Haryana Board Class 6 Science SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key

Haryana Board (HBSE) Class 6 Science SAT-1 Question Paper 2025 PDF Download. SAT (Students Assessment Test). HBSE Class 6 Science SAT Question Paper 2025. Haryana Board Class 6 Science Students Assessment Test 2025. HBSE Class 6th Science SAT 2024 Answer. Haryana Board Class 6 Students Assessment Test. Haryana Board Class 6 Science SAT Paper 2025 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 6 विज्ञान SAT पेपर 2025.

Haryana Board Class 6 Science SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key

Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-10) carry 2 marks each.
• Question (11) carry 3 marks.
• Question (12) carry 5 marks.

1. सब्जियों को काटने के पश्चात धोने से कौन-से पोषक तत्व पानी में घुलकर बाहर निकल जाते हैं?
(a) खनिज तत्व
(b) विटामिन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c) (a) और (b) दोनों

Which nutrient is lost by washing vegetables after cutting?
(a) Minerals
(b) Vitamins
(c) (a) and (b) both
(d) None of these
Answer – (c) (a) and (b) both

2. भोजन में आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) रक्ताल्पता
(b) घेंघा
(c) स्कर्वी
(d) बेरी-बेरी
उत्तर – (b) घेंघा

Deficiency of iodine in food causes :
(a) Anemia
(b) Goitre
(c) Scurvy
(d) Beri-Beri
Answer – (b) Goitre

3. तेलिय बीजों को एक पतले कागज पर पिसने से कागज :
(a) पारदर्शी हो जाता है
(b) पारभासी हो जाता है
(c) अपारदर्शी हो जाता है
(d) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
उत्तर – (b) पारभासी हो जाता है

Oily seeds crushed in a thin paper sheet. The sheet becomes :
(a) Transparent
(b) Translucent
(c) Opaque
(d) No effect
Answer – (b) Translucent

4. मिश्रण में जल मिलाने पर भारी अवयवों के नीचे तली में बैठ जाने के प्रक्रम को क्या कहते हैं?
(a) अवसादन
(b) निस्तारण
(c) वाष्पीकरण
(d) निस्यन्दन
उत्तर – (a) अवसादन

What is the process of settling down of heavier components in a mixture, when water is added?
(a) Sedimentation
(b) Decantation
(c) Vapourisation
(d) Filtration
Answer – (a) Sedimentation

5. पुष्प के केंद्र में सतत भाग को ………….. कहते हैं।
(a) पुंकेसर
(b) स्त्रीकेसर
(c) वर्तिकाग्र
(d) तन्तु
उत्तर – (b) स्त्रीकेसर

The innermost part of the flower is called …………
(a) Stamen
(b) Pistil
(c) Stigma
(d) Filament
Answer – (b) Pistil

6. पक्षियों में ………….. की कमी से उनके अण्डों का खोल मुलायम हो जाता है।
उत्तर – कैल्सियम

………….. deficiency in birds leads to soft egg shell.
Answer – Calcium

7. भूसे से चावल अलग करने के प्रक्रम को ………….. कहते हैं।
उत्तर – थ्रेसिंग

The method of separating seeds of paddy from its stalks is called ………….
Answer – Threshing

8. प्रोटीन उर्जा देने वाला भोजन कहलाता है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – असत्य

Proteins are energy giving food. (True / False)
Answer – False

9. भोजन में आहारी रेशो का क्या महत्व है?
उत्तर – आहारी रेशा हमारे भोजन की मात्रा बढ़ाता है। यह बिना पचे भोजन को बाहर निकालने में मदद करता है।

What is the importance of roughage in our food?
Answer – Roughages (dietary fiber) increase the volume of our food. It helps to expelling undigested food.

10. निस्पंदन विधि क्या है?
उत्तर – यह विधि मुख्यतः द्रव से ठोस अशुद्धियों को अलग करने की विधि है। इसमें मिश्रण को मोटे सूती कपड़े या फिल्टर पर डाला जाता है जिससे वह द्रव फिल्टर से छनकर नीचे आ जाता है व ठोस कण ऊपर रह जाते हैं। इस प्रकार से ठोस व द्रव अलग किए जाते हैं।

What is Filtration Method?
Answer – This method is mainly a method to separate solid impurities from liquid. In this, the mixture is poured on a thick cotton cloth or filter due to which the liquid gets filtered through the filter and comes down and the solid particles remain on top. In this way solids and liquids are separated.

11. पारदर्शिता के आधार पर पदार्थों को कितने वर्गों मे विभाजित किया जा सकता है? उदाहरण के साथ व्याख्या करें।
उत्तर – पारदर्शिता के आधार पर पदार्थों को ‘तीन’ वर्गों में विभाजित किया जा सकता है :
• पारदर्शी – ऐसे पदार्थों के आर-पार देखा जा सकता है। उदाहरण: काँच
• अपारदर्शी – ऐसे पदार्थों के आर-पार नहीं देखा जा सकता। उदाहरण: लकड़ी
• पारभासी – ऐसे पदार्थों के आर-पार देखने पर धुंधला दिखाई देता है। उदाहरण: तेल लगा कागज

On the basis of transparency, substances can be divided into how many classes? Explain with example.
Answer – On the basis of transparency, substances can be divided into ‘three’ classes :
• Transparent – Such substances can be seen through. e.g. glass
• Opaque – Such substances cannot be seen through. e.g. wood
• Translucent – When seen through such substances, they appear blurry. e.g. oiled paper

12. पौधे के विभिन्न भागों का चित्र सहित वर्णन करें।
उत्तर –

• प्ररोह तंत्र – पौधे के वे सभी भाग शामिल होते हैं जो जमीन के ऊपर होते हैं। जैसे-
पत्तियां : पत्तियां प्रकाश संश्लेषण करती है और पौधे के लिए भोजन बनाती है।
तना : पौधे को सहारा देता है व पोषक तत्वों तथा पानी का परिवहन करता है।
फूल : पौधे का जनन भाग है।
फल : बीज फैलाव व परागण में सहायता करता है।
• मूलतंत्र – जड़ें : पौधे को मिट्टी में स्थिर रखती हैं तथा भूमि से जल व पोषक तत्वों को अवशोषित करती हैं।

Draw and explain the various parts of a plant.
Answer –
• Shoot System – Includes all those parts of the plant which are above the ground.
Leaves : Leaves perform photosynthesis and make food for the plant.
Stem : Provides support to the plant and transports nutrients and water.
Flower : It is the reproductive part of the plant.
Fruit : Helps in seed dispersal and pollination.
• Root System – Roots : Keep the plant stable in the soil and absorb water and nutrients from the soil.

Leave a Comment

error: