Haryana Board Class 7 Science SAT-2 Question Paper 2024 Answer Key

Haryana Board (HBSE) Class 7 Science SAT-2 Question Paper 2024 PDF Download. SAT (Student Assessment Test). HBSE Class 7 Science SAT Question Paper 2024. Haryana Board Class 7 Science Student Assessment Test 2025. HBSE Class 7th Science SAT 2024 Answer. Haryana Board Class 7 Students Assessment Test. Haryana Board Class 7 Science SAT Paper 2024 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 7 विज्ञान SAT पेपर 2024.

Haryana Board Class 7 Science SAT-2 Question Paper 2024 Answer Key

Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-10) carry 2 marks each.
• Question (11) carry 3 marks.
• Question (12) carry 5 marks.

1. पादपों में जल का परिवहन होता है :
(a) रंध्र द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) जाइलम द्वारा
(d) मूल रोम द्वारा
उत्तर – (c) जाइलम द्वारा

Water is transported in plants by :
(a) Stomata
(b) Phloem
(c) Xylem
(d) Root hair
Answer – (c) Xylem

2. मूत्र में सर्वाधिक मात्रा किसकी होती है?
(a) जल
(b) यूरिया
(c) यूरिक एसिड
(d) कोई नही
उत्तर – (a) जल

Which has the highest quantity in urine?
(a) Water
(b) Urea
(c) Uric acid
(d) None of these
Answer – (a) Water

3. पादप का जनन भाग निम्नलिखित में से है :
(a) पत्ती
(b) पुष्प
(c) मूल
(d) तना
उत्तर – (b) पुष्प

The reproductive part of the plant is which of the following :
(a) Leaf
(b) Flower
(c) Root
(d) Stem
Answer – (b) Flower

4. मूत्र में जल की मात्रा कितनी होती है?
(a) 50%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 95%
उत्तर – (d) 95%

What is the amount of water in urine?
(a) 50%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 95%
Answer – (d) 95%

5. ब्रायोफिल्म अपने किस भाग द्वारा जनन करता है?
(a) पुष्प
(b) तना
(c) पत्ती
(d) मूल
उत्तर – (c) पत्ती

By which part does bryophyllum reproduce?
(a) Flower
(b) Stem
(c) Leaf
(d) Root
Answer – (c) Leaf

6. यीस्ट में जनन किस विधि द्वारा होता है?
उत्तर – मुकुलन

By which method does reproduction take place in yeast?
Answer – Budding

7. चाल का मूल मात्रक क्या है?
उत्तर – मीटर प्रति सेकंड

What is the basic unit of speed?
Answer – meter per second (m/s)

8. किसी वाहन की चाल, स्पीडोमीटर द्वारा मापी जाती है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य

The speed of a vehicle is measured by a speedometer. (True / False)
Answer – True

9. पादपों में लैंगिक जनन के प्रक्रम को समझाए।
उत्तर – लैंगिक जनन में नए जीवों की उत्पत्ति दो जनकों द्वारा होती है। नर एवं मादा युग्मक परस्पर संयोग करके युग्मनज बनाते हैं। संतति में दोनों ही जनकों के गुण होते हैं।

Explain the process of sexual reproduction in plants.
Answer – In sexual reproduction, new organisms are produced by two parents. Male and female gametes fuse with each other to form a zygote. The offspring have the characteristics of both parents.

10. विद्युत धारा के किन्हीं दो प्रभावों के नाम लिखिए।
उत्तर – विद्युत धारा के दो प्रभाव निम्नलिखित हैं :
(i) विद्युत धारा का तापीय प्रभाव
उदाहरण: विद्युत प्रेस
(ii) विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव
उदाहरण: विद्युत मोटर व घंटी

Write the names of any two effects of electric current.
Answer – Following are the two effects of electric current:
(i) Heating effect of electric current
e.g. electric press
(ii) Magnetic effect of electric current
e.g. electric motor and bell

11. कायिक प्रवर्धन किसे कहते हैं? कायिक प्रवर्धन के लाभ लिखिए।
उत्तर – अलैंगिक जनन की वह विधि जिसमें पादप के कायिक अंगों जैसे जड़, तना, पत्ती आदि से नया पादप प्राप्त किया जाता है, कायिक प्रवर्धन कहलाता है।
कायिक प्रवर्धन के लाभ :
(i) यह जनन का सस्ता व आसान तरीका है।
(ii) इस विधि से कम समय में अधिक संख्या में पौधे उगाए जा सकते हैं।
(iii) इस विधि में पौधे के गुणों को संरक्षित रखा जा सकता है।

What is vegetative propagation? Write the benefits of vegetative propagation.
Answer – The method of asexual reproduction in which a new plant is obtained from the vegetative parts of the plant like root, stem, leaf etc. is called vegetative propagation.
Benefits of vegetative propagation:
(i) It is a cheap and easy method of reproduction.
(ii) By this method, more plants can be grown in less time.
(iii) The properties of the plant can be preserved in this method.

12. अलैंगिक जनन की किन्हीं दो विधियों का वर्णन कीजिए।
उत्तर – मुकुलन व खंडन
• मुकुलन – यीस्ट में मुकुलन द्वारा जनन क्रिया होती है। इस प्रक्रम ने यीस्ट कोशिका से बाहर निकलने वाला उभार मुकुल कहलाता है। कभी-कभी नए मुकुल से नए मुकुल विकसित हो जाते हैं जिससे एक मुकुल श्रृंखला बन जाती है। यदि यही प्रक्रम चलता रहे तो कुछ ही समय में बहुत अधिक संख्या में यीस्ट कोशिकाएं बन जाती हैं।
• खंडन – स्पाइरोगाइरा में इस विधि द्वारा जनन होता है। स्पाइरोगाइरा एक शैवाल है जो तालाब में अथवा खड़े हुए जल वाले जलाशयों में पाया जाता है। शैवाल दो अथवा अधिक खंडों में विखंडित हो जाते हैं। ये खंड नए जीवों में वृद्धि करते हैं।

Describe any two methods of asexual reproduction.
Answer – Budding and Fragmentation
• Budding – In yeast, reproduction occurs through budding. This process creates a bulge coming out of the yeast cell called a bud. Sometimes new buds develop from the new bud, forming a bud chain. If this process continues, a large number of yeast cells are formed in a short time.
• Fragmentation – Reproduction occurs by this method in Spirogyra. Spirogyra is an algae which is found in ponds or reservoirs with standing water. Algae disintegrate into two or more stands. These segments grow into new organisms.

अथवा

स्व-परागण और पर-परागण के बीच अंतर बताइए।
उत्तर : स्व-परागण – इसमें परागकोष में परागकण इस पुष्प की वर्तिकाग्र या उसी पौधे के अन्य पुष्प की वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं। इस प्रक्रम में बाह्य कारक जैसे वायु, किट या जल की आवश्यकता नहीं होती। इसमें विभिन्नताएं नहीं आती।
• पर-परागण – इसमें परागकोष में परागण उसी स्पीशीज के अन्य पौधे के पुष्प की वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं।

Differentiate between self-pollination and cross-pollination.
Answer : Self-pollination – In this, the pollen grains in the anther reach the stigma of this flower or the stigma of another flower of the same plant. In this process, external factors like air, insect or water are not required. There are no variations in this.
• Cross-pollination – In this, the pollen in the anther reaches the stigma of the flower of another plant of the same species.

Leave a Comment

error: