Haryana Board (HBSE) Class 7 Social Science SAT-1 Question Paper 2024 PDF Download. SAT (Students Assessment Test). HBSE Class 7 Social Science SAT Question Paper 2024. Haryana Board Class 7 Social Science Students Assessment Test 2023. HBSE Class 7th Social Science SAT 2024 Answer. Haryana Board Class 7 Students Assessment Test. Haryana Board Class 7 Social Science SAT Paper 2024 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान SAT पेपर 2024.
Haryana Board Class 7 Social Science SAT-1 Question Paper 2024 Answer Key
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-10) carry 2 marks each.
• Question (11) carry 3 marks.
• Question (12) carry 5 marks.
1. प्रसिद्ध लेखक ओम प्रकाश वाल्मीकि की आत्मकथा का शीर्षक है?
(a) जज्बात
(b) न्याय
(c) जूठन
(d) विराम
उत्तर – (c) जूठन
2. निम्न में से किस स्थान को मेवाड़ राज्य की राजधानी बनाया गया था?
(a) बाड़मेर
(b) चित्तौड़
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
उत्तर – (b) चित्तौड़
3. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के अनुसार जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कारक क्या है?
(a) धन
(b) समाज में स्थान अथवा स्तर
(c) आत्म सम्मान
(d) पद
उत्तर – (c) आत्म सम्मान
4. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 21 मई
(c) 21 जून
(d) 24 जनवरी
उत्तर – (a) 22 मार्च
5. निम्न में कौन-सा पर्यावरण के लिए अधिक खतरा है?
(a) औधौगीकरण
(b) कृषि वृद्धि
(c) जनसंख्या वृद्धि
(d) वन विकास
उत्तर – (a) औधौगीकरण
6. हरियाणा में विधानसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर – 90
7. भारत का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय कौन-सा है?
उत्तर – नालंदा विश्वविद्यालय
8. भूकंप की तीव्रता किस यन्त्र पर मापी जाती है?
उत्तर – रिक्टर स्केल (सीस्मोग्राफ)
9. गठबंधन सरकार से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – जब किसी चुनाव में किसी एक राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं होता, तब वह दो या दो से अधिक दलों की साझेदारी के माध्यम से बहुमत प्राप्त करता है। इस प्रकार बनी सरकार, गठबंधन सरकार कहलाती हैं।
10. सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार क्या होता है?
उत्तर – यह एक लोकतंत्रीय समाज का अत्यंत महत्त्वपूर्ण पहलू है। इसका अर्थ है कि सभी वयस्क (18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के) नागरिकों को वोट देने का अधिकार है, चाहे उनकी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो।
11. निजी स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – निजी स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था वह प्रणाली है जिसमें स्वास्थ्य सेवाएँ निजी संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा प्रदान की जाती हैं। इसमें अस्पताल, क्लिनिक, डॉक्टर, नर्स, और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाता शामिल होते हैं जो निजी रूप से संचालित होते हैं और सामान्यतः लाभ के लिए काम करते हैं।
12. वायुमंडल की कितनी परत है, वर्णन करो?
उत्तर – वायुमंडल की 5 परतें निम्नलिखित है: क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, तापमंडल तथा बाह्यांड।
1. क्षोभमंडल (Troposphere) – यह पृथ्वी की सतह से लगभग 8 से 15 किलोमीटर तक होती है। यह परत सबसे निकटतम होती है और हमारे दैनिक मौसम की घटनाएँ यहीं पर होती हैं।
2. समतापमंडल (Stratosphere) – यह क्षोभमंडल के ऊपर लगभग 15 से 50 किलोमीटर तक होती है। इस परत में ओजोन परत होती है, जो सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है। इस परत में वायुमंडल स्थिर रहता है, जिससे जेट विमान यहाँ उड़ते हैं।
3. मध्यमंडल (Mesosphere) – यह समतापमंडल के ऊपर लगभग 50 से 85 किलोमीटर तक होती है। यह परत उल्काओं को जलाने के लिए जानी जाती है, जो इसे पृथ्वी तक पहुँचने से पहले ही जल जाती हैं।
4. तापमंडल (Thermosphere) – यह मध्यमंडल के ऊपर लगभग 85 से 600 किलोमीटर तक होती है। यह परत आयनमंडल का हिस्सा है, जहाँ ऊँचाई पर गैसें आयनित हो जाती हैं और रेडियो तरंगों को प्रतिबिंबित करने में मदद करती हैं। यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भी स्थित है।
5. बाह्यांड (Exosphere) – यह तापमंडल के ऊपर लगभग 600 किलोमीटर से 10,000 किलोमीटर तक होती है। यह वायुमंडल की सबसे बाहरी परत है, जहाँ वायुमंडल धीरे-धीरे अंतरिक्ष में विलीन हो जाता है। इस परत में उपग्रहों का परिक्रमा पथ होता है।