Class 10 Physical Education Half Yearly Question Paper 2023 Answer Key (NCERT Based)
Instructions :
• All questions are compulsory.
• Questions (1-15) carry 1 mark each.
• Questions (16-18) carry 2 marks each.
• Questions (19-21) carry 3 marks each.
• Questions (22-23) carry 5 marks each.
1. राष्ट्रगान जन-गण-मन के रचियता कौन हैं?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(c) सुमित्रानन्दन पंत
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर – (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
2. भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन कितनी बार हुआ है?
(a) दो बार
(b) चार बार
(c) एक बार
(d) एक बार भी नहीं
उत्तर – (d) एक बार भी नहीं
3. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ है?
(a) अमेरिका में
(b) फ्रांस में
(c) स्विट्ज़रलैंड में
(d) इंग्लैंड में
उत्तर – (c) स्विट्ज़रलैंड में
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जेनेवा
(d) लंदन
उत्तर – (c) जेनेवा
5. विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 7 अप्रैल
(b) 5 जून
(c) 21 जून
(d) 1 दिसम्बर
उत्तर – (b) 5 जून
6. दूध में कितने प्रतिशत पानी होता है?
(a) 87%
(b) 95%
(c) 71%
(d) 78%
उत्तर – (a) 87%
7. मछली में सर्वाधिक कौनसा पोषक तत्व पाया जाता है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) पानी
उत्तर – (b) प्रोटीन
8. राष्ट्रीय गीत के रचियता कौन हैं?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(c) सुमित्रानन्दन पंत
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर – (b) बंकिमचन्द्र चटर्जी
9. किस रोमन सम्राट ने प्राचीन ओलंपिक खेलों पर रोक लगाई थी?
(a) थियोडोसिस ने
(b) पैल्पोस ने
(c) सिकंदर ने
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (a) थियोडोसिस ने
10. सूर्य की किरणों से हमें कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
(a) विटामिन डी
(b) विटामिन ए
(c) विटामिन के
(d) विटामिन सी
उत्तर – (a) विटामिन डी
11. प्रकृति के फेफड़े किन्हे कहा जाता है?
उत्तर – पेड़-पौधे
12. ओलंपिक खेलों में महिला खिलाड़ियों ने कब भाग लिया?
उत्तर – 1900 में
13. साक्षी मालिक कौनसे खेल से संबन्धित है?
उत्तर – कुश्ती
14. तंबाकू में कौनसा जहरीला पदार्थ होता है?
उत्तर – निकोटिन
15. “सत्यमेव जयते” का क्या अर्थ है?
उत्तर – सत्य की हमेशा जीत होती है।
16. गणतन्त्र दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
उत्तर – गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ था। तभी से हर वर्ष 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के रूप मे मनाते हैं।
17. वनों से हमें क्या-क्या लाभ होते है?
उत्तर – वनों से हमें निम्नलिखित लाभ हैं :
• वनों से हमे लकड़ी व अनेक औषधियाँ प्राप्त होती हैं।
• वन वर्षा लाने में सहायक हैं।
• वन वायुमंडल में गैसों का संतुलन बनाए रखते हैं।
18. प्रदूषक किसे कहते है?
उत्तर – जब पर्यावरणीय तत्वों जैसे पानी, हवा, भूमि में कुछ अवांछनीय जहरीले पदार्थ मिल जाते हैं तो इन पदार्थों से पर्यावरणीय तत्व प्रदूषित हो जाते है।
19. वायु के प्रकृतिक शोधन से आप क्या समझते हो?
उत्तर – वायु के प्राकृतिक शोधन से अभिप्राय: वायु को प्रकृति द्वारा शुद्ध करने से है। उदाहरण के लिए वर्षा वायु शोधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वर्षा से वायु में उपस्थित हानिकारक धूल-कण, गैसे आदि बहकर चले जाते हैं। पौधे भी प्राकृतिक शोधन करते हैं। सूर्य का प्रकाश भी वायु के प्राकृतिक शोधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
20.