Haryana Board (HBSE) Class 7 Drawing SAT-1 Question Paper 2025 PDF Download. SAT (Students Assessment Test). HBSE Class 7 Drawing SAT Question Paper 2025. Haryana Board Class 7 Drawing Students Assessment Test 2025. HBSE Class 7th Drawing SAT 2025 Answer. Haryana Board Class 7 Students Assessment Test. Haryana Board Class 7 Drawing SAT Paper 2025 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 7 ड्राइंग SAT पेपर 2025.
Haryana Board Class 7 Drawing SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-10) carry 2 marks each.
• Question (11) carry 8 marks.
1. वस्तु चित्रण में शेडिंग द्वारा मूलतः क्या दर्शाया जाता है?
(a) प्रकाश
(b) रंग
(c) आकृति
(d) मूल आकार और टेक्सचर
उत्तर – (d) मूल आकार और टेक्सचर
2. वर्ग की आकृति से निम्नलिखित में से कौन-सा आकार बनाया जाता है?
(a) शंकु आकार
(b) घनाकार
(c) बेलनाकार
(d) कोई नहीं
उत्तर – (b) घनाकार
3. लाल + बैंगनी रंग मिलाने से कौन-सा माध्यमिक रंग प्राप्त होता है?
(a) हरा
(b) लाल संतरिया
(c) लाल बैंगनी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c) लाल बैंगनी
4. भारतीय चित्रकार सतीश गुजराल का जन्म किस देश में हुआ था?
(a) इटली
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
उत्तर – (b) भारत
5. पेन होल्डर बनाते समय उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री क्या है?
(a) कैंची
(b) A4 पेपर
(c) गोंद
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
6. नीला हरा और लाल बैंगनी दोनों प्राथमिक रंग है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – असत्य
7. राजस्थान में रंगोली को चौक पुरना कहा जाता है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – असत्य
8. सात भुजाओ वाली आकृति को सप्तभुज कहते है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य
9. तान (टोन) की परिभाषा लिखो है?
उत्तर – रंगों में सफेद रंग मिलाकर हल्का तथा काला अथवा विरोधी रंग मिलाकर गहरा रंग प्राप्त किया जाता है। काले या सफेद रंग की मात्रा पर रंग का हल्का या गहरा होना निर्भर करता है।
10. इन्द्रधनुष के सभी रंगों के नाम क्रमानुसार लिखे।
उत्तर – इन्द्रधनुष के रंगों के नाम ROYGBIV क्रम में होते हैं :
• लाल (Red)
• नारंगी (Orange)
• पीला (Yellow)
• हरा (Green)
• नीला (Blue)
• जामुनी (Indigo)
• बैंगनी (Violet)
11. एक वर्ग बनाएं रचना सहित, जिसकी एक भुजा a = 3 सें०मी० दी गई हो।
उत्तर –
रचना :
• भुजा a के समान रेखाखण्ड AB लें।
• बिन्दु A और B पर परकार से लम्ब खींचें।
• बिन्दु A और B से रेखाखण्ड AB के समान परकार खोलकर दोनों लम्बों पर क्रमशः C व D चाप लगाएँ।
• बिन्दु C तथा D को मिलाएँ।
• ABCD एक अभीष्ट वर्ग है।