Haryana Board Class 8 Science SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key

Haryana Board (HBSE) Class 8 Science SAT-1 Question Paper 2025 PDF Download. SAT (Students Assessment Test). HBSE Class 8 Science SAT Question Paper 2025. Haryana Board Class 8 Science Students Assessment Test 2025. HBSE Class 8th Science SAT 2024 Answer. Haryana Board Class 8 Students Assessment Test. Haryana Board Class 8 Science SAT Paper 2025 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 8 विज्ञान SAT पेपर 2025.

Haryana Board Class 8 Science SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key

Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-10) carry 2 marks each.
• Question (11) carry 3 marks.
• Question (12) carry 5 marks.

1. निम्नलिखित में से कौन-सी एक एंटीबायोटिक है?
(a) सोडियम बाइकार्बोनेट
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) एल्कोहल
(d) यीस्ट
उत्तर – (b) स्ट्रेप्टोमाइसिन

Which one of the following is an antibiotic?
(a) Sodium bicarbonate
(b) Streptomycin
(c) Alcohol
(d) Yeast
Answer – (b) Streptomycin

2. चीनी के एल्कोहल में परिवर्तन की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(b) ढलाई
(c) किण्वन
(d) संक्रमण
उत्तर – (c) किण्वन

What is the process of conversion of sugar into alcohol?
(a) Nitrogen fixation
(b) Molding
(c) Fermentation
(d) Infection
Answer – (c) Fermentation

3. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंचाई का साधन नहीं है?
(a) कुआं
(b) नलकूप
(c) तालाब
(d) समुद्र
उत्तर – (d) समुद्र

Which of the following is not a source of irrigation?
(a) Well
(b) Tube well
(c) Pond
(d) Sea
Answer – (d) Sea

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कीटनाशक है?
(a) 2,4-D
(b) DDT
(c) BHC
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी

Which of the following is a pesticide?
(a) 2,4-D
(b) DDT
(c) BHC
(d) All of these
Answer – (d) All of these

5. चेचक के टीके की खोज किसने की?
(a) लुईपाश्चर
(b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(c) न्यूटन
(d) एडवर्ड जेनर
उत्तर – (d) एडवर्ड जेनर

Who discovered small pox vaccine?
(a) Louis Pasteur
(b) Alexander Fleming
(c) Newton
(d) Edward Jenner
Answer – (d) Edward Jenner

6. जीवाश्म ईंधन के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर – कोयला एवं पैट्रोलियम

Give two examples of Fossil fuel.
Answer – Coal and Petroleum

7. ………….. गैस दहन में सहायक है।
उत्तर – आक्सीजन

…………… gas helps in combustion.
Answer – Oxygen

8. बिटुमिन कार्बन का शुद्धतम रुप है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – असत्य

Bitumen is the purest form of carbon. (True / False)
Answer – False

9. समझाइए, उर्वरक खाद से किस प्रकार भिन्न है?
उत्तर –

उर्वरक खाद
1. यह एक अकार्बनिक लवण है। 1. यह एक प्राकृतिक पदार्थ है।
2. इसे कारखानों में बनाया जाता है। 2. इसे खेत में बनाया जाता है।
3. ये मृ‌दा को ह्यूमस प्रदान नही करते। 3. ये मृ‌दा को ह्यूमस प्रदान करते हैं।

 

Explain how fertilizers are different from manure?
Answer –

Fertilizer Manure
1. It is an inorganic salt. 1. It is a natural substance.
2. It is made in factories. 2. It is made in the field.
3. They do not provide humus to the soil. 3. They provides humus to the soil.

 

10. कोक के उपयोगों का वर्णन कीजिए।
उत्तर – (i) कृत्रिम ग्रेफाइट बनाने के काम आता हैं।
(ii) यह एक अच्छा घरेलू ईंधन है।
(iii) धातुओं के निष्कर्षण में काम आता है।

Describe the uses of coke.
Answer – (i) Used to make artificial graphite.
(ii) It is a good domestic fuel.
(iii) Used in extraction of metals.

11. हमारे जीवन में सूक्ष्मजीवों की उपयोगिता पर तीन पंक्तियाँ लिखिए।
उत्तर – (i) सूक्ष्म जीव नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करके मृदा की उपजाऊ शक्ति बढ़ाते हैं।
(ii) दूध से दही बनाने में सहायक हैं।
(iii) प्रतिजैविकों के निर्माण में उपयोगी है।
(iv) चमड़े को साफ करने में उपयोगी हैं।
(v) सूक्ष्मजीव कम्पोष्ट खाद बनाने में बहुत उपयोगी हैं।
(vi) प्राकृतिक सफाई में बहुत योगदान देते हैं।

Write three lines on the usefulness of microorganisms in our lives.
Answer – (i) Microorganisms increase the fertility of soil by fixing nitrogen.
(ii) It is helpful in making curd from milk.
(iii) Useful in manufacturing of antibiotics.
(iv) Useful in cleaning leather.
(v) Microorganisms are very useful in making compost.
(vi) Contribute greatly to natural cleaning.

12. मोमबती की ज्वाला का चित्र सहित वर्णन करें।
उत्तर –

मोमबत्ती की ज्वाला के तीन भाग होते हैं :
(i) सबसे भीतरी क्षेत्र – यह बहुत गहरे काले रंग का दिखाई देता है। इस भाग में दहनशील ईंधन के गर्म, बिना जले वाष्प होते हैं। यह लौ का सबसे कम गर्म / सबसे ठंडा हिस्सा होता है।
(ii) मध्य क्षेत्र – लौ का यह हिस्सा पीले रंग का दिखाई देता है। यह बहुत चमकीला और चमकदार होता है। इस क्षेत्र में, हवा की सीमित पहुँच के कारण ईंधन वाष्प आंशिक रूप से जलता है। इस आंशिक जलने से कार्बन कण बनते हैं, जो धुएँ और कालिख के रूप में दिखाई देते हैं। इसका तापमान मध्यम होता है।
(iii) सबसे बाहरी क्षेत्र – ज्वाला का यह भाग नीले रंग का दिखाई देता है। इस क्षेत्र में, इसके चारों ओर हवा की पूरी पहुँच के कारण पूर्ण दहन होता है। यह ज्वाला का सबसे गर्म भाग होता है और इसलिए इसका तापमान सबसे अधिक होता है।

Describe the candle flame with the help of a suitable diagram.
Answer – A candle flame has three parts :
(i) Innermost zone – This appears black in colour. This part consists of hot, unburnt vapours of the combustible fuel. This is the least hot / coldest part of the flame.
(ii) Middle zone – This part of the flame appears yellow in colour. It is very bright and luminous. In this zone, the fuel vapours burn partially due to the limited access to air. This partial burning leads to the production of carbon particles, which appear as smoke and soot. It has a moderate temperature.
(iii) Outermost zone – This part of the flame appears blue in colour. In this zone, complete combustion takes place due to complete access of air around it. This is the hottest part of the flame and therefore, has the highest temperature.

Leave a Comment

error: