिंह
(B) उदय भानु हंस
(C) मेवा राम गौड़
(D) गोपी चंद नारंग
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) उदय भानु हंस

30. हरियाणा विधान सभा में अनुसूचित जातियों (SC) के लिए आरक्षित निर्वाचन-क्षेत्रों की वर्तमान संख्या कितनी है?
(A) 20
(B) 15
(C) 2
(D) 17
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 17

31. निम्नलिखित प्रश्न में, ज्ञात कीजिए कि उत्तर आकृतियों (A), (B), (C) और (D) में से कौन-सी आकृति आव्यूह को पूरा करती है।

उत्तर – (D)

32. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख पेय पदार्थ, कॉफी और मृदु (शीतल) पेय के बीच संबंध दर्शाता है?

उत्तर – (D)

33. एक संख्या में 20% की वृद्धि की जाती है, फिर 30% की कमी की जाती है, और अंत में फिर 50% की वृद्धि की जाती है। संख्या में इसके मूल मान से शुद्ध प्रतिशत परिवर्तन क्या है?
(A) 0%
(B) 26%
(C) 10%
(D) 16%
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 26%

34. दो वस्तुएँ हैं जिनमें प्रत्येक का विक्रय मूल्य ₹ 120 है। एक को 25% लाभ पर बेचा गया, दूसरी को 25% हानि पर बेचा गया। दुकानदार का शुद्ध लाभ या हानि क्या है?
(A) ₹ 16 का लाभ
(B) न लाभ न हानि
(C) ₹ 25 की हानि
(D) ₹ 16 की हानि
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) ₹ 16 की हानि

35. एक धनराशि को साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर 3 वर्षों के लिए निवेश करने पर ₹ 1,200 प्राप्त होते हैं। यदि उसी धनराशि को चक्रवृद्धि ब्याज की समान दर (वार्षिक रूप से संयोजित) पर 2 वर्षों के लिए निवेश किया जाए, तो ₹ 840 प्राप्त होंगे। मूल धनराशि (मूलधन) और ब्याज दर क्या हैं?
(A) मूलधन = ₹ 3800, दर = 10.5%
(B) मूलधन = ₹ 4200, दर = 9.5%
(C) मूलधन = ₹ 3600, दर = 11.11%
(D) मूलधन = ₹ 4000, दर = 10%
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) मूलधन = ₹ 4000, दर = 10%

36. एक अर्धगोले और शंकु के आयतन बराबर हैं। यदि शंकु की ऊँचाई h है और दोनों की त्रिज्या r है, तो r के पदों में h ज्ञात कीजिए।
(A) 2r
(B) 4r/3
(C) r
(D) 3r/2
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 2r

37. यदि 180 मीटर लम्बी रेलगाड़ी, एक आदमी को 9 सेकंड में पार करती है, तो उसे 280 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
(A) 27 सेकंड
(B) 23 सेकंड
(C) 18 सेकंड
(D) 21 सेकंड
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 23 सेकंड

38. एक फैक्टरी एक विशेष प्रकार के विजेट (widget) बनाने के लिए तीन मशीनों (A, B और C) का उपयोग करती है। मशीन A और B एक साथ काम करके 4 घंटे में 100 विजेट बना सकती हैं। मशीन B और C एक साथ काम करके 5 घंटे में 100 विजेट बना सकती हैं। मशीन A और C एक साथ काम करके 2.5 घंटे में 100 विजेट बना सकती हैं। यदि मशीन A अकेले काम करे, तो उसे 100 विजेट बनाने में कितना समय लगेगा?
(A) 40/9 घंटे
(B) 16/3 घंटे
(C) 5 घंटे
(D) 4.5 घंटे
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 40/9 घंटे

39. यदि 5 @ 1 = 60; 12 @ 8 = 200; 16 @ 2 = 180 है; तो 16 @ 10 = का मान क्या है?
(A) 10
(B) 260
(C) 9
(D) 32
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 260

40. एक घन के छह फलकों पर छह अलग-अलग प्रतीक बने हुए हैं। प्रतीक हैं – बिंदु, वृत्त, त्रिभुज, वर्ग, क्रॉस और तीर। आकृतियों में घन की तीन अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। वर्ग के विपरीत कौन-सा प्रतीक है?

(A) क्रॉस
(B) वृत्त
(C) त्रिभुज
(D) तीर
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) वृत्त

41. ‘सूर्य ग्रहण मेला’ एक अनोखा और महत्त्वपूर्ण आयोजन है जो विशेष रूप से हरियाणा के किस तीर्थ स्थल पर सूर्य ग्रहण होने पर आयोजित किया जाता है?
(A) ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र
(B) शेख चिल्ली का मकबरा, कुरुक्षेत्र
(C) भीष्म कुंड, कुरुक्षेत्र
(D) ब्रह्म सरोवर, कुरुक्षेत्र
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) ब्रह्म सरोवर, कुरुक्षेत्र

42. हरियाणा में हाल के बुनियादी ढाँचे (अवसंरचना) के विकास के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) राखीगढ़ी दृषद्वती पुरा-चैनल के बाएँ तट पर स्थित है।
(B) हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम 2016 में पारित किया गया था।
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 152D अंबाला और नारनौल को जोड़ता है।
(D) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे हिसार शहर से होकर गुजरता है।
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) राष्ट्रीय राजमार्ग 152D अंबाला और नारनौल को जोड़ता है।

43. थानेसर में कौन-सा मंदिर राजा हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में कार्य करता था?
(A) अमीन भद्रकाली मंदिर
(B) स्थानेश्वर महादेव मंदिर
(C) विश्वामित्र का टीला मंदिर
(D) पशुपतिनाथ मंदिर
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) स्थानेश्वर महादेव मंदिर

44. विषम ज्ञात कीजिए :
(A) प्रिज्म
(B) दर्पण
(C) लेंस
(D) खिड़की
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) खिड़की

45. विषम ज्ञात कीजिए :
(A) 417
(B) 370
(C) 153
(D) 371
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 417

46. एक निश्चित संख्या को 15, 20, या 25 से विभाजित करने पर हमेशा 8 शेष बचता है। ऐसी सबसे छोटी संख्या कौन-सी है जो 500 से भी बड़ी है?
(A) 592
(B) 615
(C) 608
(D) 612
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) 608

47. यदि READ को 94 (18 × 5 + 1 × 4) के रूप में कोडित किया जाता है, तो MATH को कैसे कोडित किया जाएगा?
(A) 156
(B) 160
(C) 173
(D) 165
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) 173

48. चार व्यक्ति P, Q, R और S चोरी के एक मामले में संदिग्ध हैं। वे निम्नलिखित कथन कहते हैं :
P कहता है, Q दोषी है।
Q कहता है, R दोषी है।
R कहता है, P निर्दोष है।
S कहता है, मैं निर्दोष हूँ।
यदि यह ज्ञात है कि उनमें से वास्तव में एक ही दोषी है और केवल दोषी व्यक्ति झूठ बोलता है (सभी निर्दोष लोग सच बोलते हैं), तो दोषी कौन है?
(A) P
(B) R
(C) S
(D) Q
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) Q

49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. हरियाणा भारत के भौगोलिक क्षेत्र का 2.34% भाग घेरता है।
II. सरकार ने मादा नीलगायों को गोली मारने को वैध कर दिया है।
III. लैंटाना कैमारा हरियाणा वन पारिस्थितिकी तंत्रों के लिए एक महत्त्वपूर्ण खतरा है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल III
(B) केवल II और III
(C) केवल I और III
(D) I, II और III
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) केवल III

50. निम्नलिखित में से संस्थानों और उनके स्थानों का कौन-सा युग्म गलत है?
(A) केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB) – हिसार
(B) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) – करनाल
(C) भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) – रोहतक
(D) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) – पंचकुला
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) – पंचकुला

51. हरियाणा में मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (MBBY) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
I. इस योजना में 46 बागवानी फसलों को शामिल किया गया है।
II. सब्जियों/मसालों के लिए प्रीमियम ₹ 750/एकड़ है।
III. सब्जियों/मसालों के लिए अधिकतम मुआवजा ₹ 15,000/एकड़ है।
विकल्प :
(A) I, II और III
(B) केवल I और II
(C) केवल II और III
(D) केवल I और III
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) केवल I और II

52. मूल भारतीय संविधान में …………. मौलिक अधिकार थे जबकि वर्तमान में इसमें ………… मौलिक अधिकार हैं।
(A) 7; 8
(B) 8; 7
(C) 6; 7
(D) 7; 6
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) 7; 6

53. एक बाल्टी को शुरू में उसकी क्षमता के 3/8 तक पानी से भरा जाता है। फिर, बाल्टी में मौजूद पानी का 1/2 हिस्सा बाहर निकाल दिया जाता है। इसके बाद, बाल्टी की कुल क्षमता के 1/4 के बराबर पानी डाला जाता है। अंत में, बाल्टी में मौजूद पानी की नई कुल मात्रा का 1/3 बाहर निकाल दिया जाता है। मूल बाल्टी की कुल क्षमता का कितना भाग अभी भी पानी से भरा हुआ है?
(A) 8/42
(B) 7/24
(C) 7/16
(D) 7/48
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) 7/24

54. कल्पना कीजिए कि आपके पास तीन एकसमान घनाकार कंटेनर हैं, जिनमें से प्रत्येक के किनारे की लंबाई 10 cm है। इन तीन घनों को एक के ऊपर एक रखकर एक टावर बनाया गया है। इस संरचना का बाहरी पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है?
(A) 1550 cm2
(B) 1500 cm2
(C) 1700 cm2
(D) 1800 cm2
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – सभी ऑप्शन गलत (क्षेत्रफल 1400 cm2)

55. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और उनके मुख्यालयों का कौन-सा एक युग्म गलत है?
(A) आईएईए (IAEA) – द हेग, नीदरलैंड्स
(B) एफएओ (FAO) – रोम, इटली
(C) संयुक्त राष्ट्र (UN) – न्यूयॉर्क, सं.रा. अमेरिका
(D) यूनेस्को (UNESCO) – पेरिस, फ्रांस
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) आईएईए (IAEA) – द हेग, नीदरलैंड्स

56. यदि LCM (a, b) = 84 और HCF (a, b) = 7 है, तो कौन-से युग्म की a और b के मानों के होने की संभावना है ?
(A) 21 और 28
(B) 28 और 42
(C) 14 और 21
(D) 7 और 12
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) 21 और 28

57. निम्नलिखित में से किस शहर को 2024 ‘एशिया की हरित राजधानी’ का खिताब दिया गया?
(A) सिओल
(B) सिंगापुर
(C) टोक्यो
(D) दिल्ली
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) सिंगापुर

58. भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
I. इसमें सूरत, वडोदरा और साबरमती सहित 12 स्टेशन होंगे।
II. इसमें भारत की पहली समुद्र के नीचे की रेल सुरंग का निर्माण शामिल है।
III. इससे मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय घटकर तीन घंटे से कम होने की उम्मीद है।
IV. इसे जापान से वित्तीय और तकनीकी सहायता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है।
विकल्प :
(A) केवल I और II
(B) I, II, III और IV
(C) केवल II, III और IV
(D) केवल I, II और III
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) I, II, III और IV

59. यदि वैश्वीकरण के बाद किसी देश का गिनी गुणांक बढ़ता है, तो यह क्या दर्शाता है?
(A) आय वितरण में कोई परिवर्तन नहीं होना
(B) उच्चतर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार होना
(C) आय असमानता और भी बदतर हो जाना
(D) गरीबी के स्तर में एकसमान रूप से कमी आना
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) आय असमानता और भी बदतर हो जाना

60. पीएम केयर्स फंड की ट्रस्ट डीड किस अधिनियम के तहत पंजीकृत की गई थी?
(A) कंपनी अधिनियम, 2013
(B) भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882
(C) सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(D) पंजीकरण अधिनियम, 1908
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) पंजीकरण अधिनियम, 1908

61. हरियाणा सरकार के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा के पाँच प्राकृतिक भौगोलिक प्रभागों में से एक नहीं है?
(A) यमुना-घग्गर मैदान
(B) अरावली पर्वतमाला
(C) बुंदेलखंड पठार
(D) शिवालिक पहाड़ियाँ
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) बुंदेलखंड पठार

62. ईमेल के संदर्भ में MIME का क्या अर्थ है?
(A) Mail Internet Message Extension
(B) Multipurpose Internet Mail Extensions
(C) Mobile Integrated Mail Encapsulation
(D) Microsoft Internet Messaging Environment
(E) Not attempted
उत्तर – (B) Multipurpose Internet Mail Extensions

63. डेटा संग्रहण की इकाइयों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
I. 1 गीगाबाइट (GB), 1 टेराबाइट (TB) से छोटा है।
II. 1 किलोबिट (Kb), 1024 बिट्स के बराबर है।
III. 1 मेगाबिट (Mb), 1 मेगाबाइट (MB) का 1/8वाँ भाग है।
विकल्प :
(A) केवल I और III
(B) केवल II और III
(C) केवल I
(D) केवल I और II
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) केवल I और III

64. ‘चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम’ हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) पंचकुला
(C) गुरुग्राम
(D) लाहली
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) लाहली

65. निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में उष्णकटिबंधीय आर्द्र और शुष्क (सवाना) जलवायु है?
(A) शिमला
(B) बेंगलुरु
(C) शिलांग
(D) श्रीनगर
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) बेंगलुरु

66. युद्धप्रिय (मार्शियल) और आदिवासी मूल वाला “छऊ” नृत्य मुख्य रूप से किस भारतीय राज्य से है?
(A) मणिपुर
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) हरियाणा
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) पश्चिम बंगाल

67. डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 के तहत, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के डिजिटल व्यक्तिगत डेटा का प्रसंस्करण करते समय निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि निषिद्ध है?
(A) शैक्षिक सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराना
(B) बच्चों की ट्रैकिंग या व्यवहारिक निगरानी
(C) माता-पिता की सहमति से व्यक्तिगत डेटा एकत्र करना
(D) बच्चों का डेटा एन्क्रिप्टेड रूप में संग्रहीत करना
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) बच्चों की ट्रैकिंग या व्यवहारिक निगरानी

68. कोपेन जलवायु वर्गीकरण में जलवायु को वर्गीकृत करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) हवा
(B) आर्द्रता
(C) तापमान
(D) वनस्पति
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) हवा

69. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस स्थापत्य शैली को प्रदर्शित करता है?
(A) इंडो-इस्लामिक
(B) द्रविड़
(C) मारू-गुर्जर
(D) कलिंग
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) मारू-गुर्जर

70. हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा दिए जाने वाले ‘युवा लेखक सम्मान पुरस्कार’ का संशोधित मानदेय क्या है?
(A) ₹ 75,000
(B) ₹ 1,00,000
(C) ₹ 25,000
(D) ₹ 50,000
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) ₹ 1,00,000

71. हरियाणा में चित्रकला के इतिहास के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) हरियाणा में सबसे पुरानी कलात्मक अभिव्यक्तियों की खोज सिसवाल साइट पर की गई थी, जिसमें काले और सफेद रंग में मिट्टी के बर्तन पर चित्रित डिजाइन थे।
(B) कुरुक्षेत्र में भद्रकाली मंदिर में किसी भी प्रकार के भित्तिचित्रों (फ्रेस्को) या म्यूरल का अभाव है।
(C) पिंजौर में रंग महल औपनिवेशिक काल के दौरान ब्रिटिश कलाकारों द्वारा बनाए गए दीवार चित्रों से सुसज्जित है।
(D) पंचकुला और पिंजौर में ‘अस्थल बोहर’ पेंटिंग नहीं मिलती हैं।
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) हरियाणा में सबसे पुरानी कलात्मक अभिव्यक्तियों की खोज सिसवाल साइट पर की गई थी, जिसमें काले और सफेद रंग में मिट्टी के बर्तन पर चित्रित डिजाइन थे।

72. हरियाणा का कैथल शहर ऐतिहासिक रूप से किस प्रसिद्ध महिला योद्धा से संबंधित है?
(A) बेगम हज़रत महल
(B) रजिया सुल्तान
(C) रानी लक्ष्मी बाई
(D) रानी अवंतीबाई
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) रजिया सुल्तान

73. ईमेल एड्रेसेस के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन ग़लत है/हैं?
I. ईमेल एड्रेस में @ चिह्न अवश्य होना चाहिए।
II. ईमेल एड्रेस केस-सेंसिटिव होता है (उदाहरण के लिए, John@example.com, john@example.com से अलग है)।
III. ईमेल के To फील्ड में केवल एक प्राप्तकर्ता हो सकता है।
विकल्प :
(A) केवल I
(B) केवल II और III
(C) केवल I और II
(D) I, II और III
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) केवल II और III

74. एक्सेल में कौन-सी सुविधा आपको सेलों को उनके मानों के आधार पर फॉर्मेट करने के लिए नियम निर्धारित करने की अनुमति देती है?
(A) नंबर फॉर्मेटिंग
(B) कंडीशनल फॉर्मेटिंग
(C) फॉर्मेट पेंटर
(D) सेल स्टाइल्स
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) कंडीशनल फॉर्मेटिंग

75. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘हाइपरलिंक’ का वर्णन करता है?
(A) पॉप-अप विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर
(B) किसी वेबसाइट द्वारा आपके कंप्यूटर पर संग्रहीत डेटा
(C) एक क्लिक करने योग्य ऑब्जेक्ट जो आपको किसी अन्य वेब रिसोर्स पर ले जाता है
(D) ऑनलाइन लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रोग्राम
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) एक क्लिक करने योग्य ऑब्जेक्ट जो आपको किसी अन्य वेब रिसोर्स पर ले जाता है

76. Despite the thunderstorm, the old man remained seated on the porch, staring into the distance. Rain lashed the ground around him, but he didn’t flinch. His eyes, cloudy with age, fixed on something far beyond the horizon – something only he could see. The storm was loud, but whatever echoed in his mind was louder.
What can be inferred about the man?
(A) He was afraid.
(B) He didn’t notice the storm.
(C) He was deep in thought.
(D) He hated the rain.
(E) Not attempted
Answer – (C) He was deep in thought.

77. Rewrite the following sentence in a passive voice.
Someone is watching us.
(A) We were being watched by someone.
(B) We being watched by someone.
(C) We are being watched by someone.
(D) We are watched by someone.
(E) Not attempted
Answer – (C) We are being watched by someone.

78. Which of the following is correctly spelled?
(A) Inevatable
(B) Inevitable
(C) Inevateble
(D) Inevittable
(E) Not attempted
Answer – (B) Inevitable

79. Fill in the blank with the correct tense :
By the time we arrived, the show ………….
(A) starts
(B) will start
(C) has started
(D) had started
(E) Not attempted
Answer – (D) had started

80. In which sequence should the following sentences be arranged to form a cohesive passage?
I. His parents encouraged him to try again.
II. He failed the mathematics test.
III. He studied hard for the next one.
IV. Eventually, he passed with good marks.
Options :
(A) III, II, IV, I
(B) II, I, III, IV
(C) I, II, III, IV
(D) II, III, I, IV
(E) Not attempted
Answer – (B) II, I, III, IV

81. Identify which part of the following sentence has an error.
If I was you (I) / I would not (II) / ignore the warning (III) / at any cost (IV).
(A) I
(B) II
(C) IV
(D) III
(E) Not attempted
Answer – (A) I

82. Which of the follow best describes the phrase “lThrow in the towel”?
(A) To win
(B) To give up
(C) To celebrate
(D) To clean up
(E) Not attempted
Answer – (B) To give up

83. Change the following sentence into Direct Speech :
She asked me if I was fine.
(A) She asked me, “Are you fine?”
(B) She asked, “Am I fine?”
(C) She said, “Are you fine?”
(D) She asked, “Was I fine?”
(E) Not attempted
Answer – (A) She asked me, “Are you fine?”

84. What is the antonym of “Ambiguous”?
(A) Vague
(B) Unclear
(C) Obscure
(D) Definite
(E) Not attempted
Answer – (D) Definite

85. Which of the following describes a person who speaks many languages?
(A) Bilingual
(B) Monoglot
(C) Translator
(D) Polyglot
(E) Not attempted
Answer – (D) Polyglot

86. निम्नलिखित में से ‘डाँडी’ शब्द है :
(A) तद्भव
(B) देशज
(C) विदेशी
(D) तत्सम
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) देशज

87. ‘युद्ध में मारे जाना’ के लिए उपयुक्त मुहावरा है :
(A) खाक में मिलना
(B) कफन सिर पर बाँधना
(C) काम तमाम कर देना
(D) खेत रहना
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) खेत रहना

88. निम्नलिखित शब्दों में से संबंधबोधक शब्द है :
(A) लगातार
(B) निकट
(C) यथाशक्ति
(D) भाँति
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) भाँति

89. ‘ऊँट किस करवट बैठता है’ लोकोक्ति का सही अर्थ है :
(A) संकट पर संकट आना
(B) वस्तु कम, चाहने वाले अधिक
(C) परिणाम में अनिश्चितता होना
(D) कहने से जिद्दी व्यक्ति काम नहीं करते
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) परिणाम में अनिश्चितता होना

90. निम्नलिखित में से अव्ययी भाव समास है :
(A) दयार्द्र
(B) प्राप्तोदक
(C) ध्यान-मग्न
(D) अनुकूल
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (D) अनुकूल

91. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) गुरुजी ने शिष्य को आशीर्वाद दिया।
(B) आजकल भ्रष्टाचार का बाजार गर्म है।
(C) शीतल गन्ने का रस पीजिए।
(D) उसने क्या संकल्प किया?
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) शीतल गन्ने का रस पीजिए।

92. निम्नलिखित में से महाप्राण ध्वनियों के सही समूह का चयन कीजिए :
(A) क्, ख्
(B) त् थ्
(C) ख्, घ्
(D) ट्, ठ्‌
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) ख्, घ्

93. निम्नलिखित शब्द युग्मों में सही अर्थ वाला शब्द युग्म नहीं है :
(A) कृपण – कंजूस; कृपाण – तलवार
(B) अन्न – अनाज; अन्य – दूसरा
(C) पवन – हवा; पावन – अपवित्र
(D) कपाट – दरवाजा; कपट – धोखा
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) पवन – हवा; पावन – अपवित्र

94. ‘शंकर’ शब्द का सन्धि-विच्छेद होगा :
(A) शम् + र
(B) शम् + कर
(C) शम + कर
(D) शम + एकर
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) शम् + कर

95. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद नहीं है?
(A) प्रेरणार्थक वाक्य
(B) विधानार्थक वाक्य
(C) विस्मयबोधक वाक्य
(D) संदेहार्थक वाक्य
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) प्रेरणार्थक वाक्य

96. निम्नलिखित में से अविकारी शब्द है :
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) समुच्चयबोधक
(D) क्रिया
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) समुच्चयबोधक

97. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा निपात नहीं है?
(A) भी
(B) तक
(C) और
(D) ही
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (C) और

98. मोर मुकुट की चन्द्रकनि, त्यों राजत नन्दनन्द ।
मनु ससि सेखर को अंकस, किए सेखर सतचन्द ।।
उपर्युक्त पंक्तियों में अलंकार है :
(A) अनुप्रास
(B) उत्प्रेक्षा
(C) श्लेष
(D) यमक
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (B) उत्प्रेक्षा

99. निम्नलिखित में से तत्सम शब्दों का समूह है :
(A) निपुण, पुष्कर, पक्षी, धर्म
(B) पुहुप, राशि, मुख, पृष्ठ
(C) धाम, चाँद, किरण, कुम्हार
(D) नीम, दुपट्टा, नम्र, धूम्र
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) निपुण, पुष्कर, पक्षी, धर्म

100. निम्नलिखित विकल्पों में से बहुवचन का चयन कीजिए :
(A) गुरुजन
(B) आग
(C) वर्षा
(D) जनता
(E) उत्तर नहीं देना चाहते
उत्तर – (A) गुरुजन