Haryana Board (HBSE) Class 7 Social Science SAT-2 Question Paper 2024 PDF Download. SAT (Student Assessment Test). HBSE Class 7 Social Science SAT Question Paper 2024. Haryana Board Class 7 Social Science Students Assessment Test 2024. HBSE Class 7th Social Science SAT 2024 Answer. Haryana Board Class 7 Students Assessment Test. Haryana Board Class 7 Social Science SAT Paper 2024 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान SAT पेपर 2024.
Haryana Board Class 7 Social Science SAT-2 Question Paper 2024 Answer Key
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-10) carry 2 marks each.
• Question (11) carry 3 marks each.
• Question (12) carry 5 marks each.
1. दाहिर की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 720 ई.
(b) 724 ई.
(c) 712 ई.
(d) 748 ई.
उत्तर – (c) 712 ई.
2. मोहम्मद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया?
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 17
उत्तर – (d) 17
3. चौहान वंश की राजधानी निम्न में कौन-सी थी?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) कश्मीर
(d) अवध
उत्तर – (b) अजमेर
4. पृथ्वीराज रासो के लेखक कौन थे?
(a) आर्यभट्ट
(b) तुलसीदास
(c) अबुल फजल
(d) चंदबरदाई
उत्तर – (d) चंदबरदाई
5. तुर्क कहां की एक बर्बर जाति थी?
(a) मध्य एशिया
(b) तुर्क
(c) एशिया
(d) यूरोप
उत्तर – (a) मध्य एशिया
6. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 22 मार्च
7. जापानी शब्द सुनामी का क्या अर्थ है?
उत्तर – पोताश्रय तरंगे
8. बंगाल टाइगर डेल्टा क्षेत्रों में पाए जाते हैं। (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य
9. प्रजातंत्र में संचार माध्यम किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?
उत्तर – प्रजातंत्र में संचार माध्यम निम्नलिखित तरह से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं :
(i) यह लोगों को देश-विदेश के समाचार देते हैं।
(ii) यह देश-विदेश में होने वाली घटनाओं पर चर्चा करते हैं।
10. मीडिया किसे कहते हैं? समझाइए।
उत्तर – मीडिया, मीडियम शब्द का बहुवचन है इसका तात्पर्य उन विभिन्न तरीकों से हैं जिनके द्वारा हम समाज में विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। प्रत्येक वस्तु फोन से लेकर टीवी तक सब मीडिया के साधन हैं।
11. महासागरीय धाराएं क्या है?
उत्तर – महासागरों का जल नियमित रूप से एक निश्चित दिशा में बहता रहता है, इसे महासागरीय धाराएं कहते हैं। महासागरीय धाराएं दो प्रकार की होती हैं – गर्म तथा ठंडी।
• गर्म धाराएं – गर्म धाराएं भूमध्य रेखा के निकट उत्पन्न होती है और ध्रुवों की ओर बहती हैं।
• ठंडी धाराएं – ठंडी धाराएं ध्रुवों से उष्णकटिबंधीय क्षेत्र की ओर बहती हैं।
12. (क) वर्षावन लुप्त हो रहे हैं, कारण बताइए।
उत्तर – अमेज़न नदी के वर्षा वनों को विकास की गतिविधियों के कारण लगातार काटा जा रहा है, परिणाम स्वरूप ये वन लुप्त हो रहे हैं। प्रतिवर्ष इनका एक बहुत बड़ा भाग लुप्त हो जाताहै ।
(ख) पृथ्वीराज के समय स्थापत्य कला व ललित कला के बारे में बताइए।
उत्तर – (i) राजपूत शासकों को अपने राज्य की सुरक्षा का ज्ञान था इसलिए पृथ्वीराज चौहान व अन्य राजपूत शासकों ने राज्य के अलग-अलग भागों में कई किले बनवाए।
(ii) राजपूत शासकों ने भवन निर्माण कला को भी काफी प्रोत्साहित किया, इससे मूर्ति कला तथा स्थापत्य कला विकसित हुई।
(iii) इसी कारण भारतीय संस्कृति व सभ्यता में इस युग को एक विशेष स्थान प्राप्त है।