Haryana Board Class 8 Science SAT-1 Question Paper 2024 Answer Key

Haryana Board (HBSE) Class 8 Science SAT-1 Question Paper 2024 PDF Download. SAT (Students Assessment Test). HBSE Class 8 Science SAT Question Paper 2024. Haryana Board Class 8 Science Students Assessment Test 2024. HBSE Class 8th Science SAT 2024 Answer. Haryana Board Class 8 Students Assessment Test. Haryana Board Class 8 Science SAT Paper 2024 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 8 विज्ञान SAT पेपर 2024.

Haryana Board Class 8 Science SAT-1 Question Paper 2024 Answer Key

Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-10) carry 2 marks each.
• Question (11) carry 3 marks.
• Question (12) carry 5 marks.

1. खर-पतवार क्या होते हैं?
(a) फसली पौधे
(b) फसलों के साथ उगे अवांछित पौधे
(c) फसलों के साथ उगे औषधीय पौधे
(d) जंगल में उगे उपयोगी पौधे
उत्तर – (b) फसलों के साथ उगे अवांछित पौधे

What are weeds?
(a) Crop plants
(b) Undesirable plants grown with crop
(c) Medicinal plants grown with crop
(d) Useful plants in the forest
Answer – (b) Undesirable plants grown with crop

2. इनमें से कौन-सा संचरणीय रोग नहीं है?
(a) गलगंड
(b) हैजा
(c) चिकन पॉक्स
(d) क्षयरोग
उत्तर – (a) गलगंड

Which of the following is not a communicable disease?
(a) Goitre
(b) Cholera
(c) Chicken pox
(d) Tuberculosis
Answer – (a) Goitre

3. निम्न में से कौन-सा एक प्राकृतिक रेशा है?
(a) कपास
(b) ऊन
(c) रेशम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी

Which of the following is a natural fibre?
(a) Cotton
(b) Wool
(c) Silk
(d) All the above
Answer – (d) All the above

4. निम्न में से कौन-सी धातु जल के साथ सबसे तेज अभिक्रिया करती है?
(a) तांबा
(b) सोडियम
(c) सीसा
(d) चांदी
उत्तर – (b) सोडियम

Which of the following metal is most reactive with water?
(a) Copper
(b) Sodium
(c) Lead
(d) Silver
Answer – (b) Sodium

5. निम्न में से कौन-सा जीवाश्म ईंधन नहीं है?
(a) बायोगैस
(b) प्राकृतिक गैस
(c) एल. पी. जी.
(d) पेट्रोलियम
उत्तर – (a) बायोगैस

Which of the following is not fossil fuel?
(a) Biogas
(b) Natural Gas
(c) LPG
(d) Petroleum
Answer – (a) Biogas

6. ……….. हैजा का रोग कारक सूक्ष्मजीव है।
उत्तर – विब्रियो कॉलेरी जीवाणु

…………. causative organism of cholera.
Answer – Vibrio cholerae bacteria

7. एक आदर्श ईंधन सस्ता, आसानी से उपलब्ध, आसानी से ज्वलनशील और परिवहन में आसान होता है। (सही / गलत)
उत्तर – सही

An ideal fuel is cheap, readily available, readily combustible and easy to transport. (True / False)
Answer – True

8. निम्न में से कौन संचारी रोग का सबसे सामान्य वाहक है?
उत्तर – घरेलू मक्खी

Which one of the following is the most common career of communicable disease?
Answer – Housefly

9. रबी फसल और खरीफ फसल के दो-दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर : रबी फसल – गेहूँ, चना
खरीफ फसल – मक्का और बाजरा

Give two examples of each Rabi crop and Kharif crop.
Answer : Rabi crop – Wheat, Gram
Kharif crop – Maize and Millets

10. बीजों को सीड-ड्रील के माध्यम से बोना, प्रसारण विधि द्वारा बोने से बेहतर क्यों है?
उत्तर – सीड ड्रिल का प्रयोग बेहतर होता है क्योंकि सीड ड्रिल के प्रयोग से बीज उचित स्थान एवं उचित गहराई पर बोए जाते हैं। इससे समय और श्रम की भी बचत होती है।

Why sowing seeds with seed drill is better than broadcasting?
Answer – The use of seed drill is better because by using seed drill, seeds are down at proper places and proper depth. It also saves time and labour.

11. सूक्ष्मजीव किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर – ऐसे जीव जिनको नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता है और देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी यंत्र की आवश्यकता होती है, उन्हें सूक्ष्मजीव कहते हैं। सूक्ष्म जीव के प्रकार : जीवाणु, शैवाल, कवक, प्रोटोजोआ।

What are microorganisms? Write their types too?
Answer – Organisms which cannot be seen with the naked eye and require a microscope to be seen are called microorganisms. Types of micro-organisms: Bacteria, algae, fungi, protozoa.

12. सीएनजी और एलपीजी को ईंधन के रूप में उपयोग करने के क्या फायदे हैं?
उत्तर – संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) को ईंधन के रूप में उपयोग करने के फायदे इस प्रकार हैं :
(i) जलने पर ये अन्य ईंधन जैसे केरोसीन, कोयला आदि की तुलना में बहुत अधिक ऊष्मा ऊर्जा देते हैं
(ii) इन्हें जलाने पर धुआं नहीं निकलता, क्योंकि ये स्वच्छ ईंधन हैं।
(iii) उनकी कीमतें कम हैं।
(iv) वे आसानी से उपलब्ध हैं।
(v) इन्हें सिलेंडर या पाइपलाइन द्वारा आसानी से ले जाया जा सकता है।

What are the advantages of using CNG and LPG as fuels?
Answer – The advantages of using compressed natural gas (CNG) and liquified petroleum gas (LPG) as fuels is as follows :
(i) They give a lot of heat energy when burnt as compared to other fuels like kerosene, coal, etc
(ii) They do not emit smoke when burnt, as they are clean fuels.
(iii) They have low prices.
(iv) They are easily available.
(v) They can be easily transported by cylinders or pipelines.

Leave a Comment

error: