Haryana Board (HBSE) Class 6 Science Question Paper 2024 PDF Download. HBSE Class 6 Science Question Paper 2024. Haryana Board Class 6th Science Question Paper 2024. Class 6 Science Paper 2024 Haryana Board. HBSE Class 6th Science Question Paper 2024 with Answer. Haryana Board Class 6th Science Question Paper 2024 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 6 विज्ञान पेपर 2024.
Haryana Board Class 6 Science Question Paper 2024 Answer Key
Part A – MCQ (1 Mark)
1. किस प्रकार का पौधा कमजोर तना, सीधा खड़ा नहीं हो पाता तथा जमीन पर फैला हुआ होता है :
(a) विसर्पी लता
(b) झाड़ी
(c) वृक्ष
(d) आरोही लता
उत्तर – (a) विसर्पी लता
Which type of plant weak stem, cannot stand upright and spread on the ground is :
(a) Creeper
(b) Shrub
(c) Tree
(d) Climber
Answer – (a) Creeper
2. घास, झाड़ियों, पेड़ों को उत्पादक कहा जाता है क्योंकि वे ……………. बनाते हैं।
(a) पानी
(b) खनिज
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) भोजन
उत्तर – (d) भोजन
Grasses, shrubs, trees are called producers because they make …………..
(a) Water
(b) Minerals
(c) Carbon dioxide
(d) Food
Answer – (d) Food
3. दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी आमतौर पर निम्नलिखित में से किस इकाई में व्यक्त की जाती है?
(a) डेकामीटर
(b) मीटर
(c) सेंटीमीटर
(d) किलोमीटर
उत्तर – (d) किलोमीटर
The distance between Delhi and Mumbai is usually expressed in which of the following units?
(a) Decameter
(b) Meter
(c) Centimeter
(d) Kilometer
Answer – (d) Kilometer
4. भोजन में स्टार्च की उपस्थिति का पता किस परीक्षण द्वारा लगाया जाता है?
(a) आयोडीन का घोल
(b) कास्टिक सोडा
(c) कॉपर सल्फेट
(d) फेहलिंग विलयन
उत्तर – (a) आयोडीन का घोल
Which test detects the presence of starch in food?
(a) lodine Solution
(b) Caustic Soda
(c) Copper Sulphate
(d) Fehling’s Solution
Answer – (a) lodine Solution
5. लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद हीमोग्लोबिन बनाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है?
(a) आयोडीन
(b) लाल फास्फोरस
(c) लोहा
(d) सोडियम
उत्तर – (c) लोहा
Which of the following is necessary to make haemoglobin present in the red blood cells?
(a) lodine
(b) Red Phosphorus
(c) Iron
(d) Sodium
Answer – (c) Iron
6. निम्नलिखित में से वायु का कौन-सा अवयव वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित होता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) जल वाष्प
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर – (a) नाइट्रोजन
Which of the following component of air is present in the largest amount in the atmosphere?
(a) Nitrogen
(b) Oxygen
(c) Water vapours
(d) Carbon dioxide
Answer – (a) Nitrogen
7. पृथ्वी का कितना भाग जल से घिरा हुआ है?
(a) 2/3
(b) 1/3
(c) 1/2
(d) 1/4
उत्तर – (a) 2/3
How much part of the earth is covered by water?
(a) 2/3
(b) 1/3
(c) 1/2
(d) 1/4
Answer – (a) 2/3
8. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु कभी भी वृत्ताकार छाया नहीं बना सकती?
(a) एक गेंद
(b) एक सपाट डिस्क
(c) एक जूता बॉक्स
(d) एक आइसक्रीम कोन
उत्तर – (c) एक जूता बॉक्स
Which of the following object can never form a circular shadow?
(a) a ball
(b) a flat disc
(c) a shoe box
(d) an ice cream cone
Answer – (c) a shoe box
9. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक निम्नलिखित में से किस दिशा में टिका होता है?
(a) पूर्व – पश्चिम
(b) उत्तर – दक्षिण
(c) ऊपर – नीचे
(d) किसी भी दिशा में
उत्तर – (b) उत्तर – दक्षिण
A freely suspended bar magnet rests in which of the following direction?
(a) East – West
(b) North – South
(c) Upside – Down
(d) In Any Direction
Answer – (b) North – South
10. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प समय अंतराल को व्यक्त नहीं करता है?
(a) एक दिन
(b) एक पल
(c) एक स्कूल अवधि
(d) स्कूल में पहली घंटी का समय
उत्तर – (d) स्कूल में पहली घंटी का समय
Which of the following option do not express a time interval?
(a) a day
(b) a second
(c) a school period
(d) time of the first bell in the school
Answer – (d) time of the first bell in the school
11. वायु के निम्नलिखित घटकों में से कौन-से घटक जीवित प्राणियों के लिए हानिकारक है?
(a) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन और जल वाष्प
(c) धूल और धुंआ
(d) नाइट्रोजन और जल वाष्प
उत्तर – (c) धूल और धुंआ
Which of the following components of air are harmful to living beings?
(a) Nitrogen and Oxygen
(b) Oxygen and Water vapours
(c) Dust and smoke
(d) Nitrogen and Water vapours
Answer – (c) Dust and smoke
12. बिजली के झटके को रोकने के लिए धातु से बनी बिजली की तारों को निम्नलिखित में से किस पदार्थ से ढक दिया जाता है?
(a) कागज
(b) कपास
(c) एल्युमीनियम
(d) प्लास्टिक
उत्तर – (d) प्लास्टिक
To prevent electric shocks the metallic electrical wires are covered with which of the following substance?
(a) Paper
(b) Cotton
(c) Aluminium
(d) Plastic
Answer – (d) Plastic
13. घास के मैदान के जानवर …………. हैं।
(a) याक और हिम तेंदुआ
(b) बकरी और भेड़िये
(c) शेर और बकरियां
(d) डॉल्फिन और व्हेल
उत्तर – (c) शेर और बकरियां
Animals of grassland are …………..
(a) Yaks and Snow Leopard
(b) Goat and Wolves
(c) Lions and Deers
(d) Dolphins and Whales
Answer – (c) Lions and Deers
14. शिव अपने दोस्त को पादप रेशों से बना एक उपहार भेंट करना चाहता है। वह निम्नलिखित में से किसे चुनेगा?
(a) नायलॉन स्कार्फ
(b) ऊनी शॉल
(c) सिल्क साड़ी
(d) जूट बैग
उत्तर – (d) जूट बैग
Shiv wants to present his friend a gift made of plant fibres. Which out of the following will he select?
(a) Nylon Scarf
(b) Woollen Shawl
(c) Silk Saree
(d) Jute Bag
Answer – (d) Jute Bag
15. रोहन ने रेफ्रीजिरेटर में से पानी की बोतल बाहर निकल कर मेज पर रख दी। कुछ देर बाद बोतल की बाहरी सतह पर जल की बूंदें दिखाई देने का क्या कारण है?
(a) वाष्पोत्सर्जन
(b) वाष्पीकरण
(c) संघनन
(d) गलन
उत्तर – (c) संघनन
Rohan took out the water bottle from the refrigerator and put it on the table. What is the reason behind the appearance of drops of water on the outer surface of the bottle after some time?
(a) Transpiration
(b) Vaporization
(c) Condensation
(d) Melting
Answer – (c) Condensation
Part B – Objective Question (1 Mark)
16. पौधे का कौन-सा भाग पौधे को मिट्टी में मजबूती से बाँधता है?
उत्तर – जड़
Which part of the plant anchors the plant firmly in the soil?
Answer – Roots
17. भोजन का वह घटक जो हमें बीमारियों से बचाता है।
उत्तर – विटामिन और मिनरल
The component of food which protects us from diseases.
Answer – Vitamins and Minerals
18. एक विटामिन का नाम बताएं जो दूध में नहीं पाया जाता।
उत्तर – विटामिन सी
Name a vitamin which is not found in milk.
Answer – Vitamin C
19. जब आप अपनी नोटबुक में लिखते हैं तो आपके शरीर का कौन-सा अंग गति करता है?
उत्तर – हाथ
When you are writing in your notebook which part of the body moves?
Answer – Hand
20. पक्षियों के शरीर में कौन-सी हड्डी पंखों के रूप में रूपान्तरित होती है?
उत्तर – अग्रपाद
Which bones in the body of birds are modified as wings?
Answer – Forelimbs
21. शुद्ध जल का क्वथनांक अशुद्ध जल के क्वथनांक से …….……. होता है।
उत्तर – कम
Boiling Point of pure water is …………… than that of the impure water.
Answer – Less
22. बताएँ कि नीचे दिया गया कथन सत्य या असत्य है: चावल का पकना एक भौतिक परिवर्तन है।
उत्तर – असत्य
State whether the statement given below is true or false: Cooking of Rice is a physical change.
Answer – False
23. लोहे का बुरादा छड़ चुंबक के समीप लाने पर उसके किस भाग पर ज्यादा चिपकता है?
उत्तर – ध्रुवों पर
When iron filings are brought near to the bar magnet, on which part of it does it stick more?
Answer – Poles
24. बताएँ कि नीचे दिया गया कथन सत्य या असत्य है: पत्थर पारदर्शी है, जबकि काँच अपारदर्शी है।
उत्तर – असत्य
State whether the statement given below is true or false: Stone is transparent, while glass is opaque.
Answer – False
25. बर्फ का पानी में और पानी का बर्फ में परिवर्तन, उत्क्रमित परिवर्तन का एक उदाहरण है। ऐसे दो और उदाहरण दीजिए, जहाँ आप कह सकते हैं कि परिवर्तनों को उत्क्रमित किया जा सकता है।
उत्तर – नमक को पानी में घोलना, चॉकलेट का पिघलना
Conversion of ice into water and water into ice, is an example of reversible change. Give two more examples where you can say that the changes can be reversed.
Answer – Dissolving salt in water, Melting of chocolate
Part C – Very Short Question (2 Marks)
26. जीवों के विभिन्न प्रकार के आवासों के नाम लिखिए।
उत्तर – घास के मैदान, जंगल, पहाड़, रेगिस्तान, जलीय
Name various types of habitat of living organisms.
Answer – Grasslands, Forests, Mountains, Deserts, Aquatic
27. पानी का क्वथनांक और हिमांक क्या है?
उत्तर – क्वथनांक 100°C और हिमांक 0°C
What is the boiling point and freezing point of water?
Answer – Boiling point is 100°C and freezing point is 0°C.
28. पृथ्वी पर जल के विभिन्न स्रोतों के नाम लिखिए।
उत्तर – नदियाँ, झीलें, भूजल, वर्षा, महासागर
Name the various sources of water on earth.
Answer – Rivers, Lakes, Ground water, Rain, Oceans
29. उत्क्रमणीय तथा अनुत्क्रमणीय परिवर्तनों में कोई दो अन्तर लिखिए।
उत्तर –
उत्क्रमणीय परिवर्तन | अनुत्क्रमणीय परिवर्तन |
1. कोई पदार्थ अपनी मूल अवस्था में वापस आ सकता है। | 1. कोई पदार्थ अपनी मूल अवस्था में वापस नहीं आ सकता। |
2. पदार्थ के रासायनिक गुण नहीं बदलते। | 2. पदार्थ के रासायनिक गुण बदल जाते हैं। |
3. यह एक अस्थायी परिवर्तन है। | 3. यह एक स्थायी परिवर्तन है। |
Write down any two differences between reversible and irreversible changes.
Answer –
Reversible Change | Irreversible Change |
1. A substance can return to its original state. | 1. A substance cannot return to its original state. |
2. The chemical properties of the substance do not change. | 2. The chemical properties of the substance change. |
3. It is a temporary change. | 3. It is a permanent change. |
30. हमें मुंह से सांस क्यों नहीं लेनी चाहिए?
उत्तर – नाक के अंदर छोटे-छोटे बाल व बलगम मौजूद होता है जो धूल के कणों को श्वसन तंत्र में जाने से रोकता है। लेकिन जब हम मुंह से सांस लेते हैं तो धूल के कणों को फिल्टर करने के लिए कोई फिल्टरेशन सिस्टम नहीं होता है इसलिए मुंह से सांस लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
Why should we not breathe through the mouth?
Answer – The nose has tiny hairs and mucus are present inside the nose to prevent dust particles from getting into the respiratory system. But when we breathe through mouth, there is no filtration system to filter out dust particles. So it is not recommended to breathe through the mouth.
31. आपके घर में उपयोग होने वाली किन्ही चार वस्तुओं के नाम लिखिए जिनका पुनः चक्रण किया जा सकता है?
उत्तर – प्लास्टिक की बोतलें, कागज और कार्डबोर्ड, कांच के कंटेनर, धातु के डिब्बे
Name any four items used in your home that can be recycled?
Answer – Plastic Bottles, Paper and Cardboard, Glass Containers, Metal Cans
32. सर्प के शरीर के वलय उसकी गति में किस प्रकार सहायता करते हैं?
उत्तर – सांप का शरीर कई लूपों में मुड़ता है। सांप का प्रत्येक फंदा जमीन पर दबाव डालकर उसे आगे की ओर धकेलता है जिससे सांपों को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलती है। सांप सीधी रेखा में नहीं चलता, वह जिग-जैग तरीके से या एस आकार के लूप में चलता है।
How do the rings on the body of a snake help in its movement?
Answer – The snake’s body curves into many loops. Each loop of the snake gives it a forward push by pressing against the ground which helps the snakes to move faster. Snake not move in a straight line, it moves in a zig-zag manner or an S-shaped loop.
33. आपके गांव में कचरे को एकत्र करने के लिए दो पृथक कूड़ेदान क्यों प्रदान किए जाते हैं?
उत्तर – बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को दो अलग-अलग कूड़ेदानों में एकत्र किया जाता है क्योंकि इससे इन कचरे के प्रभावी उपचार और निपटान में मदद मिलती है। बायोडिग्रेडेबल कचरे को हरे कूड़ेदान में इकट्ठा करके प्राकृतिक तरीके से आसानी से निपटाया जा सकता है, जबकि गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को नीले कूड़ेदान में इकट्ठा करके सुरक्षित निपटान या रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जा सकता है।
Why are two separate dustbins provided for the collection of waste in your village?
Answer – Biodegradable and non-biodegradable wastes collect in two separate dustbins as this helps in effective treatment and disposal of these wastes. Biodegradable wastes can be easily disposed of by natural way of compositing collect in green dustbin while non-biodegradable wastes can be sent for safe disposal or recycling collect in blue dustbin.
Part D – Short Question (3 Marks)
34. बताएँ कि नीचे दिए गए कथन सही हैं या गलतः
(i) जड़ी-बूटियाँ आमतौर पर छोटी होती हैं और कभी-कभी उनकी शाखाएँ नहीं होती हैं।
उत्तर – गलत
(ii) झाड़ियों में तने के आधार से शाखाएँ निकलती हैं।
उत्तर – सही
(iii) वृक्षों में तने के ऊपरी भाग से शाखाएँ निकलती हैं।
उत्तर – सही
(iv) तना मिट्टी से पानी और खनिजों को अवशोषित करता है।
उत्तर – गलत
(v) जड़ें पौधे को मिट्टी में मज़बूती से रखती हैं।
उत्तर – सही
State whether the statements given below are true or false:
(i) Herbs are usually short and sometimes do not have branches.
Answer – False
(ii) In shrubs, branches arise from the base of the stem.
Answer – True
(iii) In trees, branches arise from the upper part of the stem.
Answer – True
(iv) Stem absorbs water and minerals from the soil.
Answer – False
(v) Roots hold the plant firmly in the soil
Answer – True
35. आटे और चीनी के मिश्रण से क्या चीनी को पृथक करना संभव है? यदि हां तो आप इसके लिए किस विधि का प्रयोग करेंगे?
उत्तर – हां, गेहूँ के आटे से चीनी को छानकर अलग किया जा सकता है। कणों के आकार में अंतर के कारण चीनी छलनी पर टिकी रहेगी और गेहूं के आटे के बारीक कण उसमें से निकल जायेंगे।
Is it possible to separate sugar from a mixture of flour and sugar? If yes, what method would you use for this?
Answer – Yes, sugar can be separated from wheat flour by Sieving. Due to the difference in the size of particles, sugar will stay on a sieve and fine particles of wheat flour will pass through it.
36. निम्नलिखित तंतुओं को प्राकृतिक तथा संश्लेषित में वर्गीकृत कीजिए :
नायलॉन, रेशम, एक्रिलिक, ऊन, फ्लैक्स, पॉलिएस्टर, रेयान, पटसन
उत्तर – प्राकृतिक : रेशम, ऊन, फ्लैक्स, पटसन
संश्लेषित : नायलॉन, एक्रिलिक, पॉलिएस्टर, रेयान
Classify the following fibres into natural and synthetic:
Nylon, Silk, Acrylic, Wool, Flax, Polyester, Rayon, Jute
Answer – Natural : Silk, Wool, Flax, Jute
Synthetic : Nylon, Acrylic, Polyester, Rayon
37. हमें भोजन की बर्बादी से क्यों बचना चाहिए?
उत्तर – भोजन हमारे शरीर के लिए ईंधन का एक स्रोत है जिसका उपयोग शारीरिक और मानसिक गतिविधियों को करने के लिए किया जाता है। खाद्य आपूर्ति श्रृंखला में भोजन की हानि और बर्बादी के कारण कृषि पर अधिक मात्रा में भोजन पैदा करने का भार पड़ता है और साथ ही पोषण की कमी भी होती है। इसलिए हमें भोजन की बर्बादी से बचना चाहिए।
Why should we avoid wastage of food?
Answer – Food is a source of fuel to our body which is used to perform physical and mental activities. The loss and wastage of food in the food supply chain causes a load on agriculture to produce more amount of food and lack of nutrition as well. Therefore we should avoid wastage of food.
38. किन्हीं तीन विटामिन, उनके स्रोत और उनकी कमी के कारण होने वाले रोगों के नाम बताइए?
उत्तर – विटामिन ए : रात को कम दिखना
विटामिन बी : बेरी-बेरी
विटामिन सी : स्कर्वी
Name any three vitamins, their sources and diseases caused by their deficiency?
Answer – Vitamin A : Night Blindness
Vitamin B : Beri-Beri
Vitamin C : Scurvy
39. पटसन के पौधों को पुष्पन अवस्था में ही क्यों काटा जाता है, पूर्ण परिपक्वता पर क्यों नहीं काटा जाता है?
उत्तर – जूट के पौधों को फूल आने के समय काटा जाता है क्योंकि इस अवस्था में पौधे में अधिक रेशे होते हैं और हमें अच्छी गुणवत्ता का रेशा प्राप्त होता है।
Why are jute plants cut at flowering stage and not on complete maturation?
Answer – Jute plants are cut at the time of the flowering stage because at this stage the plant contains more fibres and we obtain a good quality of fibre.
40. नीचे कुछ वस्तुओं तथा पदार्थों के नाम दिए गए हैं: चीनी, शहद, पेंसिल, रबर, नमक, रेत
इनको इस प्रकार समूहित कीजिए :
(क) खाद्य और अखाद्य
उत्तर – खाद्य : चीनी, शहद, नमक
अखाद्य : पेंसिल, रबर, रेत
(ख) विलय और अविलय
उत्तर – विलय : चीनी, शहद, नमक
अविलय : पेंसिल, रबर, रेत
(ग) कठोर और कोमल
उत्तर – कठोर : चीनी, पेंसिल, नमक, रेत
कोमल : शहद, रबर
Given below are the names of some objects and materials: Sugar, Honey, Pencil, Eraser, Salt, Sand
Group them as follows :
(a) Eatable and Non-Eatable
Answer – Eatable : Sugar, Honey, Salt
Non-Eatable : Pencil, Eraser, Sand
(b) Soluble and Non-Soluble
Answer – Soluble : Sugar, Honey, Salt
Non-Soluble : Pencil, Eraser, Sand
(c) Hard and Soft
Answer – Hard : Sugar, Pencil, Salt, Sand
Soft : Honey, Eraser
41. यदि तीन चुम्बकों X, Y और Z को चित्र में दर्शाए अनुसार लटका दिया जाए तो क्या होगा।
उत्तर – (X,Y आकर्षित होंगे) तथा (Y,Z प्रतिकर्षित होंगे)
What will happen if three magnets X,Y and Z are suspended as shown in the figure?
Answer – (X,Y attract each other) and (Y,Z repel each other)
Part E – Long Question (5 Marks)
42. अक्षय अपनी साइकिल पर सीधी सड़क पर जा रहा था। उसने साइकिल के विभिन्न भागों की गति को :
(i) सरल रेखीय गति
(ii) वर्तुल गति और
(iii) सरल रेखीय और वर्तुल गति दोनों के रूप में वर्गीकृत किया।
क्या आप प्रत्येक प्रकार की गति के लिए साइकिल के किसी एक भाग की सूची बना सकते हैं? अपने उत्तर का कारण सहित समर्थन कीजिए।
उत्तर – (i) हैंडलबार और सीट
(ii) पैडल
(iii) पहिया
Akshay was riding in his bicycle along a straight road. He classified the motion of various parts of the bicycle as:
(i) rectilinear motion,
(ii) circular motion and
(iii) both rectilinear as well as circular motion.
Can you list any one part of the bicycle for each type of motion? Support your answer with reason.
Answer – (i) handlebar and seat
(ii) pedal
(iii) wheel
43. चित्र A और B में एक सेल से जुड़े बल्ब को दो अलग-अलग तरीकों से दिखाया गया है :
(i) दोनों स्थितियों में बल्ब के माध्यम से धारा की दिशा क्या होगी? (Q से P या P से Q)
(ii) क्या दोनों स्थितियों में बल्ब दीप्तमान होगा?
(iii) क्या दीप्त हुए बल्ब की चमक इससे गुजरने वाली विद्युत धारा की दिशा पर निर्भर करती है?
उत्तर – (i) केस A में धारा की दिशा Q से P की ओर होगी और केस B में धारा की दिशा P से Q की ओर होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि धारा की दिशा हमेशा सेल या बैटरी के धनात्मक टर्मिनल से ऋणात्मक टर्मिनल की ओर होती है। यह सर्किट में धारा के प्रवाह की पारंपरिक दिशा है।
(ii) हाँ, दोनों ही मामलों में बल्ब चमकेगा क्योंकि बल्ब को चमकने के लिए, हमें बस सर्किट को पूरा करने की आवश्यकता है।
(iii) नहीं, बल्ब की चमक उसमें से गुजरने वाली धारा की दिशा पर निर्भर नहीं करती है।
Figures A and B show a bulb connected to a cell in two different ways :
(i) What will be the direction of the current through the bulb in both the cases? (Q to P or P to Q)
(ii) Will the bulb glow in both the cases?
(iii) Does the brightness of the glowing bulb depend on the direction of current through it?
Answer – (i) The direction of current will be from Q to P in case A and the direction of current will be from P to Q in case B. This is because the direction of current is always from the positive terminal to the negative terminal of the cell or battery.
(ii) Yes, the bulb will glow in both the cases because for the bulb to glow, we just need to complete the circuit.
(iii) No, the brightness of the bulb does not depend upon the direction of the current passing through it.
44.