Haryana Board Class 6 Drawing SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key

Haryana Board (HBSE) Class 6 Drawing SAT-1 Question Paper 2025 PDF Download. SAT (Students Assessment Test). HBSE Class 6 Drawing SAT Question Paper 2025. Haryana Board Class 6 Drawing Students Assessment Test 2025. HBSE Class 6th Drawing SAT 2025 Answer. Haryana Board Class 6 Students Assessment Test. Haryana Board Class 6 Drawing SAT Paper 2025 Solution. हरियाणा बोर्ड कक्षा 6 ड्राइंग SAT पेपर 2025.

Haryana Board Class 6 Drawing SAT-1 Question Paper 2025 Answer Key

Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-8) carry 1 mark each.
• Questions (9-10) carry 2 marks each.
• Question (11) carry 8 marks.

1. किस ग्रेड की पेंसिल से मोटी व गहरी रेखाएं लगाई जाती है?
(a) A ग्रेड
(b) B ग्रेड
(c) C ग्रेड
(d) D ग्रेड
उत्तर – (b) B ग्रेड

2. आपकी कक्षा में ग्रेडेशन की कितनी विधियाँ सिखाई गई है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर – (c) 4

3. सूर्य के प्रकाश में कितने रंग होते हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 7
(d) अनेक
उत्तर – (c) 7

4. जन्म दिन की टोपी बनाते समय उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री इनमे से कौन-सी है?
(a) सजावटी शीशे
(b) रंग बिरंगे चार्ट
(c) केची और गोंद
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी

5. पीला + नीला रंग मिलाने से कौन-सा द्वितीयक रंग बनता है?
(a) हरा
(b) नारंगी
(c) बैंगनी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (a) हरा

6. ग्रेडेशन द्वारा वस्तु में गहराई व उभार उसे 3D रूप देता है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य

7. रेखा की केवल लंबाई होती है, चौड़ाई और मोटाई नहीं होती। (सत्य / असत्य)
उत्तर – सत्य

8. 90 डिग्री से छोटे कोण को अधिक कोण कहते है। (सत्य / असत्य)
उत्तर – असत्य

9. रविंदर नाथ टैगोर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर – रविंदर नाथ टैगोर भारत के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक थे। इनका जन्म 7 मई 1861 ई० में कलकता वर्तमान में कोलकाता (प० बंगाल) में हुआ था।

10. कोण की परिभाषा लिखो।
उत्तर – कोण एक ऐसी आकृति है जो एक ही प्रारंभिक बिंदु वाली दो किरणों से बनती है। इसे ∠ चिह्न द्वारा दर्शाया जाता है। कोण आमतौर पर डिग्री में मापा जाता है। कोण के कई प्रकार है – न्यूनकोण, समकोण, अधिककोण, सरल कोण, वृहतकोण, पूर्णकोण।

11. एक त्रिभुज ABC बनाएं रचना सहित, जिसकी तीनों भुजाओं का माप AB = 4 से०मी०, BC = 5 से०मी० और AC = 6 से०मी० हो।
उत्तर –

रचना :
• सर्वप्रथम रेखाखण्ड BC = 5 से०मी० खींचें।
• परकार को 4 से०मी० खोले तथा बिन्दु B पर रखकर चाप लगाएँ।
• अब परकार को 6 से०मी० खोलकर बिन्दु C पर रखकर चाप लगाएँ जो पहली चाप को बिन्दु A पर काटें।
• बिन्दु A को बिन्दु B और C से मिलाएँ।
• ABC अभीष्ट विषमबाहु त्रिभुज हैं।

Leave a Comment

error: